बिहार PCS 2018 प्रारंभिक परीक्षा (63वीं) सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र | TheExamPillar
Bihar PCS 2018

बिहार PCS प्रारंभिक परीक्षा (BPCS Pre Exam – 63rd) – 2018 (AnswerKey)

इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

141. एक संख्या को 342 से भाग करने पर शेषफल 47 मिलता है। यदि उसी संख्या को 19 से भाग किया जाए, तो शेषफल क्या होगा?
(A) 0
(B) 9
(C) 18
(D) 8
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

142. एक व्यक्ति अपनी आय का 664% खर्च करता है और है 1,200 प्रति महीना बचा लेता है। उसका मासिक खर्च (₹ में) है।
(A) 2,400
(B) 3,000
(C) 2,000
(D) 3,600
(E) 2,800

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

143. एक व्यक्ति एक वस्तु को एक निश्चित दाम पर बेचकर 20% लाभ प्राप्त करता है। यदि वह उसे दुगने दाम पर बेचता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा
(A) 140
(B) 200
(C) 100
(D) 160
(E) 120

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

144. 10 महिलाएँ किसी काम को 7 दिन में पूरा करती हैं और उसी काम को 10 बच्चे 14 दिन में पूरा करते हैं। 5 महिलाएँ व 10 बच्चे उस काम को पूरा करने में कितने दिन लगाएँगे?
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 7
(E) 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

145. 11 और 90 के बीच में कितनी संख्याएँ हैं, जो 7 से भाग हो जाती हैं?
(A) 10
(B) 9
(C) 13
(D) 120
(E) 11

Show Answer/Hide

उत्तर – (E)

146. एक व्यक्ति स्थिर पानी में 73 कि० मी० प्रति घंटा से नौकायन कर सकता है। यदि 13 कि० मी० प्रति घंटा की गति से बहती हुई नदी में किसी स्थान पर पहुँचने और वापिस आने के लिए उसे 50 मिनट लगते हों, तो उस स्थान की दूरी कितनी है?
(A) 3 कि० मी०
(B) 4 कि० मी०
(C) 2 कि० मी०
(D) 5 कि० मी०
(E) 7 कि० मी०

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

147. एक राशि चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में ₹4,624 तथा 3 वर्ष में ₹4,913 हो जाती है। राशि है।
(A) ₹4,240
(B) ₹4,280
(C) ₹4,096
(D) ₹ 4,346
(E) ₹4,406

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

148. एक व्यक्ति हैं 20 मूल्य के शेयर 9% लाभांश अदा करके खरीदता है। वह अपने धन पर 12% ब्याज चाहता है। प्रति शेयर का बाजार भाव है।
(A) ₹18
(B) ₹15
(C) ₹21
(D) ₹ 25
(E) ₹20

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

149. निम्न पाई-चार्ट किसी राष्ट्र द्वारा किसी विशेष वर्ष में विभिन्न खेलों पर किए गए व्यय को दर्शाता है। चार्ट का ध्यान से अध्ययन करें और प्रश्न का उत्तर दें :
Bihar PCS Solved Papers
फुटबॉल पर क्रिकेट से कितना प्रतिशत कम व्यय किया गया?

(A)
(B) 29
(C) 
(D) 31
(E)

Show Answer/Hide

उत्तर – (E)

150. एक व्यापार में A ₹ 76,000 का निवेश करता है। कुछ माह पश्चात् उससे B ₹ 57,000 के साथ जुड़ता है। वर्ष के अंत में कुल लाभ को 2 : 1 के अनुपात में उनमें बाँटा जाता है। B कितने माह के उपरान्त जुड़ा?
(A) 6
(B) 4
(C) 3
(D) 8
(E) 5

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

 

Read More  …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!