HPAS Preliminary Exam 2020 Paper I (General Studies) Answer Key

HPAS Preliminary Exam 2020 Paper I (General Studies) Official Answer Key

41. परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने लिए निम्न में से कौन से वेब आधारित सॉफ्टवेयर लागू किया है?
(a) वाहन
(b) सारथी
(c) साथी
(d) सहयोगी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. सन 1852 में ‘दिल्ली टी एस्टेट’ की स्थापना करने वालेनिकल गार्डन के अधीक्षक कौन थे?
(a) मेजर सट्राउट
(b) डॉ. जेम्सन
(c) अलेक्जेंडर कोट्स
(d) सैमुअल स्टोक्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. एक गहन अनुसंधान और उस योजना की सफलता के उपरांत हि. प्र. का कौन सा जिला पिस्ता उत्पादन में प्रदेश का अग्रणी जिला बनने वाला है?
(a) लाहौल स्पीति
(b) ऊना
(c) काँगड़ा
(d) किन्नौर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. बहु स्तरीय मार्केटिंग कम्पनी ‘ईजी-वे-विद’ द्वारा स्थापित हि. प्र. का प्रथम ‘एम’ प्रजनन केंद्र कहाँ स्थित है?
(a) गंडवाल (ऊना)
(b) ज्योरी (शिमला)
(c) पौंटा साहिब (सिरमौर)
(d) ज्वाली (काँगड़ा)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. निम्न में से कौन दो वन्य जीव विशेषज्ञ थे जिनका हिमाचल प्रदेश के सलरोपा में प्रदेश के प्रथम ‘बर्ड रिंगिंग स्टेशन’ स्थापित करने में प्रमुख योगदान रहा?
(a) कर्नल नेपियर और डोनाल्ड मैक्लीड
(b) हेनरी हार्डिंग्स और ह्यु गोह
(c) फ्रांसिस बुनार और टी. एच. वाकर
(d) विलियम फिंच और थॉमस कोरयाट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के 8 अजूबों में निम्नलिखित में से किसे शामिल किया गया है?
(a) भीमबेटक गुफाएँ
(b) स्वर्ण मंदिर
(c) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
(d) अंबर का किला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. भारत ने किस देश को ‘KAAMIYAAB’ नाम का एक ‘मेड इन इंडिया’ गश्ती पोत उपहार में दिया?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) बांग्लादेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. 27 दिसंबर, 2019 को किस भारतीय वायु सेना के विमान का विघटन किया गया था?
(a) मिग -27
(b) मिग-29
(c) सुखोई -30
(d) मिग-21

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. 16 जनवरी, 2020 को एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद अब किस आदिवासी शरणार्थी समुदाय को त्रिपुरा में बसने की अनुमति दी जाएगी ।
(a) जयंतिया
(b) ब्रू-रीनग
(c) रेंगमा-बोडो
(d) देवरी-गारो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2020 में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग क्या है?
(a) 40
(b) 52
(c) 66
(d) 84

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. ग्लोबल टाइगर फोरम (GTF) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) काठमांडू
(b) नई दिल्ली
(c) ढाका
(d) बीजिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. ‘BOID QIT’ क्या है, जो हाल ही में खबरों में था?
(a) जैव विविधता संरक्षण तकनीक
(b) सीमाओं की डिजिटल निगरानी
(c) डीएनए संपादन उपकरण
(d) F-16 मिसाइल उपकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. भारत की पक्षी 2020 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हाउस स्पैरो की स्थिति क्या है?
(a) स्थिर
(b) ढुलमुल
(c) मजबूत गिरावट
(d) डेटा उपलब्ध नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. भारत ने किस देश के साथ अडू पर्यटन स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) मालदीव्स
(b) भूटान
(c) अफ़ग़ानिस्तान
(d) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स 2019 में 156 देशों के बीच भारत की रैंक क्या थी?
(a) 140th
(b) 124th
(c) 132nd
(d) 137th

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. किस प्रदेश सरकार ने ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना शुरू की है?
(a) उत्तराखंड
(b) सिक्किम
(c) मेघालय
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. भारत में किन शहरों को ‘गैर-प्राप्ति वाले शहर’ कहा जाता है?
(a) वे शहर जहां ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली लागू नहीं कर रहे हैं।
(b) वे शहर जो जल गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं ।
(c) वे शहर जो ध्वनि प्रदूषण मानदंडों का अनुपालन नहीं की गई है।
(d) लगातार राष्ट्रीय परिवेश वायु गुणवत्ता मानकों की तुलना में खराब वायु गुणवत्ता दिखा रहे हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. सिडनी स्थित लोवी संस्थान द्वारा जारी ग्लोबल डिप्लोमेसी इंडेक्स 2019 की सूची में कौन सा देश शीर्ष पर है?
(a) यू.एस.ए.
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. किस देश ने मैच फिक्सिंग से संबंधित अपराधों का अपराधीकरण किया है?
(a) पाकिस्तान
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. ‘बड़ा दर्शन’ किस देश में मनाया जाने वाला त्योहार है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) म्यांमार
(d) श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!