बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 02 जनवरी 2021 को HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 3) की परीक्षा का आयोजन किया गया । इस HTET PGT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – IV (Part – IV) राजनीतिशास्त्र (Political Science) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PGT (Haryana Teacher Eligibility Test Post Graduate Teacher) (Level – 3) Exam 2020 on 02 January 2021. Here the HTET PGT Exam 2020, Part – IV (Political Science) Question Paper with Answer Key.
Exam :− HTET PGT (Level – 3)
Part :− IV (Political Science)
Organized by :− BSEH
Number of Question :− 60
SET :– B
Exam Date :– 02nd January 2021
Read Also
HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – I (CDP) (Answer Key) | Click Here |
HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – II (Hindi & English) (Answer Key) | Click Here |
HTET PGT (Level 3) Exam – 02 Jan 2021 Part – III (General Studies) (Answer Key) | Click Here |
HTET PGT (Level – 3) Exam 2020 (Answer Key)
Part – IV (Political Science)
Note – सभी प्रश्नों के उत्तर जल्द ही उपलब्ध होंगे।
91. राष्ट्रवाद के संदर्भ में यूरोप में ‘एक संस्कृति – एक राज्य’ की मान्यता का प्रयोग किया गया :
(1) मैग्नाकार्टा के समय
(2) औद्योगिक क्रान्ति की शुरुआत में
(3) प्रथम विश्व युद्ध के बाद
(4) एक दार्शनिक विवेचना के रूप में
92. धर्मनिरपेक्षता की संकल्पना की व्याख्या में अन्तर्संबंधित हैं :
(1) न्याय व कर्तव्य
(2) न्याय व समानता
(3) स्वतंत्रता व समानता
(4) न्याय व नैतिकता
Click To Show Answer/Hide
93. संघ और राज्य सरकारों की शक्तियों की व्याख्या है :
(1) सर्वोच्च न्यायालय का मौलिक क्षेत्राधिकार
(2) सर्वोच्च न्यायालय का रिट्र संबंधी अधिकार
(3) सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार
(4) सर्वोच्च न्यायालय का विशेषाधिकार
Click To Show Answer/Hide
94. निम्नांकित में से किसने ‘भय से मुक्ति’ को वास्तविक मुक्ति माना है ?
(1) आँग सान सू की
(2) नेल्सन मंडेला
(3) जॉन लॉक
(4) रूसो
Click To Show Answer/Hide
95. स्वतंत्रता पश्चात् स्थानीय शासन निकाय निर्माण का पहला प्रयास था :
(1) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
(2) अपना गाँव योजना
(3) मेहता रिपोर्ट
(4) मुकामी बोर्ड या स्थानीय बोर्ड
Click To Show Answer/Hide
96. संघवाद की मूल अवधारणा के अनुसार :
I. यह एक संस्थागत प्रणाली है।
II. संविधान लिखित या अलिखित किसी भी प्रकार का हो सकता है।
सही विकल्प पहचानिये :
(1) I सही व II गलत है
(2) I गलत व II सही है
(3) I व II दोनों सही हैं
(4) I व II दोनों गलत हैं
Click To Show Answer/Hide
97. दल-बदल संबंधी मामलों पर अन्तिम निर्णय लेने का अधिकार है :
(1) निर्वाचन आयोग को
(2) संबंधित दल के नेता को
(3) सदन के अध्यक्ष को
(4) संसदीय समिति को
Click To Show Answer/Hide
98. महात्मा गाँधी ने स्वतंत्रता की व्याख्या रूप में की है ?
(1) समानता के रूप में
(2) स्वराज के रूप में
(3) तर्क के रूप में
(4) शासन के समर्थन के रूप में
99. राज्यसभा में स्थानों की दृष्टि से सही समूह पहचानिये :
(1) उत्तर प्रदेश – 35
(2) राजस्थान – 12
(3) बिहार – 14
(4) महाराष्ट्र – 19
Click To Show Answer/Hide
(1) उत्तर प्रदेश – 31
(2) राजस्थान – 10
(3) बिहार – 16
(4) महाराष्ट्र – 19
100. भारत के संविधान के अनुसार संघीय मंत्रिपरिषद् उत्तरदायी है :
(1) राष्ट्रपति के प्रति
(2) प्रधानमंत्री के प्रति
(3) लोकसभा के प्रति
(4) अपने मंत्रालय के प्रति
Click To Show Answer/Hide
101. निम्न वाक्यों को ध्यान से पढ़िये :
I. संविधान के 91वें संशोधन द्वारा मंत्रिपरिषद् का आकार निश्चित किया गया।
II. अब संसद की कुल संख्या के 15% से अधिक मंत्रिपरिषद् के सदस्य नहीं हो सकते।
सही कथन है/हैं :
(1) I सही व II गलत है।
(2) I गलत व II सही है।
(3) I व II दोनों सही हैं।
(4) व II दोनों गलत हैं।
Click To Show Answer/Hide
102. पर्यावरणवाद की जड़ें मानी जाती हैं :
(1) सामन्तवाद के समर्थक आन्दोलन के रूप में
(2) स्वतंत्रता आन्दोलनों में
(3) एक वैज्ञानिक प्रतिक्रिया के रूप में
(4) 19वीं शताब्दी में औद्योगीकरण के खिलाफ विद्रोह के रूप में
Click To Show Answer/Hide
103. सरकार द्वारा निदेशक तत्वों को लागू कर के प्रयासों में शामिल नहीं है :
(1) बैंकों का राष्ट्रीयकरण
(2) न्यूनतम मजदूरी निर्धारण
(3) विद्यालयों में मिड डे मील योजना
(4) उपाधियों का अन्त
Click To Show Answer/Hide
104. “राष्ट्रवाद हमारा अन्तिम आध्यात्मिक मंजिल नहीं हो सकता। मेरी शरणस्थली तो मानवता यह कथन किसका है ?”
(1) महात्मा गाँधी का
(2) रवीन्द्रनाथ टैगोर का
(3) विवेकानन्द का
(4) अरविन्द का
105. किस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना को ‘संविधान के भाग’ के रूप में स्वीकार किया ?
(1) बेरुबारी केस में
(2) केशवानन्द भारती केस में
(3) गोलकनाथ केस में
(4) शंकरी प्रसाद केस में
Click To Show Answer/Hide
106. ‘नागरिकता’ है:
(1) मात्र अधिकार
(2) मात्र दायित्व
(3) अधिकार एवं दायित्वों का समूह
(4) न अधिकार न दायित्व
Click To Show Answer/Hide
107. उच्चतम न्यायालय द्वारा ‘आश्रय के अधिकार’ को किस मौलिक अधिकार में अन्तर्निहित माना गया है ?
(1) समता का अधिकार
(2) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(3) अल्पसंख्यकों के सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
(4) स्वतंत्रता का अधिकार
Click To Show Answer/Hide
108. ‘विभेदक बरताव’ तरीका है :
(1) स्वतंत्रता के लिए
(2) संविधान निर्माण के लिए
(3) शासन को स्थायी रखने के लिए
(4) समानता के लिए
Click To Show Answer/Hide
109. भारत के संविधान में ‘अवशिष्ट शक्ति सिद्धान्त’ लिया गया है:
(1) आयरलैण्ड के संविधान से
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से
(3) कनाडा के संविधान से
(4) ब्रिटेन के संविधान से
Click To Show Answer/Hide