HPSSC Clerk 2020 Answer Key

Himachal Pradesh Clerk 18 October 2020 (Official Answer Key)

141. एशियाई महाद्वीप में सबसे निम्न स्थान है :
(A) मृत सागर
(B) लाल सागर
(C) कैस्पियन सागर
(D) जावा सागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

142. नाइगर नदी का उद्भव स्थान है :
(A) पेरू
(B) गिनी
(C) रूस
(D) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. यू.के. का मैन्चेस्टर निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(A) लौह तथा इस्पात
(B) पोत निर्माण
(C) ऑटोमोबाइल्स
(D) सूती वस्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

144. नागा पहाड़ियों की सबसे उच्च चोटी कौन सी है ?
(A) सैडल चोटी
(B) गुरुशिखर
(C) महेन्द्रगिरि
(D) सरमती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. हिमालय का सबसे तरुण हिस्सा कौन सा है ?
(A) शिवालिक
(B) अंतः हिमालय शृंखला
(C) बृहत् हिमालय श्रृंखला
(D) पार हिमालय क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

146. ‘एट डिग्री चैनल’ लक्षद्वीप समूह को अलग करती है :
(A) मालदीव से
(B) निकोबार से
(C) श्रीलंका से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

147. हीराकुड परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
(A) कृष्णा
(B) कोसी
(C) चंबल
(D) महानदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. भारत में किस प्रकार की जलवायु है ?
(A) ऊष्णकटिबंधी मानसूनी
(B) उपोष्णीय
(C) शीतोष्ण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

149. नूनमती तेल परिशोधनशाला भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) हरियाणा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. भारत की सर्वप्रथम इलेक्ट्रिक ट्रेन थी :
(A) हिमालयन क्वीन
(B) सह्याद्री क्वीन
(C) डेक्कन क्वीन
(D) हिमसागर एक्सप्रेस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

151. संविधान सभा द्वारा गठित नियम प्रक्रिया समिति के सभापति कौन थे ?
(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार पटेल
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

152. भारतीय संविधान के आमुख में स्वतंत्रता, समानता तथा भाईचारा के आदर्श किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

153. भारतीय सविधान का कौन सा भाग यू.पी.एस.सी. तथा राज्य लोक सेवा आयोग से संबंधित है ?
(A) भाग-X
(B) भाग-XI
(C) भाग-XII
(D) भाग-XIV

Show Answer/Hide

Answer – (D)

154. भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची दल-बदल निषेध कानून से संबंधित है ?
(A) 7वीं
(B) 9वीं
(C) 10वीं
(D) 12वीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

155. गोआ किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
(A) 1987
(B) 1989
(C) 1992
(D) 1995

Show Answer/Hide

Answer – (A)

156. एक विदेशी भारत में कितने वर्षों तक निवास करें, तो उसे भारतीय नागरिकता प्राप्त हो सकती है ?
(A) पाँच वर्ष
(B) दस वर्ष
(C) बारह वर्ष
(D) पंद्रह वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

157. कौन सी याचिका अवैध निरोध से संबंधित है ?
(A) बंदी-प्रत्यक्षीकरण
(B) उत्प्रेषण लेख
(C) निषेधाज्ञा
(D) अधिकार-पृच्छा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

158. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद कार्यपालिका से न्यायपालिका को पृथक करता है ?
(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद-42
(C) अनुच्छेद-46
(D) अनुच्छेद-50

Show Answer/Hide

Answer – (D)

159. भारतीय संविधान में निर्दिष्ट मूलभूत कर्तव्यों की कुल संख्या है :
(A) 10
(B 11
(C) 12
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (B)

160. भारत का सबसे युवा राष्ट्रपति कौन था ?
(A) एन. संजीव रेड्डी
(B) बी.डी. जत्ती
(C) वी.वी. गिरि
(D) के.आर. नारायणन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!