HTET PGT Answer Key 2021

HTET PGT (Level 3) Exam 02 Jan 2021 Part III (GS) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 02 जनवरी 2021 को HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 3) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET PGT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – III (Part – III) सामान्य अध्ययन (General Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 3) Exam 2020 on 02 January 2021. Here the HTET PGT Exam 2020, Part – III (General Studies) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET PGT (Level – 3)
Part :− III (General Studies)
Organized
by :BSEH

Number of Question : 30
SET :–  B

Exam Date :– 02nd January 2021

Read Also

HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – I (CDP) (Answer Key) Click Here
HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – II (Hindi & English) (Answer Key) Click Here
HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – III (General Studies) (Answer Key) Click Here
HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – IV (Political Science) (Answer Key) Click Here

HTET PGT (Level – 3) Exam 2020 (Answer Key)

Part – III (General Studies)

[मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान / QUANTITATIVE APTITUDE, REASONING ABILITY AND G.K. & AWARENESS]

61. श्रीमान् X ने श्रीमती Y के लिए कहा “श्रीमती Y, मेरी माता के पौत्र की पत्नी है।” श्रीमान् X, श्रीमती Y से किस प्रकार संबंधित हैं ?
(1) पिता
(2) दादा
(3) पति
(4) ससुर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

62. एक परीक्षा में, 27% विद्यार्थी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए और 38% विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुए, यदि 19% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण का प्रतिशत है :
(1) 46%

(2) 54%
(3) 62%
(4) 81%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. निम्न संख्या श्रेणी के अगले पद हैं :
20, 20, 19, 16, 17, 13, 14, 11, ?
(1) 10, 10
(2) 10, 11
(3) 13, 14
(4) 10, 9

Show Answer/Hide

Answer – (1)

64. यदि श्याम 1 से 100 तक के सभी पूर्णांक लिखता है, तो यह कितनी बार 3 लिखता है ?
(1) 19
(2) 11
(3) 20
(4) 21

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. एक व्यक्ति धारा के विपरीत दिशा में 13 किमी और धारा की दिशा में 28 किमी नाव चलाते हुए हर बार 5 घंटे का समय लेता हैं। पानी की गति क्या है ?
(1) 1 ½ किमी/घण्टा
(2) 2 किमी/घण्टा
(3) 2 ½ किमी/घण्टा
(4) 3 किमी/घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

66. दो बेलनों की त्रिज्याएँ 2 : 3 के अनुपात में तथा उनकी ऊँचाईयाँ 5 : 3 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों के मध्य अनुपात है :
(1) 27 : 20
(2) 20 : 27
(3) 4 : 9
(4) 9 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (2)

67. एक व्यक्ति सिर नीचे और पैर ऊपर करके योग अभ्यास कर रहा है। उसका चेहरा पश्चिम दिशा की ओर है। उसका बायाँ हाथ किस दिशा में है ?
(1) उत्तर
(2) दक्षिण
(3) पश्चिम
(4) पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. 10% वार्षिक ब्याज दर पर अर्द्धवार्षिकी चक्रवृद्धि करने पर 800 रुपये की एक राशि 926.10 रुपये कितने वर्ष में बन जायेगी ?
(1) 3 वर्ष
(2) 1 ½ वर्ष
(3) 4 ½ वर्ष
(4) 2 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. पाँच वर्ष पश्चात्, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की तिगुनी होगी। पाँच वर्ष पूर्व, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की 7 गुनी थी। पिता की वर्तमान आयु है :
(1) 40 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 50 वर्ष
(4) 45 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

70. निम्न श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए :
1CV, 5FU, 9IT, 15LS, 17OR
(1) 5FU
(2) 9IT
(3) 15LS
(4) 17OR

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. यदि 6 पेनों का विक्रय मूल्य, 8 पेनों के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ/हानि प्रतिशत में है :
(1) 25% लाभ
(2) 25% हानि
(3) 33 ⅓ % हानि
(4) 33 ⅓ % लाभ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. वर्गों का क्रम बदले बिना तथा प्रत्येक वर्ग को एक बार प्रयोग करते हुये ‘HEARTLESS’ कितने स्वतन्त्र सार्थक शब्दों में विभाजित किया जा सकता है ?
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. प्रथम वर्ष में एक गाँव की जनसंख्या में 5% की वृद्धि हो जाती है। अगले वर्ष में इसमें 5% की कमी हो जाती है। यदि दूसरे वर्ष के अन्त में जनसंख्या 79,800 थी, तो प्रथम वर्ष के आरम्भ में जनसंख्या कितनी थी ?
(1) 79,800
(2) 80,200
(3) 80,000
(4) 79,600

Show Answer/Hide

Answer – (3)

74. कमल 10 मीटर उत्तर की ओर चलता है। वहाँ से, वह दक्षिण की ओर 6 मीटर चलता है। फिर वह पूर्व की ओर 3 मीटर चलता है। वह अपने शरुआती बिंदु के सन्दर्भ में किस दिशा में है ?
(1) पश्चिम
(2) दक्षिण-पश्चिम
(3) उत्तर-पूर्व
(4) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

75. HTET PGT Answer Key 2021 का वर्गमूल बराबर है
(1)
(2)
(3)
(4)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!