61. डेंगू फैलता है
(A) मक्खी से
(B) फ्रूट फ्लाई से
(C) मच्छर से
(D) तितली से
Show Answer/Hide
62. कौन सा सबसे छोटा पक्षी है ?
(A) हमिंग बर्ड
(B) कबूतर
(C) तोता
(D) गौरेया
Show Answer/Hide
63. विशिष्ट उष्मा का किसमें सबसे अधिक मूल्य होता है ?
(A) ग्लास में
(B) लेड में
(C) पानी में
(D) ताँबा में
Show Answer/Hide
64. उष्मा प्रवाह की दिशा निर्भर करती है
(A) द्रव्यमान पर
(B) घनत्व पर
(C) ऊर्जा पर
(D) ताप पर
Show Answer/Hide
65. श्वेत प्रकाश को विभिन्न रंगों में विभाजित करने के लिए प्रयुक्त होता है:
(A) ग्लास स्लैब
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) प्रिज्म
Show Answer/Hide
66. ध्वनि की तारता किससे ज्ञात होती है ?
(A) आयाम
(B) आवृत्ति
(C) लाउडनेस
(D) तरंगदैर्घ्य
Show Answer/Hide
67. यदि दूध से क्रीम निकाली जाती है, तो उसका घनत्व
(A) बढ़ेगा।
(B) घटेगा।
(C) उतना ही रहेगा।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. कौन सा तत्त्व प्राकृतिक रेडियोधर्मिता प्रदर्शित नहीं करता है ?
(A) पोलोनियम
(B) एल्युमिनियम
(C) थोरियम
(D) यूरेनियम
Show Answer/Hide
69. लौहे को गैल्वेनाइज्ड करने के लिए मुख्यतः प्रयुक्त धातु है :
(A) जिंक
(B) मर्करी
(C) कैडमियम
(D) टिन
Show Answer/Hide
70. स्वर्ण को घोलने के लिए प्रयुक्त अम्ल है :
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) ऐक्वारेजिया
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) फास्फोरिक अम्ल
Show Answer/Hide
71. सिन्नाबार है एक अयस्क/खनिज
(A) लेड का
(B) मैंगनीज का
(C) मॉलीब्डेनम का
(D) मर्करी का
Show Answer/Hide
72. सोडा वाटर में होता है
(A) SO2
(B) NO2
(C) H2
(D) CO2
Show Answer/Hide
73. तिब्बत की किस दिशा में हिमाचल प्रदेश स्थित है?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
Show Answer/Hide
74. हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कौन सी झील स्थित नहीं है ?
(A) करेरी
(B) घदासरू
(C) लामा
(D) खजियार
Show Answer/Hide
75. ब्यास नदी की कौन सी सहायक नदी नहीं है?
(A) सोलांग
(B) मनालसु
(C) सुजोइन
(D) मुलगाँव
Show Answer/Hide
76. हिमाचल प्रदेश का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है
(A) 55073 वर्ग किलोमीटर
(B) 55373 वर्ग किलोमीटर
(C) 55673 वर्ग किलोमीटर
(D) 55873 वर्ग किलोमीटर
Show Answer/Hide
77. हिमाचल प्रदेश का राज्य पशु है।
(A) बानी भालू
(B) कस्तूरी मृग
(C) बर्फानी तेंदुआ
(D) भूरा भालू
Show Answer/Hide
78. हिमाचल दिवस प्रति वर्ष मनाया जाता है।
(A) 25 जनवरी को
(B) 15 अप्रैल को
(C) 1 जुलाई को
(D) 1 नवम्बर को
Show Answer/Hide
79. हिमाचल प्रदेश में कुल प्रशासनिक मंडल है।
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
Show Answer/Hide
80. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर चौरासी मन्दिर संकुल स्थित है ?
(A) स्पिति
(B) कल्पा
(C) भरमौर
(D) रेवालसर
Show Answer/Hide
प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी गोदावरी है