HPSSC Clerk 2020 Answer Key

Himachal Pradesh Clerk 18 October 2020 (Official Answer Key)

21. साबुन होते हैं
(A) उच्च वसीय अम्लों के सोडियम तथा पोटैशियम लवण
(B) उच्च वसीय अम्लों के मैग्नेशियम तथा कैल्सियम लवण
(C) निम्न वसीय अम्लों के सोडियम तथा पोटैशियम लवण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. बैकेलाइट बना होता है :
(A) एथिलीन
(B) विनाइल क्लोराइड
(C) फॉर्मल्डिहाइड तथा फीनोल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. रासायनिक रूप से विनेगर है :
(A) मेथिल एल्कोहल
(B) एथिल एल्कोहल
(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(D) एसीटिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. विटामिन-सी है :
(A) एस्कॉर्बिक एसिड
(B) पिरिडॉक्सिन
(C) थायामीन
(D) कैल्सिफेरोल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. COVID-19 का कारक है
(A) जीवाणु
(B) फफूंद
(C) प्रोटोज़ोआ
(D) विषाणु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. सामाजिक कीट कौन सा है ?
(A) चींटी
(B) तिलचट्टा
(C) बिच्छू
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि है :
(A) यकृत
(B) अग्न्याशय
(C) पीयूष ग्रंथि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. ‘पथरी’ सामान्यतया बनी होती है :
(A) अमोनिया
(B) यूरिक एसिड
(C) कैल्सियम ऑक्सेलेट क्रिस्टल
(D) सोडियम क्लोराइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. न्यूमोनिया मानव शरीर के कौन से अंग को प्रभावित करता है ?
(A) आंत्र
(B) फेफड़े
(C) यकृत
(D) वृक्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. ‘डॉली’ एक क्लोन ______ थी।
(A) कुत्ता
(B) खच्चर
(C) भेड़
(D) बिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. 1060 में पूर्व महासू जिले की किस तहसील से किन्नौर पृथक हुआ था ?
(A) चीनी
(B) भजी
(C) सांगरी
(D) थ्रोच

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. पीर पंजाल हिमालय के किस भाग की प्रसिद्ध शृखंला है ?
(A) बृहद हिमालय शृंखला
(B) मध्य हिमालय शृंखला
(C) बाहरी हिमालय शृंखला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. कुमारवाह झील हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) मण्डी
(B) कुल्लू
(C) चंबा
(D) काँगड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. स्पीति नदी हिमाचल प्रदेश की कौन सी मुख्य नदी की सहायक नदी है ?
(A) चिनाब
(B) यमुना
(C) सतलुज
(D) ब्यास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान के समीप चैडवीक जल-प्रपात स्थित है ?
(A) भारमौर
(B) धर्मशाला
(C) नादौन
(D) समरहिल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. नेहरू कुंड हिमाचल प्रदेश की किस घाटी में है ?
(A) किआर्दा-दून घाटी
(B) काँगड़ा घाटी
(C) कुल्लू घाटी
(D) बाल्ह घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘हिमाचल प्रदेश’ के किस जिले में मैकोरी जोत स्थित है ?
(A) काँगड़ा
(B) कुल्लू
(C) किन्नौर
(D) लाहौल-स्पीति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में हाल्दा त्यौहार मनाया जाता है ?
(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) सोलन
(D) लाहौल-स्पीति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर जयंति माता मंदिर स्थित है ?
(A) सुजानपुर
(B) काँगड़ा
(C) जोगिन्दरनगर
(D) मनाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर जोरना मेला मनाया जाता है ?
(A) चोपाल
(B) सरकाघाट
(C) चैल
(D) सलूनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!