Himachal Pradesh Clerk 18 Oct 2020 (Official Answer Key) | TheExamPillar
HPSSC Clerk 2020 Answer Key

Himachal Pradesh Clerk 18 October 2020 (Official Answer Key)

61. हाल ही में पुनःगठित आपदा जोखिम न्यूनीकरण के राष्ट्रीय प्लैटफॉर्म का सभापति कौन है ?
(A) केन्द्रीय गृह मंत्री
(B) केन्द्रीय रक्षा मंत्री
(C) केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री
(D) केन्द्रीय वित्त मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. महाराष्ट्र के किस एयरपोर्ट का नाम हाल ही में बदलकर ‘छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट’ रखा गया है ?
(A) औरंगाबाद एयरपोर्ट
(B) कोल्हापुर एयरपोर्ट
(C) पूणे इन्टरनेशनल एयरपोर्ट
(D) अकोला एयरपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. हाल ही में ‘यूनाइटेड नेशन्स कांफ्रेंस ऑन ट्रेड एण्ड डेवलपमेंट (UNCTAD) द्वारा प्रकाशित आकलन के अनुसार, कोरोना-वायरस महामारी द्वारा किस देश के अर्थतंत्र को सबसे अधिक नुकसान हुआ है ?
(A) यूनाइटेड स्टेट्स
(B) चीन का ताइवान प्रोविंस
(C) यूरोपियन यूनियन
(D) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. ताजा QS वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के किस अभियांत्रिकी संस्थान ने उच्चतम रैंक प्राप्त किया है ?
(A) IIT खड़गपुर
(B) IIT मद्रास
(C) IIT कानपुर
(D) IIT मुंबई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. किस भारतीय ने 128वाँ ‘कोमनवेल्थ प्वाईंट ऑफ लाइट’ अवार्ड प्राप्त किया ?
(A) राजेन्द्र सिंह
(B) सुदर्शन पटनायक
(C) अफरोज़ शाह
(D) जादव पर्यग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. वह समय सीमा कितनी है जिसके भीतर किसी सरकारी सेवक के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत को लोकपाल को निपटाना पड़ता है ?
(A) 30 दिन
(B) 60 दिन
(C) 90 दिन
(D) 120 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. मोबाइल एप्लीकेशन ‘हमसफर’, जो हाल ही में समाचारों में थी, किस सेवा से जुड़ी हुई है।
(A) सवारी बुलाने के लिए
(B) ईधन की होम डिलिवरी
(C) दवाइयों की होम डिलिवरी
(D) फ्लाइट टिकटों की बुकिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. मुहयिद्दीन यासीन ने हाल ही में किस देश के नये प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की ?
(A) सऊदी अरब
(B) ईरान
(C) मलेशिया
(D) कतर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. आयोग द्वारा हाल की में सतत् विकास उद्देश्यों पर प्रथम पाइलोट परियोजना के लिए कौन से केन्द्रशासित क्षेत्र का चयन किया गया है ?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) दिल्ली
(C) चंडीगढ़
(D) लक्षद्वीप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. 2020 तक भारत की कितनी भाषाओं को ‘पारंपरिक भाषा’ का दर्जा दिया गया हैं ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Directions (Q. 71 to 75) : Choose the most appropriate option out of given alternatives A, B, C and D to fill in the blank :

71. He is given ______ bad habits.
(A) for
(B) in
(C) up
(D) to

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. She came ______ with me to see the circus.
(A) along
(B) off
(C) after
(D) across

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. He ______ all his energies to bear upon the task.
(A) put
(B) organised
(C) brought
(D) devoted

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. The ship was ______ from its course by bad weather.
(A) drawn
(B) diverted
(C) distracted
(D) pushed

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. Ajay was ______ with a serious crime.
(A) convicted
(B) accused
(C) condemned
(D) charged

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Directions (Q. 76 to 80) : Choose the correctly spelt word out of given alternatives A, B, C and D.

76.
(A) Compasionate
(B) Compationate
(C) Compassionate
(D) Competionate

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77.
(A) Institution
(B) Instichution
(C) Institiution
(D) Insetitution

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78.
(A) Sincarly
(B) Sincerely
(C) Sincerly
(D) Sinsierly

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79.
(A) Dicipline
(B) Decipline
(C) Disipline
(D) Discipline

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80.
(A) Trustwerdy
(B) Trustwordy
(C) Trustworthy
(D) Trustwarthy.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!