61. राजीव गाँधी तापीय ऊर्जा स्टेशन ______ में स्थित है।
(A) खेदर
(B) कालायत
(C) पुंडरी
(D) बहादुरगढ़
Click to show/hide
62. भारतीय नौसेना में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पद निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) जनरल
(B) कप्तान
(C) एडमायरल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
63. वह बल जो एक बिंदु पर नहीं मिलते परंतु उनकी कार्य रेखाएँ समान तल में रहती हैं, _____ कहलाता है ।
(A) समतलीय समवर्ती बल
(B) असमतलीय असमवर्ती बल
(C) असमतलीय समवर्ती बल
(D) समतलीय असमवर्ती बल
Click to show/hide
64. ______ वंश को वर्धन वंश भी कहते हैं ।
(A) मुगल
(B) पांड्यन
(C) चालुक्य
(D) पुष्यभूति
Click to show/hide
65. एक नियतांक का अवकल गुणांक है
(A) समान
(B) +1
(C) 0
(D) -1
Click to show/hide
66. 36 और 84 का महत्तम समापवर्तक है।
(A) 4
(B) 6
(C) 12
(D) 18
Click to show/hide
67.
(A) π
(B) 0
(C) 15
(D) 9
Click to show/hide
68. 2017 – 18 के लिए वित्तीय बजट हरियाणा के वित्त मंत्री ______ द्वारा पटल पर रखा गया ।
(A) चिदंबरम
(B) महाबल खट्टर
(C) कैप्टन अभिमन्यु
(D) वेंकैय्या नायडू
Click to show/hide
69. संविधान के अनुच्छेद 356 निम्नलिखित में से किस प्रणाली से संबंधित है ?
(A) जम्मु और कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान
(B) अधिकारों की रक्षा के लिए न्यायपालिका को अधिकार
(C) राष्ट्रपति को प्रधान मंत्री नियुक्त करने का अधिकार
(D) राज्य आपतकाल घोषित करने के लिए राष्ट्रपति को अधिकार
Click to show/hide
70. सीपीयू और ______ के बीच डाटा स्थानांतरित करने के लिए डाटा बस रास्ता देती है।
(A) RAM
(B) I/O
(C) ROM
(D) मेमोरी
Click to show/hide
71. इंदौरी नदी का उद्भव ______ के निकट होता है ।
(A) करनाल
(B) इंदौर
(C) कैथल
(D) भिवानी
Click to show/hide
72. अगर परस्पर लंबवत यूनिट वैक्टर है, तो |
| =
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 0
Click to show/hide
73. 1878 में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम पारित किया गया था, जिस पर निम्नलिखित प्रेस अधिनियम आधारित है
(A) ब्रिटिश प्रेस अधिनियम
(B) यूएसए प्रेस अधिनियम
(C) आयरिश प्रेस अधिनियम
(D) जर्मन प्रेस अधिनियम
Click to show/hide
74. कार्यपालिका विभाग का नेतृत्व ______ द्वारा किया जाता है।
(A) वित्त मंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
75. गुणन मॉड्यूल 10 के तहत समूह G = {2, 4, 6, 8} में, समान अंग कौन-सा है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 4
(D) 2
Click to show/hide
76. हम्पी के खंडहर किस ब्रिटिश अधिकारी द्वारा खोजा गया ?
(A) मैकाले
(B) आर. व्हीलर
(C) कॉलिन मैकेंज़ी
(D) इबान बतूता
Click to show/hide