UP Polytechnic Entrance Exam 2020 (Answer Key)

JEECUP (Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) द्वारा 12 September 2020 को उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक (UP Polytechnic) प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

JEECUP (Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) Conduct the UPJEE(P)-2020 Entrance Examination on 12 September 2020. Here Uttar Prades Joint Entrance Examination Polytechnic Exam paper with Answer Key.

Exam  – UPJEE (P) 2020
Organized by – JEECUP
Subject – Physics, Chemistry and Mathematics 
Date of Exam – 12 – September – 2020 

UPJEE(P) – 2020 Entrance Exam with Answer Key

भाग – I (भौतिक शास्त्र)

1. एक लेसर सिग्नल चन्द्रमा पर भेजा जाता है जो T सेकेण्ड में वापस आता है । यदि प्रकाश की चाल C हो, तो चन्द्रमा की दूरी प्रेक्षक से होगी
(A) CT
(B) 2CT
(C) CT-2
(D) CT/2

2. एक ही पदार्थ के दो गोले जिनकी त्रिज्याएँ ‘r’ और ‘2r’ हैं, एक दूसरे के सम्पर्क में रखे हैं । उनके बीच लगने वाले आकर्षण बल का मान समानुपाती होगा
UP POLYTECHNIC Answer Key
(A) r6
(B) r-2
(C) r4
(D) r2

3. एक 4 किग्रा का द्रव्यमान तथा दूसरा 1 किग्रा का द्रव्यमान एकसमान गतिज ऊर्जा से गति कर रहे हैं। उनके रेखीय संवेग का अनुपात होगा –
(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 4 : 1
(D) 1 : 4

4. यदि पृथ्वी की त्रिज्या और द्रव्यमान दोनों को। 50% कम कर दिया जाय, तो गुरुत्वीय त्वरण हो जायेगा
(A) 50% अधिक
(B) एकसमान रहेगा
(C) 100% अधिक
(D) 50% कम

5. 2000 ग्राम पानी का ताप 10°C से 50°C तक बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा होगी।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 80 कैलोरी
(C) 80,000 कैलोरी
(D) 8,000 कैलोरी

6. यदि सरल लोलक का द्रव्यमान दो गुना कर दिया जाय तो आवर्तकाल
(A) आधा हो जायेगा।
(B) चार गुना हो जायेगा ।
(C) समान बना रहेगा।
(D) दो गुना हो जायेगा ।

7. एक हवाईजहाज 400 मी. उत्तर जाता है फिर 300 मी. पश्चिम जाता है, उसके बाद 1200 मी. ऊर्वाधर ऊपर की ओर चला जाता है, इसका प्रारम्भिक बिन्दु से विस्थापन होगा
(A) 1300 m
(B) 1500 m
(C) 1600 m
(D) 1400 m

8. 20 N का एक बल एक पिण्ड पर लगाया जाता है तो पिण्ड बल की दिशा में 45 ° कोण से एक मीटर गति करता है तो बल के द्वारा किया। गया कार्य होगा –
(A) -10/√2 जुल
(B) -10√2 जूल
(C) 10√2 जुल
(D) 10/√2 जुल

9. 5.0kg की एक बन्दूक से 0.01 किग्रा की गोली चलाई जाती है । यदि गोली का प्रारम्भिक वेग 250 मी/से. हो तो बन्दूक किस गति से झटका लेगी?
(A) (+) 0.05 m/sec
(B) (+) 0.25 m/sec
(C) (-) 0.50 m/sec
(D) (-) 0.25 m/sec

10. 150kg का एक स्कूटर 108 किमी/घण्टा की एकसमान चाल से गति कर रहा है, तो गाड़ी को 10 सेकेण्ड में रोकने के लिए आवश्यक बल होगा
(A) 450 N
(B) 360 N
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 420 N

11. एक प्रेक्षक समुद्र के किनारे खड़ा है जो कि प्रति मिनट 54 तरंगे नोट करता है। यदि तरंग की तरंगदैर्य 10 मी. हो तो तरंग का वेग होगा।
(A) 4 मी./से.
(B) 9 मी./से.
(C) 12 मी./से.
(D) 7 मी./से.

12. 0°C की 2 किग्रा बर्फ को 20 °C के 8 किग्रा पानी के साथ मिश्रित किया जाता है, तो मिश्रण का अंतिम ताप होगा
(A) 10°C
(B) 20°C
(C) O°C
(D) इनमें से कोई नहीं

13. एक ओम प्रतिरोध के एक तार को इस प्रकार खींचा जाता है कि उसका व्यास 0.25% परिवर्तित हो जाता है, तो तार के प्रतिरोध में प्रतिशत परिवर्तन होगा
(A) 8.0%
(B) 1.0%
(C) 4.0%
(D) 2.0%

14. एक 4 N का एकरामान बल एक 40 किग्रा के पिण्ड पर 2 मीटर की दूरी तक कार्य करता है। पिण्ड के द्वारा प्राप्त की गई गतिज ऊर्जा होगी
(A) 320 जूल
(B) 460 जूल
(C) 8 जूल
(D) 800 जूल

15. एक लैम्प पर 60 W, 220 V अंकित है। इसे 200V पर चलाया जाता है। ऊर्जा खपत की। दर लगभग होगी
(A) 60 Joule/sec
(B) 54 Joule/sec
(C) 42 Joule/sec
(D) 50 Joule/sec

16. एक उत्तल दर्पण जिराकी फोकरा दूरी ‘f’ है जो। एक वस्तु का प्रतिबिम्ब वस्तु के आकार का 1/nवाँ बनाता है । तो वस्तु की दर्पण से दूरी होगी।
(A) nf
(B) nf/(n + 1)
(C) (n – 1)f
(D) (n + 1)f

17. एक चालक में 3 मिली एम्पीयर की विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है । इसमें से 1 मिनट में बहने वाले इलेक्ट्रॉन की संख्या लगभग होगी।
(A) 1023
(B) 1020
(C) 1025
(D) 1018

18. पाँच एकसमान प्रतिरोध जो श्रेणीक्रम में जुड़े हैं, से 5 watt की पावर उत्सर्जित होती है, यदि उनको समान्तर-क्रम में जोड़ दिया जाये तो उत्सर्जित पावर होगी
(A) 96 watt
(B) 68 watt
(C) 125 watt
(D) 32 watt

19. किसी क्षण एक कुण्डली के साथ 80 x 10-4 वेबर का चुम्बकीय फ्लक्स सम्बद्ध है । 0.2 से. के पश्चात यह बदलकर 14.0 x 10-4 वेबर हो जाता है । कुण्डली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान होगा
(A) 0.3 मिली वोल्ट
(B) 0.2 मिली वोल्ट
(C) 0.1 मिली वोल्ट
(D) 0.4 मिली वोल्ट

20. एक गुब्बारे में He गैस 27°Cऔर 1 वायुमण्डलीय दाब पर 500 मी.3 भरी है। He गैस का आयतन -3°Cऔर 0.5 वायुमण्डलीय दाब पर होगा
(A) 900 मी.3 
(B) 1000 मी.3
(C) 700 मी.3
(D) 500 मी.3

21. दो समान्तर तार, जिनमें प्रत्येक में एक निश्चित विद्युत धारा ‘I’ प्रवाहित हो रही है, के बीच में प्रतिकर्षण बल ‘F’ लग रहा है। यदि प्रत्येक में विद्युत धारा को दुगना कर दिया जाए तो बल हो जायेगा
(A) 4/F
(B) F
(C) 2F
(D) 4F

22. दो लेंस जिनकी क्षमता 2.5D और 1.5D है, को एक साथ संयोजित किया जाता है तो नये। लेंस की फोकस दूरी होगी
(A) 60 सेमी.
(B) 25 सेमी.
(c) 500/3 सेमी.
(D) 100 सेमी.

23. चित्र में दिखाये गये परिपथ के सिरे A तथा B के मध्य कुल प्रतिरोध होगा
UP POLYTECHNIC Answer Key
(A) 2 Ω
(c) 1 Ω
(B) 1.5 Ω
(D) 8 Ω

24. एक कार विरामावस्था से नियत दर ‘α’ से कुछ। समय के लिए त्वरित की जाती है, इसके बाद कार नियत दर ‘β’ से मन्दित की जाती है और कार विरामावस्था में आ जाती है । यदि कुल समय ‘T’ लगा हो तो कार द्वारा प्राप्त किया गया अधिकतम वेग होगा
UP POLYTECHNIC Answer Key

25. प्रकाश जिसकी तरंगदैर्घ्य वायु में 6000 Å है। एक माध्यम जिसका अपवर्तनांक 1.5 है, में प्रवेश करता है माध्यम में प्रकाश की आवृत्ति तथा तरंगदैर्य होगी
(A) 2 x 1015 Hz, 9000 Å
(B) 3 x 1014 Hz, 6000 Å
(C) 1 x 1015 Hz, 5000 Å
(D) 5 x 1014 Hz, 4000 Å

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!