इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
141. एक संख्या को 342 से भाग करने पर शेषफल 47 मिलता है। यदि उसी संख्या को 19 से भाग किया जाए, तो शेषफल क्या होगा?
(A) 0
(B) 9
(C) 18
(D) 8
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
142. एक व्यक्ति अपनी आय का 664% खर्च करता है और है 1,200 प्रति महीना बचा लेता है। उसका मासिक खर्च (₹ में) है।
(A) 2,400
(B) 3,000
(C) 2,000
(D) 3,600
(E) 2,800
Show Answer/Hide
143. एक व्यक्ति एक वस्तु को एक निश्चित दाम पर बेचकर 20% लाभ प्राप्त करता है। यदि वह उसे दुगने दाम पर बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा
(A) 140
(B) 200
(C) 100
(D) 160
(E) 120
Show Answer/Hide
144. 10 महिलाएँ किसी काम को 7 दिन में पूरा करती हैं और उसी काम को 10 बच्चे 14 दिन में पूरा करते हैं। 5 महिलाएँ व 10 बच्चे उस काम को पूरा करने में कितने दिन लगाएँगे?
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 7
(E) 4
Show Answer/Hide
145. 11 और 90 के बीच में कितनी संख्याएँ हैं, जो 7 से भाग हो जाती हैं?
(A) 10
(B) 9
(C) 13
(D) 120
(E) 11
Show Answer/Hide
146. एक व्यक्ति स्थिर पानी में 73 कि० मी० प्रति घंटा से नौकायन कर सकता है। यदि 13 कि० मी० प्रति घंटा की गति से बहती हुई नदी में किसी स्थान पर पहुँचने और वापिस आने के लिए उसे 50 मिनट लगते हों, तो उस स्थान की दूरी कितनी है?
(A) 3 कि० मी०
(B) 4 कि० मी०
(C) 2 कि० मी०
(D) 5 कि० मी०
(E) 7 कि० मी०
Show Answer/Hide
147. एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में ₹4,624 तथा 3 वर्ष में ₹4,913 हो जाती है। राशि है।
(A) ₹4,240
(B) ₹4,280
(C) ₹4,096
(D) ₹ 4,346
(E) ₹4,406
Show Answer/Hide
148. एक व्यक्ति हैं 20 मूल्य के शेयर 9% लाभांश अदा करके खरीदता है। वह अपने धन पर 12% ब्याज चाहता है। प्रति शेयर का बाजार भाव है।
(A) ₹18
(B) ₹15
(C) ₹21
(D) ₹ 25
(E) ₹20
Show Answer/Hide
149. निम्न पाई-चार्ट किसी राष्ट्र द्वारा किसी विशेष वर्ष में विभिन्न खेलों पर किए गए व्यय को दर्शाता है। चार्ट का ध्यान से अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें :
फुटबॉल पर क्रिकेट से कितना प्रतिशत कम व्यय किया गया?
(A)
(B) 29
(C)
(D) 31
(E)
Show Answer/Hide
150. एक व्यापार में A ₹ 76,000 का निवेश करता है। कुछ माह पश्चात् उससे B ₹ 57,000 के साथ जुड़ता है। वर्ष के अंत में कुल लाभ को 2 : 1 के अनुपात में उनमें बाँटा जाता है। B कितने माह के उपरान्त जुड़ा?
(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 8
(E) 5
Show Answer/Hide
Read More …