21. कथन-अपने कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। कारण-राष्ट्रपति का पद संविधान के ऊपर होता है।
(a) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
(b) कथन और कारण दोनों सही है, तथा परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता
(c) कथन सही है परंतु कारण गलत है
(d) कथन गलत है परंतु कारण सही है
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय – अनुच्छेद 318
(b) भारत का निर्वाचन आयोग – अनुच्छेद 324
(c) संघीय लोक सेवा आयोग – अनुच्छेद 332
(d) महाधिवक्ता – अनुच्छेद 351
Show Answer/Hide
23. 1957 में किस समिति ने भारत में त्रिस्तरीय पंचायत राज की सर्वप्रथम सिफारिश की थी?
(a) अशोक मेहता समिति
(b) सीतलवाड समिति
(c) बलवंत राय मेहता समिति
(d) हनुमंथैया समिति
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िये।
(1) भारत में 1991 में आर्थिक उदारीकरण की नीति अपनाई।
(2) विदेशी मुद्रा बाजार एवं विदेशी निवेश क्षेत्रों को प्रोत्साहन दिया गया
(3) विदेशी वस्तुओं के आयात को प्रतिबंध से मुक्त किया गया
उत्तर निम्न कूटों के आधार पर दीजिये।
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है
(d) 2 एवं 3 सही है
Show Answer/Hide
25. भारत में योजना का प्रारंभ वास्तव में द्वितीय पंचवर्षीय योजना से हुआ। भारतीय योजना के वास्तुकार कौन थे?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) मोरारजी देसाई
(c) सी.डी. देशमुख
(d) पी.सी. महालनवीस
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़िये –
(1) भारत के सार्वजनिक क्षेत्र में आधारभूत एवं भारी उद्योग है।
(2) सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उद्योग लाभदायक है।
(3) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में नौकरियों की सुरक्षा है।
उत्तर निम्न कूटों के आधार पर दीजिए।
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है
(d) 2 एवं 3 सही है
Show Answer/Hide
27. भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिन्न व्यवावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग क्या कहलाता है?
(a) भुगतान संतुलन
(b) बैंक गारंटी
(c) अमानत राशि
(d) नकद आरक्षित अनुपात
Show Answer/Hide
28. हवा में आर्द्रता को नापने के लिए कौन सा उप-करण प्रयोग में लाया जाता है?
(a) हाइड्रोमीटर (Hydrometer)
(b) हाइग्रोमीटर (Hygrometer)
(c) स्पेक्ट्रोमीटर (Spectrometer)
(d) यूडियोमीटर (Eudiometer)
Show Answer/Hide
29. पारिस्थितिक दबाव (Atmospheric Pressure) की इकाई क्या है?
(a) बार (Bar)
(b) नॉट (knot)
(c) जूल (Joule)
(d) ओह्म (Ohm)
Show Answer/Hide
30. सूची 1 (वैज्ञानिक) और सूची 2 (आविष्कार) को कूट के आधार पर मिलाइये
. सूची 1 सूची 2
1. रदरफोर्ड अ. पावरलूम
2. अल्फ्रेड नोबल ब. टेलीफोन
3. कार्टराइट स. डाइनामाइट
4. ग्राहम बेल द. एटम बम
कूट :
(a) 1-स, 2-अ, 3-ब, 4-द
(b) 1-द, 2-स, 3-अ, 4-ब
(c) 1-अ, 2-ब, 3-द, 4-स
(d) 1-ब, 2-द, 3-स, 4-अ
Show Answer/Hide
31. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं।
(a) इन्वर्टर
(b) ट्रान्सफार्मर
(c) ट्रान्समीटर
(d) रेक्टीफायर
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) जॉन हापकिंस होम्योपैथी के संस्थापक थे।
(b) विकास का सिद्धान्त आइजेक न्यूटन ने प्रतिपादित किया
(c) कार्बन मोनोआक्साइड गैस से अधिक वायु प्रदूषण होता है
(d) वास्को दि गामा ने अमेरिका की खोज की
Show Answer/Hide
33. 100° से. की वाष्प द्वारा उत्पन्न जलन उसी ताप के पानी द्वारा उत्पन्न जलन से अधिक गम्भीर होती है, क्योंकि
(a) वाष्प एक गैस होती है।
(b) वाष्प द्वारा अधिक ऊष्मा दी जाती है
(c) वाष्प अधिक ज्वलनशील होती है
(d) वाष्प द्वारा अधिक दाब उत्पन्न किया जाता है
Show Answer/Hide
34. निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़िये
1. प्रकाश ध्वनि से अधिक तीव्र गति से चलता है।
2. समुद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी के घनत्व से अधिक है
3. हवा में कार्बन डाईऑक्साईड की प्रतिक्रिया से लोहे में जंग लगता है
उत्तर निम्न कूट के आधार पर दीजिए।
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है
(d) 2 एवं 3 सही है
Show Answer/Hide
35. मानव के श्वेत रक्त कणों (डब्ल्यू. बी.सी.) का व्यास होता है, लगभग :
(a) 0.007 मिमी.
(b) 0.7 मिमी.
(c) 0.07 मिमी.
(d) 0.0007 मिमी.
Show Answer/Hide
36. कथन –
(i) सभी माइक्रो – प्रोसेसर कम्प्यूटर है।
(ii) सभी कम्प्यूटर मोडेम है।
निष्कर्ष –
(I) सभी माइक्रो-प्रोसेसर मोडेम हैं।
(II) सभी मोडेम माइक्रो-प्रोसेसर हैं।
उत्तर निम्न कूटों के आधार पर दीजिए –
(a) निष्कर्ष I सही है
(b) निष्कर्ष II सही है
(c) निष्कर्ष I एवं II सही है
(d) कोई निष्कर्ष सही नहीं है
Show Answer/Hide
37. प्रथम भारतीय सम्प्रेषण सेटेलाइट एपल छोड़ा गया :
(a) 27 फरवरी, 1982
(b) 18 सितम्बर, 1981
(c) 19 जून, 1981
(d) 25 दिसम्बर, 1981
Show Answer/Hide
38. स्टेनलेस स्टील में निम्नलिखित में से कौन से तत्व सम्मिलित है?
(a) क्रोमियम, निकल और लोहा
(b) निकल लोहा और कार्बन
(c) लोहा, कार्बन और तांबा
(d) लोहा, क्रोमियम और कार्बन
Show Answer/Hide
39. छत्तीसगढ़ की मैकाल श्रेणी की पहाड़ियों में सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(a) देवगढ़
(b) बदरगढ़
(c) लाफागढ़
(d) रायगढ़
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िये
1. छत्तीसगढ़ में गोंड सबसे बड़ा जनजाति समूह है।
2. उरांव सबसे छोटा जनजाति समूह है।
3. कमार और पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजातियाँ है।
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है
(d) 2 एवं 3 सही है
Show Answer/Hide