बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया । इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – I (Part – I) बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – I (Child Development and Pedagogy) Question Paper with Answer Key.
Exam :− HTET PRT (Primary Teacher) (Level – 1)
Part :− I (Child Development and Pedagogy)
Organized by :− BSEH
Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)
HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)
Part – I (Child Development and Pedagogy)
1. निम्नलिखित में से क्या प्राथमिक पुनर्बलक के रूप में प्रयोग हो सकता है ?
(1) प्रशंसा
(2) एक बिस्किट
(3) बहुत अच्छा कहना
(4) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
2. स्कैफोल्डिंग की संकल्पना दी गयी है :
(1) थार्नडाइक द्वारा
(2) पावलोव द्वारा
(3) वाइगोत्स्की द्वारा
(4) स्किनर द्वारा
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नांकित में से किसका अध्ययन मनोविज्ञान एवं शिक्षण शास्त्र के प्रतिच्छेद बिन्दु पर स्थित है ?
(1) सकारात्मक मनोविज्ञान
(2) औद्योगिक मनोविज्ञान
(3) संगठनात्मक मनोविज्ञान
(4) शिक्षा मनोविज्ञान
4. ऑटिज्म की सर्वप्रथम व्याख्या की थी।
(1) कैनर ने
(2) डाउन ने
(3) स्किनर ने
(4) सिगमंड फ्रायड ने
Click To Show Answer/Hide
5. डिस्माफिया एक प्रकार है:
(1) चलन अक्षमता का
(2) दृष्टि दोष का
(3) मानसिक मंदता का
(4) अधिगम अक्षमता का
Click To Show Answer/Hide
6. पुनर्बलन की कौन-सी अनुसूची सबसे ज्यादा प्रभावी है ?
(1) चर अनुपात
(2) सतत पुनर्बलन
(3) स्थिर अन्तराल
(4) स्थिर अनुपात
Click To Show Answer/Hide
7. किसने शिशुओं के मस्तिष्क को ‘खाली स्लेट’ माना था ?
(1) जॉन लॉक
(2) डार्विन
(3) स्पिनोज़ा
(4) वाट्सन
Click To Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व मापन की मनोविश्लेषणात्मक विधि नहीं है ?
(1) मुक्त साहचर्य
(2) साक्षात्कार
(3) शब्द साहचर्य
(4) स्वप्न विश्लेषण
Click To Show Answer/Hide
9. सुल्तान पर किया गया कोहलर का अनुसंधान अधिगम के किस सैद्धांतिक दृष्टिकोण की पुष्टि करता है ?
(1) अंतर्दृष्टि अधिगम
(2) गुप्त अधिगम
(3) स्थान अधिगम
(4) मॉडलिंग
Click To Show Answer/Hide
10. अल्बर्ट बंडुरा जाने जाते हैं :
(1) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त के लिए
(2) मनोलैंगिक विकास सिद्धान्त के लिए
(3) संवेगात्मक विकास सिद्धान्त के लिए
(4) नैतिक विकास सिद्धान्त के लिए
Click To Show Answer/Hide
11. निम्नांकित में से कौन-सी फ्रायड मनो-लैंगिक विकास की अवस्था नहीं है
(1) मुखावस्था
(2) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था
(3) गुप्तावस्था
(4) गुदावस्था
Click To Show Answer/Hide
12. एक बच्चा कहता है कि ‘माँ आज उदास है वह निम्नलिखित में से पूर्व संक्रियात्मक चिंतन की किस सीमा की ओर संकेत कर रहा है ?
(1) आत्मकेन्द्रण
(2) एनिमिज्म
(3) आदर्शवाद
(4) प्रकृतिवाद
13. ब्रोफेनब्रेनेर के जैव पारिस्थितिकीय मॉडल के अनुसार बच्चे के माता पिता, उसके भाई बहन आदि उदाहरण हैं :
(1) सूक्ष्म तंत्र के
(2) बाह्य तंत्र के
(3) बृहत् तंत्र के
(4) समय तंत्र के
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नांकित में से कौन-सी स्वलीनता युक्त बालक के शिक्षण की एक विधि है ?
(1) PECS
(2) ब्रेल
(3) टेलर फ्रेम
(4) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
15. ‘एक बालिका के उसके पिता के प्रति आकर्षण’ को फ्रायड ने कहा है :
(1) इलेक्ट्रा ग्रंथि
(2) ओडिपस ग्रंथि
(3) नैतिक द्वंद्व
(4) मौखिक ग्रंथि
Click To Show Answer/Hide