HSSC JE Exam Paper 2019 Answer Key

Haryana SSC JE (Civil) Paper 31st August 2019 (Answer Key)

September 3, 2019

61. राजीव गाँधी तापीय ऊर्जा स्टेशन ______ में स्थित है।
(A) खेदर
(B) कालायत
(C) पुंडरी
(D) बहादुरगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. भारतीय नौसेना में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पद निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) जनरल
(B) कप्तान
(C) एडमायरल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. वह बल जो एक बिंदु पर नहीं मिलते परंतु उनकी कार्य रेखाएँ समान तल में रहती हैं, _____ कहलाता है ।
(A) समतलीय समवर्ती बल
(B) असमतलीय असमवर्ती बल
(C) असमतलीय समवर्ती बल
(D) समतलीय असमवर्ती बल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. ______ वंश को वर्धन वंश भी कहते हैं ।
(A) मुगल
(B) पांड्यन
(C) चालुक्य
(D) पुष्यभूति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. एक नियतांक का अवकल गुणांक है
(A) समान
(B) +1
(C) 0
(D) -1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. 36 और 84 का महत्तम समापवर्तक है।
(A) 4
(B) 6
(C) 12
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67.
HSSC JE Exam Paper 2019 Answer Key

(A) π
(B) 0
(C) 15
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. 2017 – 18 के लिए वित्तीय बजट हरियाणा के वित्त मंत्री ______ द्वारा पटल पर रखा गया ।
(A) चिदंबरम
(B) महाबल खट्टर
(C) कैप्टन अभिमन्यु
(D) वेंकैय्या नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. संविधान के अनुच्छेद 356 निम्नलिखित में से किस प्रणाली से संबंधित है ?
(A) जम्मु और कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान
(B) अधिकारों की रक्षा के लिए न्यायपालिका को अधिकार
(C) राष्ट्रपति को प्रधान मंत्री नियुक्त करने का अधिकार
(D) राज्य आपतकाल घोषित करने के लिए राष्ट्रपति को अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. सीपीयू और ______ के बीच डाटा स्थानांतरित करने के लिए डाटा बस रास्ता देती है।
(A) RAM
(B) I/O
(C) ROM
(D) मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. इंदौरी नदी का उद्भव ______ के निकट होता है ।
(A) करनाल
(B) इंदौर
(C) कैथल
(D) भिवानी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. अगर परस्पर लंबवत यूनिट वैक्टर है, तो || =
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) 0

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. 1878 में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में वर्नाक्यूलर प्रेस अधिनियम पारित किया गया था, जिस पर निम्नलिखित प्रेस अधिनियम आधारित है
(A) ब्रिटिश प्रेस अधिनियम
(B) यूएसए प्रेस अधिनियम
(C) आयरिश प्रेस अधिनियम
(D) जर्मन प्रेस अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. कार्यपालिका विभाग का नेतृत्व ______ द्वारा किया जाता है।
(A) वित्त मंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. गुणन मॉड्यूल 10 के तहत समूह G = {2, 4, 6, 8} में, समान अंग कौन-सा है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 4
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. हम्पी के खंडहर किस ब्रिटिश अधिकारी द्वारा खोजा गया ?
(A) मैकाले
(B) आर. व्हीलर
(C) कॉलिन मैकेंज़ी
(D) इबान बतूता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop