21. मुर्गे की एक नई भारतीय नस्ल, कौनायें मुर्गा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मुख्यत: पायी जाती है ?
(A) मणिपुर
(B) तमिलनाडू
(C) राजस्थान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
22. वह अधिमिश्रण जो जलीयकरण की रासायनिक प्रक्रिया को धीमा कर देता है ताकि कंक्रीट लोचशील रहे और लंबी अवधि के लिए कार्य योग्य रहे
(A) सूपर प्लास्टिसाइजर
(B) रिटार्डर
(C) एक्सीलेरेटर
(D) फ्लाईएश
Click to show/hide
23. का मान है
(A) 10.25
(C) 11.5
(B) 10.5
(D) 19.5
Click to show/hide
24. राज्य में बहनेवाली मुख्य नदी है
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) दृषद्वती
Click to show/hide
25.
(A) π/2
(B) π/8
(C) π
(D) π/4
Click to show/hide
26. घुलित ठोस या जैविक पदार्थों के अपशिष्ट जल में जैविक अपघटन हेतु वायुविक दशाओं में मानक तापमान पर वांछित ऑक्सीजन है
(A) COD
(B) TOB
(C) ThOD
(D) BOD
Click to show/hide
27. पश्चिम गढ़वाल में हर-की-दून हिमनदी से निकलने वाली नदी है
(A) सरस्वती
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) गोदावरी
Click to show/hide
28. जब दो बिंदुओं के बीच मध्यमार्ग स्तर बनाने की संभावना न हो, तो दो बिंदुओं के बीच स्तर अंतर निर्धारित करने हेतु अपनाया गया स्तरीकरण है
(A) प्रोफाइल लेवलिंग
(B) व्युत्क्रमी लेवलिंग
(C) अवकल लेवलिंग
(D) जाँच लेवलिंग
Click to show/hide
29. पदार्थ के चालकता की SI इकाई है
(A) सीमेन्स/मीटर (Sm-1)
(B) म्हो
(C) ओह्म (Ω)
(D) ओह्म मीटर (Ωm)
Click to show/hide
30. वर्तमान में कंप्यूटर ______ से अधिक की क्लॉक गति से आते हैं।
(A) 1 KHz
(B) 1Hz
(C) 1 MHz
(D) 1GHz
Click to show/hide
31. मार्कड़ा नदी का प्राचीन नाम है
(A) छज्जू
(B) यामू
(C) अरूणा
(D) दोहान
Click to show/hide
32. ______ एक गैर-स्वचाली वर्षा गॉज है ।
(A) भारांकन बाल्टी वर्षा गॉज
(B) टिपिंग बाल्टी वर्षा गॉज
(C) साइमन का वर्षा गॉज
(D) तैरना प्रकार का वर्षा गाँज
Click to show/hide
33. वह नदी जो शाहपुर गाँव से निकलकर लाडवा नामक स्थान पर चौटांग नदी से मिलती है। उसे ______ नदी भी कहते हैं।
(A) दोहान
(B) चौटांग
(C) राक्षी
(D) कृष्णावती
Click to show/hide
34. निम्नलिखित में से कौन-सी बैल की भारतीय नस्ल है ?
(A) मुर्रा
(B) नीली रावी
(C) साहीवाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
35. थानेसर में पाई जाने वाली भारी मिट्टी ______ कहलाती है।
(A) डाबर
(B) नेल्ली
(C) कैथल
(D) खादर
Click to show/hide
36. कोई कीटाणु शोधन होने से पूर्व अशुद्धियों के उपचयन में खपत हुई क्लोरीन की मात्रा ______ कहलाती है।
(A) अपशिष्ट क्लोरीन
(B) क्लोरीन माँग
(C) मुक्त क्लोरीन
(D) कुल क्लोरीन
Click to show/hide
37. 2, 7, 6 और x का औसत 5 है और 18, 1, 6, x व y का औसत 10 है । y का मान क्या है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 20
(D) 30
Click to show/hide
38. ______ सिस्मिक तरंग एक पदार्थ कण को उभंघटतल में एक दीर्घवृत्ताकार पथ में दोलन कराती है। (ऊर्जा संचरण की दिशा में क्षैतिज गति के साथ)
(A) P – तरंग
(B) S – तरंग
(C) लव – तरंग
(D) रेले – तरंग
Click to show/hide
39. हरियाणा के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है ?
(A) करनाल
(B) महेंद्रगढ़
(C) हिसार
(D) गुड़गाँव
Click to show/hide
40. क्षेत्र की सीमाबद्ध xy = 1, x = 0, y = 1 और y = 2
(A) 2 log2
(B) log √2
(C) log2
(D) 2
Click to show/hide