HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part IV (Mathematics) (Answer Key) | TheExamPillar
HTET PRT Answer Key 2021

HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part IV (Mathematics) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 जनवरी 2021 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET PRT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – IV (Part – IV) गणित (Mathematics) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2020 held on 03 January 2021. Here the HTET PRT Exam 2020, Part – IV (Mathematics) Question Paper with Answer Key.

Exam :− HTET PRT (Level – 1)
Part :− IV (Mathematics)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 03rd January 2021 (03:00 PM – 05:30 PM)

HTET PRT (Level – 1) Exam 2020 (Answer Key)

Part – IV (Mathematics)

91. बहुपदों 20x2 – 9x + 1 तथा 5x2 – 6x + 1 का महत्तम समापवर्तक (H.C.F) है :
(1) x – 1
(2) 5x – 1
(3) 4x – 1
(4) 5x + 1

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. छः लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं में से यदि पहली तीन प्राकृत संख्याओं का योग 36 है, तो अंतिम तीन संख्याओं का योग होगा :
(1) 45
(2) 52
(3) 56
(4) 55

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. निम्नलिखित आँकड़ों की माध्यिका है :
25, 34, 31, 23, 22, 26, 35, 28, 20, 32
(1) 27
(2) 28
(3) 26
(4) 25

Show Answer/Hide

Answer – (1)

94. यदि किसी साधारण ब्याज की वार्षिक दर से कोई धन 4 वर्ष में 1237.50 रुपये और 6 वर्ष में 1443.75 रुपये हो जाता है, तो मूलधन है :
(1) 860.50 रुपये
(2) 870 रुपये
(3) 825 रुपये
(4) आँकड़े, अपर्याप्त हैं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. 364, 455 का कितने प्रतिशत है ?
(1) 75%
(2) 60%
(3) 80%
(4) 58%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. सबसे छोटी अभाज्य संख्या है :
(1) 0
(2) 1
(3) 2
(4) 3

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. निम्न में से कौन-सी, अधिगमकर्ता के सामयिक ज्ञान के परीक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
(1) उपचारात्मक
(2) संकल्नात्मक
(3) निदानात्मक
(4) प्रभावात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. 3(x + 2)2 + 5 (x + 2) + 2, के गुणनखण्ड हैं :
(1) (3x + 5) (x + 2)
(2) (3x + 8) (x + 3)
(3) (3x + 8) (x + 5)
(4) (3x + 1) (x + 2)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. निम्न में से कौन-सा कथन/विकल्प गलत है ?
(1) मूल्यांकन प्रभावी पाठ्यक्रम निर्माण करने में मदद करता है।
(2) मूल्यांकन उद्देश्य केन्द्रित होता है।
(3) मूल्यांकन शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में बौद्धिक मार्गदर्शन प्रदान करता है।
(4) मूल्यांकन की प्रक्रिया केवल विषयवस्तु पर केन्द्रित होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

100. HTET PRT Answer Key 2021 का मान है :
(1) 4
(2) 5
(3) 3
(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (4)

101. यदि हो, तो  का मान है :
(1) 60
(2) 76
(3) 64
(4) 72

Show Answer/Hide

Answer – (2)

102. 14 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों का औसत 71 था परन्तु जाँच करने पर पता चला कि एक छात्र के प्राप्तांक 56 की बजाय 42 और दूसरे के 32 की जगह 74 इन्द्राज हो गये थे, सही औसत है :
(1) 69
(2) 71
(3) 74
(4) 68

Show Answer/Hide

Answer – (1)

103. यदि (125)x = 3125 हो, तो x का मान है :
(1) 3/2
(2) 3
(3) 3/5
(4) 5/3

Show Answer/Hide

Answer – (4)

104. यदि एक समबहुभुज के प्रत्येक अन्तःकोण का मान 175° हो, तो भुजाओं की संख्या है :
(1) 54
(2) 72
(3) 60
(4) 15

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!