136. भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
(A) डलहौजी
(B) सुन्दरनगर
(C) शिमला
(D) ऊना
Show Answer/Hide
137. 2019 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसने जीता ?
(A) पीटर हांडके
(B) ओलगा टोकारजुक
(C) जेम्स पीवलस
(D) बिलियम जी. केइलिन
Show Answer/Hide
138. केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रथम उप-राज्यपाल की शपथ किसने ली ?
(A) राधा कृष्ण माथुर
(B) उमंग नरूला
(C) एस.एस. खंडोर
(D) सत्यपाल मलिक
Show Answer/Hide
139. भारत के वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन हैं ?
(A) विनोद कुमार गुप्ता
(B) अजीत डोभाल
(C) जनरल बिपिन रावत
(D) राजेन्द्र खन्ना
Show Answer/Hide
140. आर्य समाज के संस्थापक कौन हैं ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी अग्निवेश
(C) स्वामी दयानन्द
(D) पंडित विष्णु शास्त्री
Show Answer/Hide
141. भोपाल गैस त्रासदी के समय किस गैस का रिसाव हुआ था ?
(A) सोडियम आइसोसायनेट
(B) इथाइल आइसोसायनेट
(C) पोटाशियम आइसोसायनेट
(D) मिथाइल आइसोसायनेट
Show Answer/Hide
142. तवांग बौद्ध मठ भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) बिहार
Show Answer/Hide
143. एशियन विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) मनीला
(B) बीजिंग
(C) नई दिल्ली
(D) टोक्यो
Show Answer/Hide
144. दिल्ली के चाँदनी चौक में लार्ड हार्डिंग पर बम फेंकने का अद्भुत साहसिक कार्य को किसने अंजाम दिया ।
(A) रास बिहारी बोस
(B) बसंत विश्वास
(C) शचीन्द्र नाथ सन्याल
(D) जोरावर सिंह
Show Answer/Hide
145. ‘डेमोग्राफी’ ज्ञान की किस शाखा का नाम है?
(A) सरकार की कार्य पद्धति
(B) लोकतन्त्र की क्रिया-कलाप
(C) भूगोल
(D) जनसंख्या का अध्ययन
Show Answer/Hide
146. चन्द्रमा की रोशनी को धरती पर पहुँचने में कितने समय लगता है ?
(A) 1.3 सेकेण्ड
(B) 1.5 सेकेण्ड
(C) 1 सेकेण्ड
(D) 2 सेकेण्ड
Show Answer/Hide
147. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रेरित है ?
(A) सं. रा. अमेरिका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) कनाडा
Show Answer/Hide
148. विधान सभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रयोग की शुरुआत कब से हुई ?
(A) 1998
(B) 2000
(C) 2002
(D) 2004
Show Answer/Hide
149. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि किस स्थान पर अवस्थित है ?
(A) लश्कर (ग्वालियर)
(B) कालपी
(C) झाँसी
(D) दतिया
Show Answer/Hide
150. किस वर्ष में मद्रास का नाम परिवर्तन चेन्नई के रूप में हुआ ?
(A) 1998 ई.
(B) 1985 ई.
(C) 2000 ई.
(D) 1980 ई.
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|