CGPSC Pre Exam 2008 Paper

Chhattisgarh PCS Pre Exam 2008 Paper – I (Official Answer Key)

CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2008 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 2009 में किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।

The Preliminary Examination of State Service Examination 2008 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 2009. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2008 available here with the answer key.

पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2008
विषय (Subject) :-  Paper I (General Studies)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

CGPSC State Service Pre Exam 2008
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)

1. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित है।
(a) कुषाण – गंधार कला शैली
(b) मुगल – अजंता चित्रकारी
(c) मराठा – पहाड़ी चित्र शैली
(d) सिन्धु घाटी सभ्यता – चित्रित धूसर मृदभाण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित मगध राजवंशों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये
1. नंदवंश
2. शुंगवंश
3. मौर्यवंश
4. हर्यक वंश
उत्तर निम्न कूटों में से चुनिये
(a) 2, 1, 4 एवं 3
(b) 4, 1, 3 एवं 2
(c) 3, 2, 1 एवं 4
(d) 1, 3, 4 एवं 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िये
1. गुप्त सम्राट स्वयं के लिए दैवीय अधिकारों का दावा करते थे।
2. उनका प्रशासन नितान्त केन्द्रीकृत था
3. उन्होंने भूमिदान की परम्परा को विस्तारित किया।
उत्तर निम्न कूटों के आधार पर दीजिए
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है
(d) 2 एवं 3 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. सूची 1 (राजवंश) एवं सूची 2 (राजधानी) को कूट के आधार पर मिलाइये
.   सूची 1     सूची 2
1. प्रतिहार    अ. तंजौर
2. चोल        ब. अन्हिलवाड़
3. परमार    स. धारा
4. सोलंकी  द. कन्नौज
कूट :
(a) 1-द, 2-अ, 3-ब, 4-स
(b) 1-द, 2-स, 3-ब, 4-अ
(c) 1-द, 2-ब, 3-अ, 4-स
(d) 1-द, 2-अ, 3-स, 4-ब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बलबन के संबंध में सही नहीं है?
(a) उसने नियाबत-ए-खुदाई के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(b) उसने इक्तादारी व्यवस्था का प्रारंभ किया।
(c) उसने तुर्कान-ए-चहलगानी का प्रभाव समाप्त किया
(d) उसने बंगाल के विद्रोह का दमन किया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?
(a) हरिहर प्रथम
(b) बुक्का प्रथम
(c) कृष्णदेवराय
(d) सालुव नरसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. मुगल साम्राज्य मुगलकाल के निम्नलिखित युद्धों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
(1) घाघरा का युद्ध
(2) खानवा का युद्ध
(3) चौसा का युद्ध
(4) सामूगढ़ का युद्ध
उत्तर निम्न कूटों में से चुनिये
(a) 2, 1, 3 एवं 4
(b) 1, 3, 2 एवं 4
(c) 3, 2, 1 एवं 4
(d) 2, 3, 1 एवं 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)
खानवा का युद्ध – यह युद्ध 16 मार्च, 1527 ई. को बाबर और राणा सांगा के बीच लड़ा गया था। इस युद्ध को बाबर ने जिहाद (धार्मिक युद्ध) के रूप में लड़ा था। इसमें बाबर विजयी हुआ था।
घाघरा का युद्ध – 6 मई, 1529 ई. को घाघरा के युद्ध में बाबर ने अफगानों को परास्त किया था।
चौसा का युद्ध – 26 जून, 1539 ई. को चौसा के मैदान में हुमायूँ को शेरखाँ ने पराजित किया था। इस युद्ध में घायल हुमायूँ की जान एक निजाम नामक भिश्ती ने बचाई थी। इसी युद्ध के बाद शेर खाँ ने शेरशाह की पदवी धारण की तथा अपने नाम से खुतबा पढ़ा था।
सामूगढ़ का युद्ध – 29 मई, 1659 ई. को हुए सामूगढ़ के युद्ध में औरंगजेब ने दाराशिकोह को पराजित किया था।

8. कथन – मुगलकाल में मनसबदारी प्रथा विद्यमान थी।
कारण – मनसबदारों का चयन योग्यता के आधार पर होता था।
(a) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण कथन को स्पष्ट करता है
(b) कथन और कारण दोनों सही है, परन्तु कारण कथन को स्पष्ट नहीं करता है
(c) कथन सही है, परन्तु कारण गलत है (d) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. सूची 1 (मुगल शासक) को सूची 2 ( मकबरे का स्थान) से कूट के आधार पर मिलाइये
.  सूची 1     सूची 2
1. बाबर      अ. दिल्ली
2. हुमायूं     ब. काबल
3. अकबर  स. लाहौर
4. जहांगीर द. सिकंदरा
कूट:
(a) 1-अ, 2-ब, 3-स, 4-द
(b) 1-ब, 2-अ, 3-द, 4-स
(c) 1-स, 2-द, 3-अ, 4-ब
(d) 1-द, 2-स, 3-ब, 4-अ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िये।
(1) ब्रह्मसमाज एकेश्वरवाद का समर्थन करता था
(2) आर्यसमाज ने शिक्षा के विकास में योगदान दिया।
(3) रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानंद ने की।
उत्तर निम्न कूटों के आधार पर दीजिए।
(a) 1, 2 एवं 3 सही है
(b) 1 एवं 2 सही है
(c) 1 एवं 3 सही है
(d) 2 एवं 3 सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
(1) दांडी यात्रा
(2) शिमला समझौता
(3) तिलक की मृत्यु
(4) चम्पारण सत्याग्रह
उत्तर निम्न कूटों में से चुनिये
(a) 1, 3, 4 एवं 2
(b) 2, 4, 1 एवं 3
(c) 3, 4, 2 एवं 1
(d) 4, 3, 1 एवं 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (गवर्नर-जनरल और घटना) सुमेलित है?
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस – रेग्युलेटिंग एक्ट
(b) लार्ड वेलेजली – स्थायी बंदोबस्त
(c) लॉर्ड एलनबरो – सिंध का विलय
(d) लॉर्ड डलहौजी – प्रथम अफगान युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य ) सुमेलित है?
(a) लोकटक – मणिपुर
(b) उदय सागर – आंध्र प्रदेश
(c) डिडवाना – हरियाणा
(d) कोलेरु – उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. सूची 1 (बांध परियोजना) को सूची 2 (राज्य) के कूट के आधार पर सुमेलित कीजिये :
.   सूची 1       सूची 2
(1) रिहन्द      (अ) उड़ीसा
(2) उकई      (ब) महाराष्ट्र
(3) हीराकुंड (स) उत्तर प्रदेश
(4) कोयना    (द) गुजरात
कूट:
(a) 1-स, 2-द, 3-अ, 4-ब
(b) 1-स, 2-अ, 3-ब, 4-द
(c) 1-स, 2-द, 3-ब, 4-अ
(d) 1-स, 2-ब, 3-द, 4-अ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. सूची 1 (नदी घाटी योजना) को सूची 2 (नदी) से कूट के आधार पर मिलाइये।
.   सूची 1           सूची 2
1. शिवसमुद्रम      अ. भागीरथी
2. नागार्जुन सागर ब. कावेरी
3. जायकवाड़ी     स. गोदावरी
4. टेहरी               द. कृष्णा
(a) 1-ब, 2-द, 3-स, 4-अ
(b) 1-ब, 2-द, 3-अ, 4-स
(c) 1-ब, 2-स, 3-द, 4-अ
(d) 1-ब, 2-अ, 3-द, 4-स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कथन – चन्द्रमा पर मानव का वजन पृथ्वी की तुलना में 1/6 रहता है।
कारण – चन्द्रमा पर पृथ्वी की तरह गुरुत्वाकर्षण नहीं है।
(a) कथन और कारण दोनों सही है तथा कारण कथन को सही स्पष्ट करता है
(b) कथन और कारण दोनों सही है, परन्तु कारण कथन को सही स्पष्ट नहीं करता है
(c) कथन सही है परन्तु कारण गलत है
(d) कथन गलत है, परन्तु कारण सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. सूची-1 को सूची-2 से कूट के आधार पर सुमेलित कीजिए –
.   सूची-1      सूची-2
1. ध्रुवतारा      अ. गुरुत्वाकर्षण
2. पृथ्वी          ब. ध्वनि
3. ग्रीनलैंड     स. आर्कटिक महासागर
4. विस्फोट     द. उत्तर
कूट –
(a) 1-द, 2-स, 3-अ, 4-ब
(b) 1-द, 2-अ, 3-ब, 4-स
(c) 1-द, 2-ब, 3-स, 4-अ
(d) 1-द, 2-अ, 3-स, 4-ब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. गोबी (Gobi) मरुस्थल किस देश में स्थित है?
(a) मेक्सिको
(b) सोमालिया
(c) मिस्र
(d) मंगोलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा है?
(a) जी.आस्टिन
(b) के.सी. व्हीयर
(c) सर आइवर जेनिंग्स
(d) डी.डी. वसु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. किस संशोधन विधेयक द्वारा भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों को शामिल किया गया?
(a) 42वां संशोधन विधेयक
(b) 56वां संशोधन विधेयक
(c) 73वां संशोधन विधेयक
(d) 98वां संशोधन विधेयक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!