HTET Level 1 (PRT) Exam Paper – 03 Dec 2023 (Part III – General Studies) (Official Answer Key)

HTET Level 1 (PRT) Exam Paper – 03 Dec 2023 (Part III – General Studies) (Official Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गयाइस HTET PRT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – III सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2023 held on 03 December 2023. Here the HTET PRT Exam 2023, Part – III General Studies / Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and G.K. & Awareness Question Paper with Official Answer Key.

ExamHTET PRT (Primary Teacher) (Level – 1)
Part
Part – III (सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान)
Organized by
BSEH
Number of Question
30
Exam Date 03rd December 2023 

भाग – 3
सामान्य अध्ययन / मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान

61. यदि tanα + sinα = m तथा tanα – sinα = n हो, तो (m2 – n2) बराबर है :
1) √mn
2) √m/n
3) 4√mn
4) 2√mn

Show Answer/Hide

Answer – (3)

62. दो संख्याओं A व B का औसत 20, B तथा C संख्याओं का औसत 19 तथा C व A का औसत 21 हो, तो A का मान है
1) 24
2) 22
3) 20
4) 18

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. यदि किसी कूट भाषा में ‘ACE’ को 1925 तथा BIG को ‘48149’ लिखा जाता है, तो ‘DOG’ को उसी कूट भाषा में क्या लिखा जायेगा ?
1) 41549

2) 162259
3) 1622549
4) 1622249

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. निम्न संख्या श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए :
5, 10, 26, 50, 122, ?
1) 154
2) 162
3) 170
4) 178

Show Answer/Hide

Answer – (3)

65. असंगत को ज्ञात कीजिए :
1) मेजर
2) कर्नल
3) एडमिरल
4) ब्रिगेडियर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. यदि A, B से भारी, C, D से हल्का, E, D से भारी परन्तु B से हल्का है, तो इनमें से सबसे भारी कौन है ?
1) B
2) D
3) E
4) A

Show Answer/Hide

Answer – (4)

67. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘PAGES’ को ‘RDIHU’ तथा ‘WRITE’ को ‘YUKWG लिखा जाता है, तो ‘OTHER’ को उसी भाषा में किस प्रकार से लिखा जायेगा ?
1) QWJHT
2) QWHJT
3) QWHTJ
4) QWTHJ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. निम्नलिखित श्रेणी का अगला पद है :
G4T, J9R, M20P, P43N, ?
2) S88L
2) S90L
3) S90M
4) S88M

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. A, B का पुत्र है, B की बहन C के एक पुत्र D तथा एक पुत्री E है, F, D का मामा है, तो A का D से क्या संबंध है ?
1) कजिन
2) भाई
3) चाचा
4) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

70. यदि 15 पुस्तकों के क्रय मूल्य, 20 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो हानि प्रतिशत है :
1) 20%
2) 25%
3) 30%
4) 33 1/3%

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. ‘BRAKES’ शब्द के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार जमाने में कितने अक्षरों के स्थान में परिवर्तन नहीं होगा ?
1) 1
2) 2
3) 3
4) 4

Show Answer/Hide

Answer – (2)

72. एक राशि 7 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 गुना हो जाती है, तो वह राशि 27 गुना कितने वर्षों में होगी (जबकि दर समान हो) ?
1) 18 वर्षों में
2) 19 वर्षों में
3) 20 वर्षों में
4) 21 वर्षों में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

73. यदि P, + को, Q, – को, R, ÷ को तथा S, × को इंगित करता है, तो
18 S 36 R 12 Q OP 7 का मान है :
1) 115
2) 85
3) 55
4) 35

Show Answer/Hide

Answer – (3)

74. यदि A पूर्व दिशा की ओर है, तब वह घड़ी की सूई की दिशा में 100° घूम जाता है तथा पुनः वह 145° पर घड़ी की विपरीत दिशा में घूम जाता है, तो अब A किस दिशा की ओर है ?
1) उत्तर
2) पूर्व
3) दक्षिण-पश्चिम
4) उत्तर-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (4)

75. यदि y का x% का मान 100 तथा z का y% का मान 200 हो, तो x तथा z में संबंध है :
1) z = x/2
2) z = 3x
3) z = 2x
4) z = 4x

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!