HPTET (Non Medical) Exam 2020 – General Awareness & Environmental Studies (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 26 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET (NM) – Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test (Non Medical)) नॉन मेडिकल परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP TET (Non Medical) Exam 2020 के प्रश्नपत्र में General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (Non Medical) (HP TET NM) Exam 2020 on 26 August 2020. Here the HP TET Non Medical Exam 2020, Section – IV (General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies) Answer Key.

Exam :− HP TET (Non-Medical) (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test Non Medical)
Part :− General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 26th August 2020

HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)

Section – IV
(General Awareness Including Himachal Pradesh Current Affairs & Environmental Studies
)

121. ‘नीली क्रान्ति’ किससे सम्बन्धित है ?
(A) मत्स्य पालन
(B) कुक्कुट पालन
(C) नील कृषि
(D) पेयजल उपलब्ध कराना

122. जिस दर पर भारतीय रिर्जव बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देती है, उसे कहते हैं ______।
(A) साख दर
(B) ऋण दर
(C) बैंक दर
(D) बट्टा दर

123. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के गैर-स्थायी सदस्यों का चयन कितने समय के लिए होता है ?
(A) 2 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Read Also ...  HPTET (Art) Exam 07 Aug 2022 (Section III - Social Studies) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

124. निलिखित में से किसे पाश्चात्य चिकित्सा का जनक माना जाता है ?
(A) अल्कमेयन
(B) हिरोफिल्स
(C) हिप्पोक्रेटीज
(D) पैरासेल्सस

125. चंदन काष्ठ के लिए कौन सा राज्य विख्यात है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) आन्ध्रप्रदेश

126. स्वाधीनता संघर्ष के दौरान ‘भारत कोकिला’ के अभिधान से किसे संबोधित किया जाता था
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) सरोजिनी नायडू
(C) महादेवी वर्मा
(D) नूरजहाँ

127. मरणोपरान्त भारत रत्न सम्मान से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया ?
(A) इन्दिरा गाँधी
(B) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर

128. फलों को पकाने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग होता है ?
(A) मीथेन
(B) हाइड्रोजन
(C) अमोनिया
(D) एथिलीन

129. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आत्मकथा का शीर्षक है :
(A) ब्लिस इट वाज दैट डॉन
(B) लिविंग एन इरा
(C) रोजेज इन डिसेम्बर
(D) एन इंडियन पिलग्रिम

130. ‘रघुनाथ जी’ की मूर्ति अयोध्या से कुल्लू कौन लाए ?
(A) राजा जगत सिंह
(B) राजा केहरी सिंह
(C) पृथ्वी सिंह
(D) दामोदर दास

131. 1957 में गठित क्षेत्रीय परिषद्’ के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) ठाकुर कर्म सिंह
(B) वीरभद्र सिंह
(C) डॉ. यशवन्त सिंह परमार
(D) शान्ता कुमार

132. एशिया का सबसे बड़ा मछली प्रजनन केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
(A) सरोल
(B) बंगाणा
(C) दियोली
(D) चिड़गाँव

Read Also ...  HPTET (Non Medical) Exam 15 De 2020 – GA & EVS (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. ‘कुल्लूत देश की कहानी’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) एच. के. मिटू
(B) देवराज शर्मा
(C) लालचन्द प्रार्थी
(D) इ.जे. बक

134. शिमला ब्रिटिश राज की ग्रीष्मकालीन राजधानी किस वर्ष बनी ?
(A) 1864
(B) 1871
(C) 1876
(D) 1888

135. अमृता शेरगिल कौन थी ?
(A) अभिनेत्री
(B) कवयित्री
(C) नृत्यांगना
(D) चित्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!