इस पेपर को English मे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
81. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवा-निवृत्ति की उम्र क्या है?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) 70 वर्ष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
82. केंद्र सरकार में उच्चतम नागरिक सेवा अधिकारी कौन है?
(A) भारत का महान्यायवादी
(B) मत्रिमंडल सचिव
(C) गृह सचिव
(D) वित्त सचिव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
83. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में एक समस्या
(A) अल्प-रोज़गार
(B) मुद्रास्फीति
(C) बचत का निम्न स्तर
(D) असंगठित क्षेत्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
84. भारत में कृषि पुनर्वित्त प्रदान करने के लिए शिखर-स्तर के बैंक का नाम है।
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) कृषि तथा ग्रामीण विकास राष्ट्रीय बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) इम्पीरियल बैंक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
85. 14वें वित्त आयोग के अनुसार विभाजनयोग्य शुद्ध केंद्रीय राजस्व कर में राज्यों का प्रतिशत भाग है।
(A) 32 प्रतिशत
(B) 35 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 42 प्रतिशत
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
86. भारत में किस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश इक्विटी प्रवाह उच्चतम है?
(A) निर्माण क्षेत्र
(B) ऊर्जा क्षेत्र
(C) ऑटोमोबाइल क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
87. भारतीय रिज़र्व बैंक का वर्तमान गर्वनर कौन है?
(A) विमल जालान
(B) अरविंद सुब्रमणियन
(C) रघुराम राजन
(D) उर्जित पटेल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
88. भारत में सीमान्त कृषि-भूमि जोत का आकार है।
(A) 5 हेक्टेयर से ज्यादा
(B) 2 हेक्टेयर से 4 हेक्टेयर
(C) 1 हेक्टेयर से 2 हेक्टेयर
(D) 1 हेक्टेयर से कम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
89. वैश्वीकरण में सम्मिलित नहीं है।
(A) आयात शुल्क में कमी
(B) आयात लाइसेंसिंग का उन्मूलन
(C) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का उन्मुक्त प्रवाह
(D) सार्वजनिक क्षेत्र की इक्विटी का विनिवेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
90. भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2001
(D) 2005
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
91. शब्द संक्षेप TRIMS से क्या बनता है?
(A) व्यापार-संबंधित आय उपाय
(B) व्यापार-संबंधित प्रोत्साहन उपाय
(C) व्यापार-संबंधित निवेश उपाय
(D) व्यापार-संबंधित अभिनव उपाय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
Trade-Related Investment Measures
92. नीति आयोग अस्तित्व में कब आया?
(A) 1 जनवरी, 2014
(B) 1 जून, 2014
(C) 1 जनवरी, 2015
(D) 1 जून, 2015
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
93. ‘गुल्लक बच्चा बैंक’ कहाँ है?
(A) दिल्ली
(B) पटना
(C) भोपाल
(D) जयपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
94. भारत सरकार ने अखिल भारतीय थोक कीमत सूचकांक के लिए आधार वर्ष 2004-05 से बदलकर किस वर्ष को बनाया है?
(A) 2010-11
(B) 2011-12
(C) 2012-13
(D) 2013-14
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
95. भारतीय जनगणना, 2011 के अनुसार पुरुषों एवं स्त्रियों दोनों में प्रतिशत साक्षरता किस राज्य की न्यूनतम है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) जम्मू एवं कश्मीर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
96. बिहार में कृषि-भूमि की जोतों का औसतन आकार दूसरे राज्यों की तुलना में है ।
(A) न्यूनतम
(B) न्यूनतम से द्वितीय
(C) उच्चतम
(D) उच्चतम से द्वितीय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
97. भारत के किस राज्य की वर्तमान मूल्यों पर नवीनतम प्रति व्यक्ति आय न्यूनतम है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) नागालैंड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
98. बिहार में नवीनतम वार्षिक प्रति व्यक्ति बिजली का उपभोग है।
(A) न्यूनतम
(B) न्यूनतम से द्वितीय
(C) उच्चतम
(D) उच्चतम से द्वितीय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
99. भारत के किस राज्य में कपास का औसतन उत्पादन सर्वाधिक है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) असम
(D) आंध्र प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide
100. बिहार में प्रति एक लाख जनसंख्या पर सड़क की लम्बाई है।
(A) न्यूनतम
(B) न्यूनतम से द्वितीय
(C) उच्चतम
(D) उच्चतम से द्वितीय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Show Answer/Hide