आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (छठी शताब्दी ईसा पूर्व तक) (Ancient India History (Till 6th Century BC) MCQ Part – 11) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Ancient History (Till 6th Century BC) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (छठी शताब्दी ईसा पूर्व तक))
भाग – 11
1. कथन I :
आरंभिक आर्य‚ जो अनिवार्यत: पशुचारी थे‚ ने ऐसी कोई राजनीतिक संरचना विकसित नहीं की थी जिसे प्राचीन अथवा आधुनिक अर्थ में राज्य के रूप में मापा जा सके।
कथन II:
राजतंत्र वैसा ही था जैसा कि जनजाति मुखियातंत्र; जनजाति मुखिया के लिए ‘राजन’ शब्द का प्रयोग होता था‚ जो मुख्यत: एक सेनापति था और जो अपने लोगों पर शासन करता था‚ किसी विशेष क्षेत्र पर नहीं।
कूट:
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन I‚ कथन II का सही स्पष्टीकरण है
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II‚ कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(c) कथन I‚ सही है‚ किन्तु कथन II सही है
(d) कथन I‚ गलत है‚ किन्तु कथन II सही है
Click To Show Answer/Hide
2. महाजनपद युग के 16 जनपदों के नाम बौद्ध साहित्य में प्राय: उल्लिखित मिलते हैं। निम्नलिखित में से किन जनपदों के नाम पाणिनि की अष्टाध्यायी में उल्लिखित हैं?
A. मगध
B. अश्मक
C. कंबोज
D. चेदि
E. वत्स
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये –
कूट:
(a) D & E
(b) C, D & E
(c) A, C, D & E
(d) A, B & C
3. सोलह महाजनपदों का उल्लेख है−
(a) महाभारत में
(b) रामायण में
(c) अंगुत्तर निकाय में
(d) ललित विस्तर में
Click To Show Answer/Hide
4. प्राचीन भारतीय ‘महाजनपदों’ के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) सभी महाजनपद अल्पतंत्रीय थे‚ जहाँ शक्ति का प्रयोग लोगों के एक समूह द्वारा किया जाता था
(b) सभी महाजनपद पूर्वी भारत में अवस्थित थे
(c) महाजनपद कोई सेना नहीं रखते थे
(d) बौद्ध एवं जैन ग्रंथों में सोलह महाजनपदों को सूचीबद्ध किया गया है
Click To Show Answer/Hide
5. छठीं शताब्दी ईसा पूर्व के 16 महाजनपदों के विषय में निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रंथ में सूचना मिलती है?
(a) दीर्घनिकाय
(b) त्रिपिटक
(c) दीपवंश
(d) अंगुत्तर निकाय
Click To Show Answer/Hide
6. कौन से बौद्ध ग्रंथ में ‘सोलह महाजनपद’ का उल्लेख मिलता है?
(a) अंगुत्तर निकाय
(b) महावंश
(c) दीघ निकाय
(d) महावग्ग
Click To Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से किन नगरों ने अपने नाम से सिक्के चलाए?
1. राजगृह
2. श्रावस्ती
3. कौशाम्बी
4. वाराणसी
नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 1, 2
(c) केवल 3, 4
(d) 1, 2, 3, 4
Click To Show Answer/Hide
8. प्रारम्भिक गणतंत्र में कौन सा नहीं था─
(a) शाक्य
(b) लिच्छवि
(c) यौधेय
(d) उपर्युक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
9. निम्नांकित चार राजाओं में से किन दो के वर्धमान महावीर और गौतम बुद्ध के साथ समान मैत्रीपूर्ण संबंध थे?
1. मगध का बिम्बिसार 2 कोशल कर प्रसेनजित
3. अवन्ति का प्रद्योत 4 मगध का अजातशत्रु
(a) 1 एवं 3 (b) 1 एवं 4
(c) 2 एवं 3 (d) 3 एवं 4
10. निम्नलिखित मगध राजवंशों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये─
1. नंदवंश
2. शुंगवंश
3. मौर्यवंश
4. हर्यंक वंश
उत्तर निम्न कूटों में से चुनिये─
(a) 2, 1, 4 एवं 3
(b) 4, 1, 3 एवं 2
(c) 3, 2, 1 एवं 4
(d) 1, 3, 4 एवं 2
Click To Show Answer/Hide
11. निम्न में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) पांचाल – रूहेलखण्ड‚ कन्नौज क्षेत्र
(b) गांधार – पेशावर‚ रावलपिण्डी क्षेत्र
(c) चेदि – बुन्देलखण्ड
(d) कुरुप्रदेश – हिमाचल प्रदेश
Click To Show Answer/Hide
12. निम्न में से कौन-सा युग्म उपर्युक्त जोड़ी है?
(a) पाश्र्वनाथ – जनत्रिका
(b) बिन्दुसार – शाक्य
(c) स्कन्दगुप्त – मौर्य
(d) चेटक – लिच्छवी
Click To Show Answer/Hide
13. बुद्ध के समकालीन राजाओं को उनके राज्यों से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिये:
. राजा – राज्य
A. प्रद्योत 1. मगध
B. उदयन 2. वत्स
C. प्रसेनजित 3. अवन्ति
D. अजातशत्रु 4. कोसल कूट:
. A B C D
(a) 1 4 2 3
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 4 1
(d) 4 1 3 2
Click To Show Answer/Hide
14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (जनपद) – सूची-II (राजधानियाँ)
A. कोशल 1. सुक्तिमती
B. चेदि 2. श्रावस्ती
C. वत्स 3. विराटनगर
D. मत्स्य 4. कौशाम्बी
कूट:
. A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 3 4 1 2
(c) 2 4 1 3
(d) 2 1 4 3
15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (राज्य) – सूची-II (प्रमुख नगर)
A. अस्सक 1. दन्तपुर
B. अवन्ति 2. माहिष्मती
C. कलिंग 3. पोतन
D. सौवीर 4. रोरुक
कूट:
. A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 2 3 4 1
(c) 3 2 1 4
(d) 4 1 2 3
Click To Show Answer/Hide
16. किस प्राचीन नगर के अवशेष कुम्रहार स्थल से प्राप्त हुए हैं?
(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र
(c) कपिलवस्तु
(d) श्रावस्ती
Click To Show Answer/Hide
17. पाटलिपुत्र के संस्थापक?
(a) उदयन
(b) अशोक
(c) बिम्बसार
(d) महा पद्मानन्द
Click To Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से किस राजा ने पाटलीपुत्र बसाया था?
(a) शिशुनाग
(b) बिम्बिसार
(c) अजातशत्रु
(d) उदायिन
Click To Show Answer/Hide
19. कुसुमपुर (पाटलिपुत्र) नगर का निर्माण किसने करवाया?
(a) बिम्बिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदायीन
(d) शिशुनाग
Click To Show Answer/Hide
20. किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया
(a) अजातशत्रु द्वारा
(b) कालाशोक द्वारा
(c) उदायिन द्वारा
(d) कनिष्क द्वारा
Click To Show Answer/Hide