HPAS Preliminary Exam 2020 Paper I (General Studies) Answer Key

HPAS Preliminary Exam 2020 Paper I (General Studies) Official Answer Key

61. ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020’ का अभियान विषय क्या है?
(a) 2030 तक ग्रह 50-50
(b) महिलाओं के लिए समानता
(c) समान समझो, कर्म समान
(d) बराबर के लिए प्रत्येक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. “ऑपरेशन कार वॉश” शब्द जो हाल ही में समाचार बना रहा था, किस देश से संबंधित है?
(a) ब्राजील
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) रूस
(d) अर्जेन्टीना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन ‘COP26’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) यूएसए
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. एक नवीनतम रिपोर्ट (2019) में विश्व बैंक ने भारत के प्रयासों और नीतियों की सराहना की
(a) 1991 के बाद से गरीबी को आधे से कम करना
(b) सभी को स्वच्छ और पौष्टिक पानी प्रदान करना
(c) 0-5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का टीकाकरण करना
(d) प्राथमिक शिक्षा में लैंगिक समानता प्राप्त करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार 2019 में अभिजीत बनर्जी, एस्तेर डफ्लो और माइकल क्रेमर को सम्मानित किया गया है:
(a) विकासशील दुनिया में गरीबी से निपटने के सबसे प्रभावी तरीकों की खोज करना
(b) ग्रामीण जन के बीच खपत पैटर्न की खोज करना
(c) असममित जानकारी के तहत निर्णय लेने की खोज
(d) व्यापार विकृतियों में गैर आर्थिक कारकों की भूमिका करना की खोज करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. पर्यावरण में जारा हान वाले ‘माइक्रोबायडस’ को लेकर बड़ी चिंता क्यों है?
(a) इन्हें समद्री पारिस्थितिक तंत्र के लिए हानिकारक माना जाता है
(b) उन्हें बच्चों में त्वचा कैंसर का कारण माना जाता है
(c) वे सिंचित खेतों में फसल के पौधों द्वारा अवशोषित होने के लिए पर्याप्त सूक्ष्म होते हैं
(d) इन्हें अक्सर खाद्य पदार्थों में मिलावट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. निम्नलिखित में से, पिछले पांच वर्षों में दुनिया में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक कौन है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) म्यांमार
(d) वियतनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. किस देश का राजधानी का नाम बदलकर ‘नूरसुल्तान’ रखा गया है?
(a) कजाकिस्तान
(b) उज्बेकिस्तान
(c) अजरबैजान
(d) किर्गिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

69. निम्नलिखित में से किसको ‘ब्रेटनवुड्स ट्विन्स’ कहा जाता है?
(a) आईएमएफ और पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD)
(b) आईएमएफ और विश्व व्यापार संगठन
(c) पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक और विश्व व्यापार संगठन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. 1 जनवरी 2019 को किस राज्य को एक अलग उच्च न्यायालय मिला, जो भारत का 25 वां उच्च न्यायालय
(a) तेलंगाना
(b) मिजोरम
(c) सिक्किम
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनीय विधान मंडल नहीं है?
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. 1959 में भारत में पहली बार किस राज्य ने पंचायती राज को अपनाया ?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. पंचायती राज व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सच है / हैं ?
I. यह अधिनियम पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में लागू नहीं हुआ ।
II. पंचायत चुनावों के लिए निर्वाचन क्षेत्रों में सीटों के आवंटन पर कानून के के किसी न्यायालय में सवाल नहीं उठाया जा सकता है।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I और II दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. निम्नलिखित में से कौन सी एल. एम. सिंघवी समिति की सिफारिश / सिफ़ारिशें हैं?
I. गांवों के एक समूह के लिए न्याय पचायतें बनाई जाती चाहिए
II. पंचायती राज संस्थाओं के लिए संवैधानिक मान्यता।
III. ग्राम पंचायतों के लिए अधिक वित्तीय संसाधन।
(a) II और III
(b) I और III
(c) I और II
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. पहल योजना किससे संबंधित है?
(a) कृषि ऋण
(b) एलपीजी सब्सिडी का प्रत्यक्ष अंतरण
(c) महिला शिक्षा
(d) बाल शिक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. भारत के संविधान की किस अनुसूची के तहत खनन के लिए जनजातीय भूमि को निजी दलों को हस्तांतरित करने को शून्य और शून्य घोषित किया जा सकता है?
(a) तीसरी अनुसूची
(b) पांचवीं अनुसूची
(c) नौवीं अनुसूची
(d) बारहवीं अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. राज्य सभा अपने विचार के लिए भेजे गए वित्त विधेयक को लोकसभा द्वारा अधिकतम अवधि के लिए विलंबित कर सकती है:
(a) 14 दिन
(b) 15 दिन
(c) 1 महीना
(d) 6 महीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. संविधान 86 वें संशोधन आधनियम, 2002 से संबंधित है:
(a) शिक्षा का अधिकार 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मौलिक अधिकार
(b) एक मौलिक अधिकार को रोजगार का अधिकार
(c) ग्रामीण लोगों के लिए एक मौलिक अधिकार रोजगार का अधिकार
(d) शिक्षा का अधिकार 5-13 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मौलिक अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एक है:
(a) संवैधानिक निकाय
(b) अतिरिक्त संवैधानिक निकाय
(c) सांविधिक निकाय
(d) पब्लिक-प्राइवेट बॉडी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. किस केंद्रीय मंत्रालय ने सार्वजनिक सेवा के प्रभावी वितरण के लिए एक नया वब पाटल ‘सटस्ट’ लॉन्च किया है?
(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) पर्यावरण मंत्रालय
(c) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!