Chemistry MCQ

Chemistry MCQ Part – 1

/

11. जंगरोधी इस्पात (Stainless steel) के निर्माण में इस्पात का मिश्रात्वन किससे होता है ?
(A) ताम्र और निकेल
(B) ताम्र और क्रोमियम
(C) क्रोमियम और निकेल
(D) मैंगनीज और ताम्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्नलिखित कथन में से कौन-सा ठीक नहीं है ? रबड़ के वल्कनीकरण (Vulcanisation) से क्या परिणाम होता है ?
(A) मृदु और नम्य
(B) प्रबल और कठोर
(C) रासायनिक प्रतिरोध
(D) उच्चतर ताप को सहन कर पाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. किसी मृदा का pH मूल्य उस विशेष मृदा में ______ को मापित करता है।
(A) अम्ल अंश
(B) लौह और चूना अंश
(C) उर्वरकता दर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती है ?
(A) प्रकाश
(B) ऊष्मा
(C) रासायनिक ऊर्जा
(D) यांत्रिक ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. उपास्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्त्व होता है
(A) मैग्नीशियम
(B) कैल्सियम
(C) जिंक
(D) सिलिकॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. हीमोग्लोबिन और क्लोरोफिल दो जीव-अणु हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) दोनों में लोहा है
(B) दोनों में मैग्नीशियम है
(C) क्लोरोफिल में मैग्नीशियम है और हीमोग्लोबिन में लोहा
(D) हीमोग्लोबिन में कोबाल्ट है और क्लोरोफिल में क्लोरीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. ‘सोल्डर’ किस धातु का मिश्रण है ?
(A) टिन और लैड
(B) टिन और जिंक
(C) जिंक और लैड
(D) कॉपर और जिंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. लौह अयस्क को प्रगलित करने के लिए निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रयोग किया जाता है ?
(A) चूनाश्म और जिप्सम
(B) मैंगनीज और चूनाश्म
(C) चूनाश्म और कोयला
(D) जिप्सम और कोयला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है ?
(A) पादप गोंद
(B) कोल-तार
(C) ऊर्ण मोम
(D) पेट्रोलियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. स्ट्रॉन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौन-सा रंग प्रदान किया जाता है ?
(A) नीलाभ हरा
(B) सेब को हरा रंग
(C) ईंट का लाल रंग
(D) किरमिची लाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!