Bihar PCS 2018

बिहार PCS प्रारंभिक परीक्षा (BPCS Pre Exam – 63rd) – 2018 (AnswerKey)

इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

121. स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था
(A) जनक्रान्ति
(B) हुंकार
(C) कृषक समाचार
(D) विद्रोही
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (E)

122. पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?
(A) रेवती नाग
(B) यदुनाथ सरकार
(C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
(D) मजरूल हक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

123. 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?
(A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) मोहम्मद जुबैर
(D) के० एन० सिंह
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

124. 1934 में बनी बिहार सोशलिस्ट पार्टी के सचिव थे।
(A) आचार्य नरेन्द्र देव
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) कर्पूरी ठाकुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

125. बिहार से भारतीय संविधान सभा के सदस्य कौन थे?
(A) ए० एन० सिन्हा
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) जगजीवन राम
(D) श्यामनन्दन प्रसाद मिश्रा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

126. बिहार में 1937 में गठित प्रथम भारतीय मंत्रिमंडल का नेतृत्व किसने किया?
(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) मुहम्मद युनूस
(C) जी० एस० लाल
(D) वहाब अली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

127. राजेन्द्र प्रसाद ने किसे पाकिस्तान का जन्मदाता माना है?
(A) मुहम्मद जिन्ना
(B) लॉर्ड माउन्टबैटेन
(C) लॉर्ड मिन्टो
(D) लियाकत अली खान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

128. पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान

(B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
(C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
(D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

129. बम्बई प्रेसिडेन्सी एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
(A) फिरोजशाह मेहता
(B) के० टी० तैलंग
(C) डब्ल्यू० सी० बनर्जी
(D) तैयबजी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

130. इम्पीरियल कैडेट कॉर्स की स्थापना किसने की?
(A) लॉर्ड मिन्टो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

131. बंगाल-विभाजन की घोषणा की गई
(A) 19 जुलाई, 1905 में
(B) 7 अगस्त, 1905 में
(C) 15 अगस्त, 1905 में
(D) 16 अक्तूबर, 1905 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

132. कर्नल वाइली की हत्या के आरोप में किसे मृत्युदण्ड दिया गया?
(A) मदनलाल धिंगरा20
(B) उधम सिंह
(C) भगत सिंह
(D) मन्मथनाथ
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

133. भारतीय उच्चायुक्त के पद को किस अधिनियम से सृजन हुआ?
(A) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1909
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

134. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग नहीं लिया?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) सभी में भाग लिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (E)

135. महात्मा गाँधी ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की?
(A) 1922
(B) 1924
(C) 1928
(D) 1930
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

136. इनमें से कौन कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं थे?
(A) पेथिक-लॉरेन्स
(B) वेवेल
(C) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(D) ए० वी० एलेक्जेंडर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

137. ‘नाउ ऑर नेवर’ पैम्फ्लेट किसने लिखा?
(A) मुहम्मद जिन्ना
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) रहमत अली
(D) खफी खान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

138. ‘सती’ को गैर-कानूनी किसने घोषित किया?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बेंटिंक
(C) कॉर्नवालिस
(D) कर्जन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

139. पंजाब भूमि हस्तान्तरण अधिनियम कब पारित किया गया?
(A) 1850
(B) 1895
(C) 1900
(D) 1905
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

140. राज्य विभाग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जे० एल० नेहरू
(C) जी० बी० पंत
(D) सरदार पटेल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!