आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (Ancient India History MCQ) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Ancient History (Indus Valley Civilization) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (सिंधु घाटी सभ्यता) – भाग – 3)
1. ‘भारतीय पुरातत्व का जनक’ किसे कहा जाता है?
(a) अलेक्जेंडर कनिंघम
(b) जॉन मार्शल
(c) मॉर्टिमर व्हीलर
(d) जेम्स प्रिंसेप
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन-सा/से लक्षण सिन्धु सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता है/करते हैं?
1. उनके विशाल महल और मंदिर होते थे।
2. वे देवियों और देवताओं‚ दोनों की पूजा करते थे।
3. वे युद्ध में घोड़ों द्वारा खींचे गये रथों का प्रयोग करते थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन/कथनों को चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
Click To Show Answer/Hide
3. सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह प्रमुखत: लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्व‚ यद्यपि उपस्थित था‚ वर्चस्वशाली नहीं था।
2. उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाए जाते थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2
4. सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में‚ निम्नलिकित पशुओं पर विचार कीजिए:
1. बैल
2. हाथी
3. गैंडा
उपर्युक्त में से किस पशु/किन पशुओं की आकृति/ आकृतियों सिंधु मुद्राओं पर पाई जाती है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
Click To Show Answer/Hide
5. किस पशु के अवशेष सिन्धु घाटी सभ्यता से प्राप्त नहीं हुए हैं?
(a) शेर
(b) घोड़ा
(c) गाय
(d) हाथी
Click To Show Answer/Hide
6. सैन्धव मुद्राओं का सर्वाधिक प्रचलित अभिप्राय निम्नलिखित में से कौन है?
(a) गज
(b) वृषभ
(c) गैंडा
(d) एकश्रृंग पशु
Click To Show Answer/Hide
7. सिन्धु सभ्यता के लोग किससे परिचित नहीं थे –
(i) बाघ
(iv) अज
(ii) अश्व
(v) शेर
(iii) हाथी
कूट:
(a) सिर्फ (ii) से
(b) सिर्फ (v) से
(c) (i), (iii) व (iv) से
(d) (ii) व (iii) से
Click To Show Answer/Hide
8. सिन्धु सभ्यता को हड़प्पा सभ्यता क्यों कहा जाता है –
(a) सबसे पहले खुदाई हड़प्पा नामक स्थान पर हुई
(b) हड़प्पा सभ्यता सर्व प्राचीन सभ्यता है
(c) हड़प्पा सैन्धव सभ्यता की मूल स्थली है
(d) हड़प्पा सभ्यता से सैन्धव कालीन विशेष जानकारी प्राप्त हुई है
Click To Show Answer/Hide
9. सिन्धु सभ्यता का व्यापार होता था –
(i) ईरान
(ii) अफगानिस्तान
(iii) रोम
(iv) राजस्थान
(a) सिर्फ (i) व (ii) से
(b) सिर्फ (iv) से
(c) सिर्फ (ii) व (iii) से
(d) (i), (ii) और (iv) से
10. सिन्धु सभ्यता में निम्न में कौन-सी चीजें पाई गई हैं –
(a) अन्नागार‚ दोमंजिला भवन‚ स्नानागार
(b) दो मंजिला भवन‚ मंदिर‚ विष्णु की मूर्ति
(c) एक मंजिला भवन‚ अन्नागार‚ जलाशय
(d) चौड़ी सड़कें स्नानागार‚ स्नान करते पुरुष की मूर्ति
Click To Show Answer/Hide
11. सिन्धु सभ्यता का तिथिक्रम सर्वप्रथम किससे निर्धारित किया गया है –
(a) सुमेरियन सभ्यता के अवशेषों के आधार पर
(b) मेसोपोटामिया के अवशेषों के सापेक्ष कालक्रम से
(c) मिश्र के अभिलेखों की तिथिक्रम से
(d) सैन्धव सभ्यता के अवशेषों के आधार पर
Click To Show Answer/Hide
12. सिन्धु सभ्यता के मापक किस गुणन भार के हैं –
(a) 14 गुणज भार के
(b) 10 गुणज भार के
(c) 16 गुणज भार के
(d) 8 गुणज भार के
Click To Show Answer/Hide
13. सैन्धव सभ्यता के पतन के कारणों में सबसे महत्वपूर्ण कारण कौन था –
(a) बाढ़
(b) आर्यों का आक्रमण
(c) विदेशी व्यापार में ह्रास
(d) नदियों के प्रवाह में परिवर्तन
Click To Show Answer/Hide
14. सिन्धु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थान अब पाकिस्तान में है?
(a) कालीबंगा
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) आलमगीरपुर
Click To Show Answer/Hide
15. सिन्धु सभ्यता सम्बन्धित है─
(a) प्रागैतिहासिक युग से
(b) आद्य-ऐतिहासिक युग से
(c) ऐतिहासिक युग से
(d) उत्तर-ऐतिहासिक युग से
Click To Show Answer/Hide
16. सिन्धु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग के अन्तर्गत आती है?
(a) ऐतिहासिक काल
(b) प्रागैतिहासिक काल
(c) उत्तर-ऐतिहासिक काल
(d) आद्य-ऐतिहासिक काल
17. सिन्धु घाटी की सभ्यता को जानने का मूल स्त्रोत है वहाँ पाई गई─
(a) मुहरें
(b) बर्तन‚ जेवर‚ हथियार‚ औजार
(c) नगरों के अवशेष
(d) लिपि
Click To Show Answer/Hide
18. सिन्धु सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है─
(a) नगरों में नालियों की सुदृढ़ व्यवस्था थी
(b) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था
(c) मातृदेवी की उपासना की जाती थी
(d) लोग लोहे से परिचित थे।
Click To Show Answer/Hide
19. सिन्धु घाटी संस्कृति वैदिक सभ्यता से भिन्न थी क्योंकि─
(a) इसके पास विकसित शहरी जीवन की सुविधाएं थीं
(b) इसके पास चित्रलेखीय लिपि थी
(c) इसके पास लोहे और रक्षा शस्त्रों के ज्ञान का अभाव था।
(d) उपर्युक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
20. पुरातात्त्विक साक्ष्य से प्रकट हुआ है कि सिन्धु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित प्राचीन सभ्यता से सम्बन्ध थे –
(a) चीन
(b) ग्रीस
(c) इराक
(d) श्रीलंका
Click To Show Answer/Hide
mai en testo ko parmanant kase le sakti hoon