Haryana SSC JE (Electrical) Paper 01 September 2019 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 01 September 2019 को आयोजित Haryana SSC Junior Engineer (Electrical) Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

Haryana Staff Selection Commission conducted Junior Engineer (Electrical) Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — Haryana SSC Junior Engineer (Electrical)
Post Code — 03, 06, 09, 13, 15, 17, 19, 27, 31, 33और  35

आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 01 September 2019  
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90

Haryana SSC JE (Electrical) Question Paper – 2019 (Answer Key)

 

1. एक स्थैतिक आवेश पर एक अत्यंत उच्च चुंबकीय क्षेत्र लगाया जाता है। तो आवेश _______ की अनुभूति करेगा।
(A) अनियंत्रित दिशा में एक बल
(B) कोई बल नहीं
(C) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में एक बल
(D) चुंबकीय क्षेत्र के लंबवत एक बल

2. JFET, BJT और अन्य जटिल IC प्रवर्धकों में उत्पन्न ध्वनि सामान्यतः ______द्वारा बताई जाती है ।
(A) द्वि स्रोत आवक मॉडेल
(B) द्वि स्रोत जावक मॉडेल
(C) एकल स्रोत आवक मॉडेल
(D) एकल स्रोत जावक मॉडेल

3. हरियाणा में किस स्थान को कॉल सेंटर का केंद्र कहा जाता है ?
(A) पानीपत
(B) गुरुग्राम
(C) पंचकुला
(D) भिवानी

4. मुख्य मेमोरी और सीपीयू के बीच उच्च गति मेमोरी ______कहलाती है।
(A) स्टोरेज मेमोरी
(B) वर्चुअल मेमोरी
(C) रजिस्टर मेमोरी
(D) कैशे मेमोरी

5. जब भी 2-बिट आवक A, 2 बिट आवक Bसे अधिक होती है तो 2 बिट तुलनित्र का जावक Y, लॉजिक 1 होता है । संयोजनों की वह संख्या जिनके लिए जावक लॉजिक 1 है
(A) 8
(B) 10
(C) 4
(D) 6

Read Also ...  Haryana SSC Gram Sachiv Exam 10 Jan 2021 (2nd Shift) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. केवल अंतिम पंक्ति को छोड़कर परिच्छेद का दायाँव बायाँ भाग संरेखित रहेगा, यह ______कहलाता है।
(A) सेंटर एलाइनमेंट
(B) जस्टीफाई
(C) लेफ्ट एलाइनमेंट
(D) राइट एलाइनमेंट

7. हरियाणा का कौन-सा जिले में अधिकतर शिखर है?
(A) हिसार
(B) पंचकुला
(C) अंबाला
(D) कुरुक्षेत्र

8. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय-तिब्बत व्यापार मार्ग चुंबी घाटी से पार करता है ?
(A) जेलप ला और नाथू ला दर्रा
(B) भोर घाट और चोरला घाट दर्रा
(C) गोरम घाट और हल्दी घाट दर्रा
(D) उक्त में से कोई नहीं

9. एक थैले में 8 श्वेत और 6 लाल गेंदें हैं। एक ही रंग की दो गेंदें निकालने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
(A) 51/91
(B) 43/91
(C) 15/91
(D) 28/91

10. आईडीसी ने पहले ही हरियाणा में किस जगह पर टेक्सटाइल पार्क विकसित किया है ?
(A) साहा
(B) भिवानी
(C) पानीपत
(D) बहीं

11. कौन भारत संघ का संवैधानिक कार्यकारी प्रमुख है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) स्पीकर मार
(D) उक्त में से कोई नहीं

12. मापक उपकरणों में, संतुलन स्थिति में, नियंत्रण आघूर्ण बल (Tc) और विक्षेपण आघूर्ण बल (Td) हैं
(A) Tc = Td
(B) Tc < Td
(C) Tc > Td
(D) इनमें से कोई नहीं

13. MS वर्ड दस्तावेज में पेज ब्रेक के लिए लघुमार्ग कुँजी है
(A) Ctrl + enter
(B) Ctrl + shift
(C) Ctrl + b
(D) Ctrl + p

Read Also ...  Haryana Police Sub Inspector (Female) Exam 02 Dec 2018 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. यदि HSSC JE (Electrical) 2019 Answer Key जहाँ a ≠ 0, b ≠ 0, c ≠ 0 है, तो A-1 =
HSSC JE (Electrical) 2019 Answer Key

15. यदि A और B क्रमश: 3 x m और 3 x n कोटि के दो आव्यूह है और m = n है, तो आव्यूह 5A – 2B की कोटि है
(A) m x n
(B) 3 x n
(C) m x 3
(D) 3 x 3

16. जब एक इलेक्ट्रॉन एक ऊर्जा स्थिति से दूसरी में उछलता है तो एक ______ उत्सर्जित होता है।
(A) फोटोन
(B) पोजिट्रॉन
(C) प्रोटोन
(D) न्यूट्रॉन

17. हरियाणा में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना कब शुरु की गई ?
(A) 16 फरवरी 2016
(B) 12 फरवरी 2016
(C) 10 फरवरी 2016
(D) 18 फरवरी 2016

18. यदि A कोटि 3 x 3 का एक आव्यूह है, तो det(3A) =
(A) 3 |A|
(B) 27 |A|
(C) 1/3 |A|
(D) इनमें से कोई नहीं

19. एक 6 ध्रुव प्रेरण मोटर को एक 10 ध्रुव आवर्तित से आपूर्ति की जाती है, जो 600 घूर्णन प्रति मिनट की गति पर चल रहा है । यदि मोटर 970 घूर्णन प्रति मिनट पर चल रही है, प्रतिशत चूक ज्ञात करें ।
(A) 3%
(B) 5%
(C) 1%
(D) 2%

20. अयोध्या प्रसाद गोयालिया ने उर्दू साहित्य में ______ शुरु किए।
(A) दोहे
(B) कविता
(C) सॉनेट
(D) शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!