41. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (अभयारण्य एवं जिला) सुमेलित नहीं है?
(a) पामेड – दंतेवाड़ा
(b) बादलखोल – जशपुर
(c) गोमरदा – रायगढ़
(d) उदन्ती – सरगुजा
Show Answer/Hide
42. कथन – छत्तीसगढ़ को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है।
कारण – यहां धान की उपज भारत के अन्य प्रान्तों से अधिक है।
(a) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है।
(b) कथन और कारण दोनों सही है, परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता।
(c) कथन सही है, परंतु कारण गलत है।
(d) कथन गलत है, परंतु कारण सही है।
Show Answer/Hide
43. कथन – महानदी को छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा कहा जाता है?
कारण – पूरे राज्य में यही एकमात्र नदी है।
(a) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है।
(b) कथन और कारण दोनों सही है, परंतु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता
(c) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है
(d) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है
Show Answer/Hide
44. छत्तीसगढ़ में सबसे ऊँचा जलाशय कौन-सा है?
(a) रविशंकर जलाशय
(b) कोडार जलाशय
(c) मिनीमाता जलाशय
(d) सोंढूर जलाशय
Show Answer/Hide
45. सूची 1 (खनिज) को सूची 2 (छ. ग. के जिले) से कूट के आधार पर मिलाइये
. सूची 1 सूची 2
1. टिन अ. दंतेवाड़ा
2. कोरंडम ब. कोरबा
3. लौह अयस्क स. रायपुर
4. कोयला द. बस्तर
कूट :
(a) 1-द, 2-स, 3-ब, 4-अ
(b) 1-स, 2-द, 3-अ, 4-ब
(c) 1-ब, 2-अ, 3-स, 4-द
(d) 1-अ, 2-ब, 3-द, 4-स
Show Answer/Hide
46. छत्तीसगढ़ का सुपर थर्मल पावर स्टेशन कहां स्थित है?
(a) रायगढ़
(b) दंतेवाड़ा
(c) कोरबा
(d) भिलाई
Show Answer/Hide
47. छत्तीसगढ़ की भूगर्भीय संरचना में निम्नलिखित में से किन दो शैल समूहों का विस्तार सबसे अधिक है?
(a) आर्कियन और कडप्पा
(b) धारवाड़ और दकन
(c) ऊपरी और निचली गोंडवाना
(d) ग्रेनाइट और लेटेराइट
Show Answer/Hide
48. वर्तमान में भारतीय महिला हॉकी टीम में छत्तीसगढ़ राज्य की कौन-सी खिलाड़ी सम्मिलित है?
(a) नीता डुमरे
(b) सबा अंजुम
(c) सबा खान
(d) रोहिणी नायक
Show Answer/Hide
49. एक व्यक्ति को लक्ष्य पर निशाना लगाने के लिए प्रत्येक बार एक रुपया मिलता है और निशाना चूकने पर उसे एक रुपया देना पड़ता है। सौ बार निशाना लगाने पर उसे रु. 30 मिले, तो कितनी बार उसका निशाना चूका?
(a) 25
(b) 35
(c) 40
(d) 45
Show Answer/Hide
50. यदि 1980 में गणतंत्र दिवस शनिवार को था, तो उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस किस दिन था?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) गुरुवार
(d) शुक्रवार
Show Answer/Hide
51. राम रमेश का पिता है। वेदवती राम की सास है। वेदवती की माता वसुंधरा है, जिसका पति हरीश है। रमेश का हरीश से क्या संबंध है?
(a) रमेश हरीश का नाती है ।
(b) हरीश रमेश का परनाना है
(c) रमेश हरीश का भतीजा है
(d) रमेश का हरीश से कोई संबंध नहीं
Show Answer/Hide
52. यदि किसी कूट भाषा में ‘COULD’ को ‘BNTKC’ और ‘MARGIN’ को ‘LNQFHM’ के रूप में लिखा जाता है तो उस कूट भाषा में ‘MOULDING’ किस प्रकार लिखा जायेगा?
(a) LNTKCHMF
(b) CNMFINTK
(c) LNKTCHMF
(d) NITKHCMP
Show Answer/Hide
53. एक व्यक्ति उत्तर की ओर 20 किलोमीटर चला। वह बाईं ओर मुड़कर 15 किलोमीटर चला। फिर वह दाईं ओर मुड़ा और 25 किलोमीटर चला। वह फिर से दाईं ओर मुड़ा और 15 किलोमीटर चला। वह अपने प्रारम्भिक बिंदु से कितनी दूरी पर था?
(a) 35 किमी.
(b) 45 किमी.
(c) 55 किमी.
(d) 65 किमी.
Show Answer/Hide
54. पाँच लड़कों ने एक दौड़ में भाग लिया। राम ने मोहन से पहले किन्तु गोपाल के बाद दौड़ पूरी की। किशन ने आकाश से पहले किन्तु मोहन के बाद दौड़ पूरी की। दौड़ में किसने जीती?
(a) राम
(b) किशन
(c) मोहन
(d) गोपाल
Show Answer/Hide
55. जिस प्रकार जर्नलिस्ट का संबंध होता है समाचारों से, उसी प्रकार फिलाटेलिस्ट का संबंध होता है –
(a) रेलगाड़ी से
(b) दवाइयों से
(c) डाक टिकटों से
(d) पशुपालन से
Show Answer/Hide
56. यदि PAINT को 74128 तथा EXCEL को 93596 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ACCEPT को कैसे कूटबद्ध करेंगे?
(a) 554978
(b) 547978
(c) 45598
(d) 735981
Show Answer/Hide
57. नीचे दी गई श्रृंखला में कौन-कौन संख्या सही नहीं है?
1236, 2346, 3456, 4566, 5686
(a) 2346
(b) 3456
(c) 4566
(d) 5686
Show Answer/Hide
58. एक कक्षा में 20 विद्यार्थी हैं, जिनकी औसत ऊँचाई 105 सेमी. है। बाद में 120 सेमी. औसत ऊँचाई वाले 10 विद्यार्थी उस कक्षा में और आ गये। अब कक्षा के विद्याथियो की औसत ऊँचाई क्या होगी?
(a) 100 सेमी.
(b) 105 सेमी.
(c) 110 सेमी.
(d) 115 सेमी.
Show Answer/Hide
59. किसी कार्य को 120 मजदूर 15 दिनों में पूर्ण करते हैं तो वही कार्य 10 दिनों में पूर्ण करने के लिए कितने मजदूर लगेंगे?
(a) 150
(b) 180
(c) 200
(d) 210
Show Answer/Hide
60. रामसिंह ने अपनी सम्पत्ति में से आधा अपनी पत्नी को, बाकी बची सम्पत्ति का आधा अपने पुत्र को और बाकी बची सम्पत्ति का एक तिहाई अपनी पुत्री को दिया। यदि उसकी पुत्री को रु. 1,25,000 मिले तो उसके पास कुल कितनी सम्पत्ति थी?
(a) रु. 15 लाख
(b) रु. 18 लाख
(c) रु. 20 लाख
(d) रु. 22 लाख
Show Answer/Hide