21. इक्ष्वाकुओं की राजधानी विजयपुरी का प्रतिनिधित्व किससे होता है?
(a) मदुरै
(b) नागार्जुनकोंडा
(c) कन्हेरी
(d) पैठन
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन सा एक स्थान इक्ष्वाकु शासकों के प्राचीन नगर विजयपुरी को निरूपित करता है?
(a) अमरावती
(b) नागार्जुनकोंडा
(c) विजयवाड़ा
(d) विजयनगरम्
Show Answer/Hide
23. प्राचीन पुष्कलावती का समीकरण किसके साथ किया गया है?
(a) बल्ख
(b) चारसद्धा
(c) हड्डा
(d) सिरकप
Show Answer/Hide
24. प्राचीन भारत में अच्छे घोड़ों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान प्रसिद्ध था?
(a) कच्छ
(b) कलिंग
(c) कम्बोज
(d) कान्यकुब्ज
Show Answer/Hide
25. उदयन-वासवदत्ता की दन्तकथा संबंधित है−
(a) उज्जैन से
(b) मथुरा से
(c) महिष्मती से
(d) कौशाम्बी से
Show Answer/Hide
26. काशी महाजनपद निम्न में से किसके लिए प्रसिद्ध था –
(a) सूती एवं रेशमी वस्त्र
(b) इत्र-फुलेल
(c) मृण्मूर्ति कला
(d) विशाल मंदिर
Show Answer/Hide
27. पंचमार्क सिक्कों के चिन्हों की विशद व्याख्या निम्नांकित ने की है –
(a) डी.डी. कौशाम्बी
(b) रोमिला थापर
(c) रेपसन
(d) बी.डी. चट्टोपाध्याय
Show Answer/Hide
28.
कथन-I: भारतीय इतिहास में द्वितीय शहरीकरण के नगर प्रमुखत: गंगा घाटी में अवस्थित हैं।
कथन-II: उच्च लौह तकनीक‚ जो कृषि अधिशेष को सुनिश्चित करती है‚ शहरीकरण की इस प्रक्रिया के लिए नैमित्तिक है।
कूट:
(a) केवल कथन −I सत्य है।
(b) केवल कथन −II सत्य है।
(c) दोनो कथन सत्य है।
(d) दोनो कथन असत्य है।
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित मानचित्र में प्राचीन भारत में पाये जाने वाले सोलह महाजनपदों में से चार दर्शाए गए हैं क्रमश: A, B, C, D द्वारा अंकित स्थल कौन-से हैं?
(a) मत्स्य‚ चेदि‚ कोशल‚ अंग
(b) सूरसेन‚ अवन्ति‚ वत्स‚ मगध
(c) मत्स्य‚ अवन्ति‚ वत्स‚ अंग
(d) सूरसेन‚ चेदि‚ कोशल‚ मगध
Show Answer/Hide
30. महाभारत में कुणिन्द नरेश किस नाम से जाने जाते थे?
(a) सर्वश्रेष्ठ
(b) मध्यम
(c) द्विज श्रेष्ठ
(d) द्विज
Show Answer/Hide
31. मगध में नन्दवंश का संस्थापक कौन था?
(a) महापदमानन्द
(b) धनानन्द
(c) नन्दिवर्धन
(d) महानन्दिन
Show Answer/Hide
32. धर्मशास्त्रों में भू-राजस्व की दर क्या है?
(a) 3 : 1
(b) 4 : 1
(c) 6 : 1
(d) 8 : 1
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|