61. ‘अनुशीलन समिति’ थी
(a) नारी उत्थान के प्रति समर्पित
(b) विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने वाली
(c) मजदूरों के कल्याण में रुचि रखने वाली
(d) एक क्रान्तिकारी संगठन
Show Answer/Hide
62. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ (Ring fence) की नीति सम्बन्धित है
(a) वारेन हेस्टिंग्स से
(b) लार्ड डलहौजी से
(c) हेनरी लॉरेन्स से
(d) लार्ड हेस्टिंग्स से
Show Answer/Hide
63. चुने हुए देशों की अर्थव्यवस्था के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व की 50 प्रतिशत से अधिक मक्का पैदा करता है, किन्तु निर्यात का मात्र 3 प्रतिशत ही करता है
(b) कोई भी देश आस्ट्रेलिया से अधिक ऊन का उत्पादन एवं निर्यात नहीं करता
(c) दुग्ध उत्पादों में भारत का विश्व में अग्रणी स्थान
(d) विश्व की 4 प्रतिशत भेड़ संख्या होते हुए भी न्यूजीलैण्ड विश्व के निर्यात का दो-तिहाई भेड़-मांस तथा 1/6 भाग ऊन का निर्यात करता है
Show Answer/Hide
64. भारत में भू-आकारों की रचना के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए
I. संरचनात्मक दृष्टि से मेघालय पठार दक्कन पठार (Deccan Plateau) का विस्तारित भाग है।
II कश्मीर घाटी की रचना एक समभिनति (Synclinorium) में हुई है।
III. गंगा मैदान की रचना एक अग्र गर्त (For deep) में हुई।
IV. हिमालय की उत्पत्ति भारतीय प्लेट यूरोपीय प्लेट तथा चीनी प्लेट के त्रिकोणीय अभिसरण के फलस्वरूप हुई
इन कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) I, II तथा III
(b) I, III तथा IV
(c) I तथा III
(d) II तथा IV
Show Answer/Hide
65. ‘ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(a) वी.वी. गिरि
(b) एस.ए. डांगे
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू
(d) लाला लाजपत राय
Show Answer/Hide
66. सूची-I (रेलमार्गों) को सूची-II (जोड़ने वाले स्थानों) से सहसम्बन्धित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
सूची – I (रेलमार्ग) |
सूची – II (जोड़ने वाले स्थान) |
(a) यूरोपीय ट्रान्स-कान्टीनेन्टल रेलमार्ग | 1. पेरिस में इस्ताम्बुल |
(b) ट्रान्स-एण्डियन रेलमार्ग | 2. लेनिनग्राद से ब्लादिवॉस्तर्क |
(c) ट्रान्स-साइबेरियन रेलमार्ग | 3. ब्यूनस आयर्स से वालपराइजो |
(d) ओरिएण्ट एक्सप्रेस | 4. पेरिस से वारसा कूट |
. A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 1 4
(d) 1 4 3 2
Show Answer/Hide
67. भारत में कतिपय लौह-इस्पात संयन्त्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं। इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थानांतरण (Locational shift) का प्रमुख कारण क्या है?
(a) पश्चिमी तटीय क्षेत्र में अधिकाधिक नाभिकीय ऊर्जा जनन
(b) गोवा एवं मध्य प्रदेश के कुछ भागों में उत्तम श्रेणी के लौह अयस्क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्पात निर्यात की तुलनात्मक सुविधा
(c) पश्चिमी तटीय क्षेत्र से भारतीय लौह अयस्क की अन्तर्राष्ट्रीय मांग की कमी
(d) स्पंज लौह तकनीक का अपनाया जाना
Show Answer/Hide
68. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय इंग्लैण्ड का प्रधानमंत्री था
(a) चैम्बरलेन
(b) चर्चिल
(c) क्लिमेण्ट एटली
(d) मैकडोनाल्ड
Show Answer/Hide
69. वर्ष 2004 के हिन्द महासागरीय भूकम्प तथा उससे परिणामित सुनामी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) सुण्डा खाई में भारतीय प्लेट के बर्मी प्लेट से अधः गमन वाले क्षेत्र में लगभग 1200 किमी. भ्रंश रेखा (Fault line) का 15 मीटर तक खिसकाव होने के कारण इस भूकम्प की उत्पत्ति हुई।
(b) परिणामी सुनामी ने इंडोनेशिया के तट से अफ्रीका के पूर्वी तट तक, अधिकेन्द्र से लगभग 8500 किमी. की दूरी तक तटों पर घोर विध्वंस किया
(c) वर्तमान अनुमानों के अनुसार कम्पजनित (Quake generated) सुनामी समुद्र में डूब गई अनगिनत लाशों के अतिरिक्त 50 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु का कारण बनीं।
(d) बांग्लादेश में बहुत कम लोग हताहत हुए क्योंकि कम्प प्रभावित भंश रेखा की दिल्ली स्थिति लगभग उत्तर-दक्षिण होने से सुनामी लहरों की प्रबलतम शक्ति पूर्व-पश्चिमी देशों में थी।
Show Answer/Hide
70. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
(a) कुण्डग्राम में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) मगध में
(d) वैशाली में
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित कथनों पर मनन कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
कथन (A): गत सदी के अस्सी के दशकांत तक भारतीय उद्योगों ने उपभोक्ता वस्तु उद्योगों से मूलभूत व पूंजीगत वस्तु उद्योगों की ओर संरचनात्मक स्थित्यान्तरण (Structural shift) की स्पष्ट प्रवृत्ति को परिलक्षित किया।
कारण (R): इस अवधि के दौरान उपभोक्ता वस्तुओं की माँग में कमी आई।
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Show Answer/Hide
72. महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ था?
(a) लुम्बिनी में
(b) बोधगया में
(c) कुशीनगर में
(d) कपिलवस्तु में
Show Answer/Hide
73. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्र प्रवर्तन’ उपदेश किस स्थान पर दिया था?
(a) लुम्बिनी में
(b) सारनाथ में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) वैशाली में
Show Answer/Hide
74. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) गिरिव्रज (राजगृह)
(d) चम्पा
Show Answer/Hide
75. नन्द वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया?
(a) मौर्य
(b) शुङ्ग
(c) गुप्त
(d) कुषाण
Show Answer/Hide
76. मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था
(a) वैशाली
(b) नालन्दा
(c) तक्षशिला
(d) उज्जैन
Show Answer/Hide
77. 64,000 किमी. लम्बाई एवं 2,000 किमी. से 2400 किमी. चौड़ाई वाला एक कटक उत्तरी एवं दक्षिणी अटलांटिक महासागरीय द्रोणियों (Basins) के मध्य से गुजरता हुआ हिन्द महासागरीय द्रोणी और फिर आस्ट्रेलिया तथा अंटार्कटिका के बीच से दक्षिणी प्रशान्त महासागरीय द्रोणी में प्रवेश करता है। यह कटक (Ridge) है
(a) सोकोत्रा-लक्षद्वीप-चैगोस कटक
(b) प्रशान्त-अंटार्कटिका कटक
(c) डॉल्फिन-चैलेंजर कटक
(d) मध्य-महासागरीय कटक
Show Answer/Hide
78. इजराइल की उभयनिष्ठ सीमाएँ (Common Borders)
(a) लेबनॉन, सीरिया, जार्डन तथा मिस्र के साथ
(b) लेबनॉन, सीरिया, टर्की तथा जॉर्डन के साथ
(c) लेबनॉन, टर्की, जार्डन तथा मिस्र के साथ
(d) लेबनॉन, सीरिया, इराक तथा मिस्र के साथ
Show Answer/Hide
79. भारत में द्वितीय क्रान्ति के सम्बन्ध में क्या सही है?
I. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से पूर्व में ही लाभान्वित हो चुके क्षेत्रों में गेहूँ एवं चावल के उत्पादन में और वृद्धि करना है।
II. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति से अब तक लाभान्वित न हो सकने वाले क्षेत्रों में बीज-पानी उर्वरक तकनीक का विस्तार करना है।
III. इसका लक्ष्य हरित क्रान्ति के प्रारम्भ में प्रयुक्त हो चुकी फसलों को छोड़कर अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है।
IV. इसका लक्ष्य पशुपालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यपालन के साथ शस्योत्पादन का समाकलन करना है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए
(a) I तथा II
(b) II तथा III
(c) II तथा IV
(d) I तथा IV
Show Answer/Hide
80. भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) गत दशक में भारत में ऊर्जा उत्पादन में ह्रासमान प्रवृत्ति (Declining trend) लक्षित हुई है।
(b) विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम है
(c) भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है
(d) भारत में ऊर्जा का उपभोग करने वाला प्रमुख क्षेत्र उद्योग है
Show Answer/Hide
Plz explanation of questions no 143
Kindly request to you sir