21. सन 1948 में निम्न में से कौन सी रियासत या ठकुराई महास जिले का भाग नहीं बनी?
(a) कोटी
(d) आनी
(c) धुंड
(b) दरकोटी
Click to show/hide
22. ‘ज़ाहोर’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले का तिब्बती नाम है?
(a) किन्नौर
(b) मंडी
(c) लाहौल स्पीति
(d) कुल्लू
Click to show/hide
23. हिमाचल प्रदेश की बर्फ से ढकी किस चोटी की बनावट स्विटज़रलैंड की मैटरहॉर्न जैसी है?
(a) गेफांग
(b) रियो परग्यूल
(c) जोरकनदेन
(d) मनिरंग
Click to show/hide
24. निम्न में से कौन सा युगल सही नहीं है?
(a) पंगवाल – दोघरी
(b) किन्नर या किनौरा – जनेकंग
(c) गद्दी – बट्टा-सट्टा
(d) स्वांगला – झांजरारा
Click to show/hide
गद्दी – झांजरारा
25. सूची-I और सूची-II का मिलान करें एवं नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनः
सूची-I | सूची-II |
(i) क्यांग | (A) सिरमौर |
(ii) झांजर | (B) ऊना |
(iii) किकली और भांगड़ा | (C) चम्बा |
(iv) झूरी | (D) लाहौल |
(E) किन्नौर |
कूट :
(i) (ii) (iii) (iv)
(a) E A D C
(b) E C B A
(c) D C B A
(d) A C B D
Click to show/hide
26. लोहड़ी को राज्य त्यौहार घोषित किया गया है और 13 जनवरी 2010 को प्रदेश का ‘प्रथम लोहड़ी त्यौहार’ किस जगह पर मनाया गया?
(a) संतोखगढ़
(b) परागपुर
(c) नालागढ़
(d) पौंटा साहिब
Click to show/hide
27. निम्र में से किस मंदिर का निर्माण ‘आहुक’ और ‘मन्यूक’ दो व्यापारियों द्वारा किया गया माना जाता है?
(a) वैजनाथ मंदिर
(b) चिंतपूर्णी मंदिर
(c) लक्ष्मी नारायण मंदिर चम्बा
(d) मसरूर मंदिर
Click to show/hide
28. निम्न में से किस गोम्पा के पुस्तकालय में ‘कंग्युर’ और ‘तंगयूर’ का सबसे बड़ा संग्रह है?
(a) गेमूर गोम्पा
(b) करदंग गोम्पा
(c) त्यूल गोम्पा
(d) सेशूर गोम्पा
Click to show/hide
29. निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) अर्की चित्रकला शैली की स्थापना राजा जगत सिंह ने की थी
(b) बशोली चित्रकला राजा कृपाल पाल के समय प्रख्याति पर थी
(c) कांगड़ा चित्रकला को भौगोलिक संकेतक (जीआई) प्राप्त है
(d) चम्बा पहाड़ी सूक्षम चित्रकला का एक प्रमुख केंद्र था
Click to show/hide
30. हिमाचल प्रदेश भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी को किस घाटी 600 वर्ष पुरानी पाण्डुलिपि प्राप्त हुई जो आयुर्वेदिक औषधि प्रणाली से संबंधित थी?
(a) सांगला घाटी
(b) कुल्लू घाटी
(c) बल्ह घाटी
(d) स्पीति घाटी
Click to show/hide
31. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(a) फतेहपुर किला : बंदला धार
(b) ट्यून का किला : ट्यून धार
(c) देवी बड़ोली मंदिर : झंझियार धार
(d) डगोगा मल्हौट : कोट धार
Click to show/hide
फतेहपुर किला : नैना देवी धार
32. चम्बा का एक विशेष सिक्का कौन सा है जिसके पांच सिक्के का एक ‘आना’ होता है ?
(a) धेला
(b) पाई
(c) चकली
(d) रत्ती
Click to show/hide
33. निम्न में से कौन प्रथम व्यक्ति था जिसने चम्बा और भरमौर में पुरातत्व अवशेषों का परीक्षण किया था।
(a) कर्नल रीड
(b) मि. विग्ने
(c) जनरल कन्निंघम
(d) सर हेनरी डेविस
Click to show/hide
34. पठियार और कनिहारा में पाए गए प्राचीनत्तम पाषाण अभिलेखों की लिपि क्या थी ?
(a) ब्राह्मी
(b) खरोष्टी
(c) पलि
(d) शारदा
Click to show/hide
35. तिब्बती अभिनय कला संस्थान (टीपा) द्वारा मैक्लोडगंज में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला गीति नाट्य त्यौहार कौन सा है जो 1959 से पूर्व ल्हासा की वार्षिक विशेषता थी ?
(a) लोसर
(b) शोतोन
(c) थंका
(d) दाज्यूर
Click to show/hide
36. निम्न में से कौन सी घाटी बिना अपवाद किन्नौर जिले की सबसे विषम घाटी है?
(a) तिदोंग घाटी
(b) बास्पा घाटी
(c) भाबा घाटी
(d) लिप्पा घाटी
Click to show/hide
37. निम्न में से किसे ‘ज्येष्ठँग’और ‘कनिष्ठंग’ नाम दिया गया है
(a) किन्नौर जिले के देवता
(b) लाहौल स्पीति की घाटियां
(c) मलाणा गावों की खाप पंचायत के उच्च सदन एवं निचला सदन
(d) सांगला घाटी के पर्वत की । चोटियां
Click to show/hide
38. लाहौल स्पीति ने प्रति हैक्टयर आलू उत्पादन में निम्न में से किस देश को दूसरे पायदान पर धकेल दिया?
(a) बेल्जियम
(b) स्पेन
(c) नीदरलैंड
(d) फ्रांस
Click to show/hide
39. सन 1817 में निम्न में से किस जगह का सर्वप्रथम वर्णन स्कॉटिश अफसर भाईओं की डायरी में मिला?
(a) धर्मशाला
(b) शिमला
(c) कसौली
(d) सुबाथू
Click to show/hide
40. निम्न में से नदी घाटी (बेसिन) में चार जिलों के 9258 गांवों के 1200 से अधिक पंचायतों में जलवायु परिवर्तन संवेदनशीलता का आकलन किया जा रहा है?
(a) रावी
(b) सतलुज
(c) ब्यास
(d) चिनाब
Click to show/hide