बिहार PCS 2018 प्रारंभिक परीक्षा (63वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र | TheExamPillar
Bihar PCS 2018

बिहार PCS प्रारंभिक परीक्षा (BPCS Pre Exam – 63rd) – 2018 (AnswerKey)

इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

41. ई-कॉमर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए फ्रेमवर्क पर थिंक टैंक की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अरुण जेटली
(C) सुरेश प्रभु
(D) स्मृति ईरानी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

42. बिहार के निम्नलिखित ज़िलों में से कौन-सा ज़िला नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(A) मधुबनी
(B) किशनगंज
(C) सीतामढ़ी
(D) पूर्णिया
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के बिहार राज्य में मौजूद एकमात्र यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?
(A) महाबोधि विहार
(B) नालंदा में बौद्ध मठ
(C) विक्रमशिला मठ का प्राचीन स्थल
(D) शेरशाह सूरी का मकबरा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

44. दक्षिण एशियाई समुद्र क्षेत्र में तेल और रासायनिक प्रदूषण पर सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और एस० ए० सी० ई० पी० के बीच समझौता ज्ञापन (एम० ओ० यू०) को मंजूरी दे दी है। एस० ए० सी० ई० पी० क्या है?
(A) दक्षिण एशिया कॉम्पैटिबिलिटी पर्यावरण कार्यक्रम
(B) दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम
(C) दक्षिण एशिया कनेक्टिविटी पर्यावरण कार्यक्रम
(D) दक्षिण एशिया कोएर्सिव पर्यावरण कार्यक्रम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

45. पर्यटन सहयोग को बढ़ाने के लिए हाल ही में किस राज्य सरकार ने दक्षिण कोरिया के साथ समझौता ज्ञापन (एम० ओ० यू०) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) केरल
(B) मिज़ोरम
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

46. भारतीय वन अनुसंधान और शिक्षा परिषद् (आई० सी० एफ० आर० ई०) ने वन आधारित समुदायों का समर्थन करने के लिए टी० आई० एफ० ए० सी० के साथ समझौता ज्ञापन (एम० ओ० यू०) पर हस्ताक्षर किए हैं। आइ० सी० एफ० आर० ई० का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) बेंगलुरू
(C) इलाहाबाद
(D) देहरादून
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

47. निम्नलिखित में से किस टीम ने गंगा नदी बेसिन में भू-जल आर्सेनिक अनुसंधान पर परियोजना के लिए न्यूटन-भाभा फंड जीता है?
(A) भारत-रूस संयुक्त टीम
(B) भारत-यू० के० संयुक्त टीम
(C) भारत-जापान संयुक्त टीम
(D) भारत-इज़राइल संयुक्त टीम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

48. बाढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन (बी० एस० टी० पी० एस०) किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

49. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आई० एस० ए०) ने हाल ही में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सौर ऊर्जा परिनियोजन को बढ़ावा देने के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) एशियाई बुनियादी ढाँचा निवेश बैंक
(B) नया विकास बैंक
(C) अफ्रीकी विकास बैंक
(D) एशियाई विकास बैंक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

50. भारत ने किन देशों के साथ असैनिक परमाणु सहयोग के लिए त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एम० ओ० यू०) पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) यू० एस० ए० और नेपाल
(B) जापान और म्यांमार
(C) रूस और बांग्लादेश
(D) जर्मनी और श्रीलंका
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

51. सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता क्या है?
(A) पकी ईंट से बनी इमारत
(B) प्रथम असली मेहराब
(C) पूजा-स्थल
(D) कला और वास्तुकला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

52. मेगस्थनीज दूत था
(A) सेल्यूकस का
(B) सिकंदर का
(C) डेरियस का
(D) यूनानियों का
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

53. कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है?
(A) आर्थिक संबंध
(B) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
(C) विदेश नीति
(D) धन संचय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

54. त्रिपिटक किसकी धार्मिक पुस्तक है?
(A) जैन
(B) हिन्दू
(C) पारसी
(D) बौद्ध
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

55. अशोक के ‘धम्म’ का मूल संदेश क्या है?
(A) राजा के प्रति वफादारी
(B) शांति एवं अहिंसा
(C) बड़ों का सम्मान
(D) धार्मिक सहनशीलता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (E)

56. मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है।
(A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
(B) अशोक के शिलालेखों में
(C) पुराणों में
(D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

57. प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?
(A) चंद्रगुप्त I
(B) चंद्रगुप्त II
(C) रामगुप्त
(D) श्रीगुप्त
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

58. चोल काल किसके लिए प्रसिद्ध था?
(A) ग्राम पंचायत (Village assembly)
(B) राष्ट्रकूट राजवंश के साथ युद्ध
(C) श्रीलंका के साथ व्यापार
(D) तमिल संस्कृति की उन्नति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

59. दक्षिण भारत के मंदिरों के आकर्षक द्वार क्या कहलाते हैं?
(A) शिखर
(B) गोपुरम
(C) देवालय
(D) मंडप
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

60. विजयनगर साम्राज्य का अवशेष कहाँ मिलता?
(A) बीजापुर
(B) गोलकुंडा
(C) हम्पी
(D) बड़ौदा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!