निर्देश (प्रश्न सं० 60 से 64 तक) निम्नलिखित : शब्दों में कौन-सा समास है? सही विकल्प चुनकर उत्तर- पत्रक में चिह्नित कीजिए।
60. यथाशक्ति
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) बहुव्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
61. शीतोष्ण
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
62. त्रिभुवन
(A) द्विगु
(B) इंद्र
(C) तत्पुरुष
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
63. अन्न-जल
(A) द्वंद
(B) द्विगु
(C) बहुब्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. नीलकंठ
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संo 65 से 69 तक ): निम्नलिखित शब्दों के अनेक अर्थ हैं दिए गए विकल्पों में से जो शब्द का सही अर्थ नहीं है उसे उत्तर पत्रक में चिह्नित कीजिए ।
65. अज
(A) बकरा
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. अर्थ
(A) धन
(B) कारण
(C) अक्षर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
67. हरि
(A) विष्णु
(B) मेंढक
(C) महावीर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. उत्तर
(A) उत्तर दिशा
(B) उल्टा
(C) हल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
69. जलज
(A) कमल
(B) नक्षत्र
(C) जाला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
निर्देश ( प्रश्न सं० 70 से 74 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण को पहचानकर सही विकल्प को अपने उत्तर- पत्रक में चिह्नित कीजिए ।
70. मैंने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाया।
(A) मैंने
(B) प्रतियोगिता
(C) दूसरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
71. बाहर कोई व्यक्ति घंटी बजा रहा है।
(A) बाहर
(B) कोई
(C) घंटी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. यह विद्यालय मेरा है।
(A) यह
(B) विद्यालय
(C) मेरा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
73. मोहन चार किलो बर्फी तुलवा रहा था।
(A) मोहन
(B) चार किलो
(C) बर्फी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
74. दिल्ली में ऊँची इमारतें हैं।
(A) दिल्ली
(B) इमारतें
(C) ऊँची
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संo 75 से 78 तक) : दिए गए वाक्य के लिए शुद्ध वाक्य चुनिए तथा (A), (B), (C), (D) और (E) में से सही विकल्प का चयन कीजिए ।
75. वह शनिवार के दिन चला गया।
(A) वह चला गया शनिवार के दिन।
(B) वह शनिवार को चला गया।
(C) वह चला गया शनिवार को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. कमला बहुत विद्वान है।
(A) कमला विद्वान है बहुत ।
(B) कमला विदुषी है बहुत ।
(C) कमला बहुत विदुषी है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
77. वे कहाँ जाना है?
(A) वो कहाँ जाना है?
(B) उन्होंने कहाँ जाना है?
(C) उन्हें कहाँ जाना है?
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
78. मुझे फल आम का अच्छा लगता है।
(A) मुझे आम अच्छा लगता है।
(B) मुझे अच्छा लगता आम है।
(C) मुझे आम का फल अच्छा लगता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
