HPTET Arts Exam Paper - 12 Dec 2020 (Answer Key)

HPTET Arts Exam Paper – 12 Dec 2020 (Answer Key)

101. भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 1972
(B) 1971
(C) 1974
(D) 1982

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. सती प्रथा पर पाबंदी कब लगाई गई थी?
(A) 1827 ई०
(B) 1829 ई0
(C) 1828 ई०
(D) 1830 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. ‘वेदों की ओर लौटो’ यह प्रसिद्ध नारा किसने दिया था?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(D) दयानन्द सरस्वती
(C) महात्मा गांधी
(D) गोपाल कृष्णा गोखले

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. पट्टन घाटी कहाँ स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) सिरमौर
(C) लाहौल-स्पीती
(D) कुल्लू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. प्रधान याम्योत्तर का मान है
(A) 90°
(B) 0°
(C) 60°
(D) 180°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. ‘लैप्स नीति’ का प्रारम्भ किसने किया?
(A) कैनिंग
(B) डलहौजी
(C) वैलेस्ली
(D) विलियम बेंटिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. वर्नाकुलर प्रैस एक्ट किसने लागू किया?
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड डलहौजी
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड वैलेस्ली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु कितनी है?
(A) 25 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 26 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. कांडला बंदरगाह कहाँ स्थित है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिल नाडु
(D) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. सूर्य के चारो ओर पृथ्वी की गति को कहा जाता है
(A) परिक्रमण
(B) कक्षीय तल
(C) प्रदीप्ति वृत
(D) घूर्णन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. वर्ष 1969 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था?
(A) 16
(B) 14
(C) 15
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. लुम्बिनी में किसका जन्म हुआ था?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) गौतम बुद्ध
(C) स्वामी महावीर
(D) स्वामी दयानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. भारत में कपास मिलों की सबसे अधिक संख्या है
(A) अहमदाबाद में
(B) मुम्बई में
(C) कोलकाता में
(D) ओडिशा में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. मानचित्र पर जलाशयों को दिखाने के लिए किस रंग का प्रयोग किया जाता है?
(A) नीले रंग का
(B) काले रंग का
(C) सफेद रंग का
(D) भूरे रंग का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. महाभारत में कुल कितने श्लोक हैं?
(A) 100000
(B) 50000
(C) 88000
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. डाइट किस देश की संसद है?
(A) रूस
(B) चीन
(C) जापान
(D) नॉर्वे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. ‘ब्लैक पैगोडा’ स्थित है –
(A) खजुराहो में
(B) कोणार्क में
(C) मदुरई में
(D) महाबलिपुरम में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. बाबा कांशी राम को ‘पहाड़ा-दी-बुलबुल’ उपाधि किसने दी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सरोजिनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. संविधान का परिचय देती है / देता है :
(A) अधिनियम
(B) विधेयक
(C) संसद
(D) प्रस्तावना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. नगर निगम और पंचायत के चुनाव कौन करवाता है :
(A) राज्य सरकार
(B) केन्द्र सरकार
(C) राज्य निर्वाचन आयोग
(D) केन्द्र निर्वाचन आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!