81. 25 दिसंबर, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए सुशासन सूचकांक (जीजीआई) में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
(a) तमिलनाडु
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) गुजरात
Click to show/hide
82. निम्नलिखित में से कौन आर्य समाजी नहीं था?
(a) लाला हंसराज
(b) बाबा रामचंद्र
(c) भाई परमानन्द
(d) लाला लाजपत राय
Click to show/hide
83. निम्नलिखित में से कौन सा संगठन सबसे बाद में स्थापित हुआ?
(a) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(b) हिन्दू महासभा
(c) सत्यशोधक समाज
(d) हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन
Click to show/hide
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ – 1925
हिन्दू महासभा – 1915
सत्यशोधक समाज – 1873
हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन – 1924
84. ‘वर्नाक्युलर प्रैस अधिनियम’ किस वर्ष में पारित हुआ?
(a) 1878
(b) 1881
(c) 1884
(d) 1887
Click to show/hide
85. ‘पाबना विद्रोह’ (1873-76) निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में हआ?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) बंगाल
(d) मालाबार
Click to show/hide
86. ‘चैम्बर आफ प्रिंसेस’ का सर्वप्रथम अधिवेशन किस वर्ष में आयोजित हुआ ?
(a) 1858
(b) 1905
(c) 1921
(d) 1935
Click to show/hide
87. 1880 में आकाल नीति पर नियुक्त आयोग की अध्यक्षता किसने की?
(a) जेम्स लयाल
(b) रिचर्ड स्ट्रेची
(c) एनथॉनी मैक्डानल
(d) जॉन लॉरेंस
Click to show/hide
88. 1927 में ब्रसल्स में हुए ‘कांग्रेस आफ ओप्रेसड नेशनल्टीज़’ में निम्नलिखित में से कौन उपस्थित था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(d) जवाहर लाल नेहरू
Click to show/hide
89. ‘उलगुलान’ क्या था?
(a) एक मुंडा विद्रोह
(b) एक खासी विद्रोह
(c) एक कोया विद्रोह
(d) एक भील विद्रोह
Click to show/hide
90. निम्नलिखित संस्थानों में से कौन-सी संस्था सबसे बाद में स्थापित हुई?
(a) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
(b) मद्रास महाजन सभा
(c) इंडियन एसोसिएशन
(d) पूना सार्वजनिक सभा
Click to show/hide
ईस्ट इंडिया एसोसिएशन – 1866
मद्रास महाजन सभा – 1884
इंडियन एसोसिएशन – 1876
पूना सार्वजनिक सभा – 1870
91. ब्रिटिश प्रधान मंत्री ने ब्रिटिश संसद में कब यह घोषणा की कि जून 1948 तक उत्तरदाई भारतीयों के हाथों में सत्ता का हस्तांतरण कर दिया जायेगा?
(a) जनवरी 26, 1947
(b) फरवरी 20, 1947
(c) मार्च 20, 1947
(d) जनवरी 20, 1947
Click to show/hide
92. युवाओं को क्रांतिकारी राष्ट्रवाद की ओर आकर्षित करने के लिए ‘सचिंद्रनाथ सान्याल’ ने निम्नलिखित में से कौन सी रचना लिखी थी?
(a) भवानी मंदिर
(b) मैनिफेस्टो ऑफ़ नवजवान सभा
(c) फिलोसोफी ऑफ़ द बम
(d) बंदी जीवन
Click to show/hide
93. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में मिट्टी का प्रकार नहीं है?
(a) शुष्क
(b) पीट
(c) लेटराइट
(d) कोइस
Click to show/hide
94. जालंधर दोआब का संबंध निम्नलिखित में से किस से है?
(a) घग्गर और सतलज के बीच का क्षेत्र
(b) व्यास और चिनाब के बीच का क्षेत्र
(c) रावी और चिनाब के बीच का क्षेत्र
(d) व्यास और सतलज के बीच का क्षेत्र
Click to show/hide
95. निम्नलिखित में से कौन पूर्वी घाट की सबसे ऊँची चोटी है?
(a) मदुगुला कोंडा
(b) अरमा कोंडा
(c) गली कोंडा
(d) वगै कोंडा
Click to show/hide
96. खेतड़ी में समृद्ध जमा है:
(a) अभ्रक
(b) नमक
(c) तांबा
(d) जिप्सम
Click to show/hide
97. 49 वें समानांतर के साथ कौन जुड़ा है:
(a) पुर्तगाल और स्पेन
(b) कनाडा और यूएसए
(c) जर्मनी और पोलैंड
(d) कजाखस्तान और तुर्कमेनिस्तान
Click to show/hide
98. रूस की लीना नदी मिलती है:
(a) लेपतेव सागर
(b) बैकाल झील
(c) ओखोटस्क का सागर
(b) बैरेंट्स सागर
Click to show/hide
99. बंजर जलप्रपात ऑस्ट्रेलिया के किस संरचनात्मक विभाजन से जुड़े हैं?
(a) पूर्वी हाइलैंड्स
(b) पश्चिमी पठार
(c) केंद्रीय तराई क्षेत्र
(d) बार्कली टेबललैंड
Click to show/hide
100. कनाडा में विन्निपेग किस लिए प्रसिद्ध है:
(a) फर प्रपाशन
(b) मुलायम लकड़ी संग्रह
(c) आरा मशीन कारखाने
(d) अखबारी कागज
Click to show/hide
Read Also : |
---|