61. छत्तीसगढ़ में किस स्थान में संगीत विश्वविद्यालय स्थापित है?
(a) खैरागढ़
(b) रायगढ़
(c) डोंगरगढ़
(d) सारंगढ़
(e) जगदलपुर
Show Answer/Hide
62. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सितारवादक हैं –
(a) अरुणकुमार सेन, अनिता सेन
(b) शेखर सेन, कल्याण सेन
(c) विमलेंदु मुखर्जी, बुधादित्य मुखर्जी
(d) सुलक्षणा पंडित, विजयेता पंडित
(e) मंजुला दासगुप्ता, आशीष दासगुप्ता
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (छत्तीसगढ़ी साहित्यकार एवं उनके उपन्यास) सुमेलित नहीं है?
(a) शिवशंकर शुक्ल – मोंगरा
(b) लखनलाल गुप्त – चंदा अमृित बरसाईस
(c) केयूर भूषण – फुटहा करम
(d) कृष्ण कुमार शर्मा कुल के मरजाद
(e) हृदयसिंह चौहान – भोजली
Show Answer/Hide
64. ‘परेशान करना’ के लिए छत्तीसगढ़ी में कौनसा मुहावरा है?
(a) जी जुड़ाना
(b) छाती छोलना
(c) गोड़ किटकना
(d) आँसू ढारना
(e) चुचुवा के रहना
Show Answer/Hide
65. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जनसंख्या किस आदिवासी समूह की है?
(a) उरांव
(b) गोंड
(c) बैगा
(d) माड़िया
(e) कमार
Show Answer/Hide
66. छत्तीसगढ़ के किस जिले में आदिवासी जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है?
(a) कांकेर
(b) बस्तर
(c) दंतेवाड़ा
(d) सरगुजा
(e) जशपुर
Show Answer/Hide
67. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से लगभग कितने प्रतिशत वन क्षेत्र में साल वन है?
(a) 20 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 50 प्रतिशत
(e) 45 प्रतिशत
Show Answer/Hide
68. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कितने प्रतिशत वन क्षेत्र में सागौन वन है?
(a) 9 प्रतिशत
(b) 12 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 25 प्रतिशत
(e) 28 प्रतिशत
Show Answer/Hide
69. छत्तीसगढ़ में देश का लगभग कितना प्रतिशत तेंदू पत्ता उत्पन्न होता है?
(a) 7 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 27 प्रतिशत
(d) 37 प्रतिशत
(e) 40 प्रतिशत
Show Answer/Hide
70. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे कम वन क्षेत्र है?
(a) दुर्ग
(b) जांजगीर-चांपा
(c) कवर्धा
(d) महासमुंद
(e) धमतरी
Show Answer/Hide
71. बांस की निम्नलिखित में से कौनसी प्रजाति छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पायी जाती है?
(a) लाठी बांस
(b) कटंगी बांस
(c) रोया बांस
(d) पानी बांस
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किस जिले में सबसे अधिक वन क्षेत्र हैं?
(a) कोरबा
(b) सरगुजा
(c) कोरिया
(d) महासमुंद
(e) राजनांदगांव
Show Answer/Hide
73. छत्तीसगढ़ का राज्य पशु क्या है?
(a) शेर
(b) सांभर
(c) जंगली भैंसा
(d) हिरण
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. देश के कोयले का लगभग कितना प्रतिशत भण्डार छत्तीसगढ़ में है?
(a) 18 प्रतिशत
(b) 10 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत
(e) 25 प्रतिशत
Show Answer/Hide
75. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में टिन की खदानें है?
(a) सरगुजा
(b) धमतरी
(c) बिलासपुर
(d) दन्तेवाड़ा
(e) कोरबा
Show Answer/Hide
76. देश के लौह अयस्क भंडार का लगभग कितना प्रतिशत छत्तीसगढ़ में उपलब्ध है?
(a) 23 प्रतिशत
(b) 18.5 प्रतिशत
(c) 12.5 प्रतिशत
(d) 28.5 प्रतिशत
(e) 20 प्रतिशत
Show Answer/Hide
77. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन सा विभाग का जिला स्तर का कोई अधिकारी नहीं है?
(a) महिला एवं बाल विकास
(b) संस्कृति
(c) लोकनिर्माण
(d) स्कूल शिक्षा
(e) गृह
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से कौन सा जिला, वर्ष 2012 में गठित जिलों में से नहीं है?
(a) धमतरी
(b) बेमेतरा
(c) बलौदाबाजार भाटापारा
(d) गरियाबंद
(e) मुंगेली
Show Answer/Hide
79. छत्तीसगढ़ के “विकास खण्ड पुनर्गठन आयोग” के अध्यक्ष का नाम है
(a) डा. रमन सिंह
(b) श्री हेमचंद यादव
(c) डा. कृष्णमूर्ति बांधी
(d) श्री सुयोग्य कुमार मिश्र
(e) श्री बद्रीधर दीवान
Show Answer/Hide
80. छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जन जातियों की सूची निम्नलिखित में से किसमें है?
(a) भारत का संविधान
(b) मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनयम, 2000
(c) (छत्तीसगढ़) मूलभूत नियम
(d) मध्य प्रदेश लोकसेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों और अन्य पिछड़ा वर्गो के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1994
(e) छत्तीसगढ़ लोकसेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों और अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1994
Show Answer/Hide