निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न 41 से 45 के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए :
“मेरे मकान के आगे चौराहे पर ढाबे के आगे फुटपाथ पर खाना खाने वाले लोग बैठते हैं – रिक्शेवाले, मज़दूर, फेरीवाले, कबाड़ी वाले । आना-जाना लगा ही रहता है । लोग कहते हैं – “आपको बुरा नहीं लगता ? लोग सड़क पर गंदगी फैला रहे हैं। और आप इन्हें बरदाश्त कर रहे हैं ? इनके कारण पूरे मोहल्ले की आबोहवा ख़राब हो रही है ।” मैं उनकी बातों को हल्के में ही लेता हूँ। मुझे पता है कि यहाँ जो लोग जुटते हैं वे ग़रीब लोग होते हैं । अपने काम-धाम के बीच रोटी खाने चले आते हैं और खाकर चले जाते हैं । ये आमतौर पर गाँव से आए ग़रीब ईमानदार लोग हैं जो हमारे इस परिसर के स्थायी सदस्य हो गए हैं । ये उन अशिष्ट अमीरों से भिन्न हैं जो साधारण-सी बात पर भी हंगामा खड़ा कर देते हैं । लोगों के पास पैसा तो आ गया पर धनी होने का स्वर नहीं आया । अधजल गगरी छलकत जाए की तर्ज पर इनमें दिखावे की भावना उबल खाती है । असल में यह ढाबा हमें भी अपने माहौल से जोड़ता है । मैं लेखक हूँ तो क्या हुआ ? गाँव के एक सामान्य घर से आया हुआ व्यक्ति हूँ । बचपन में गाँव-घरों की ग़रीबी देखी है और भोगी भी है । खेतों की मिट्टी में रमा हूँ, वह मुझमें रमी है । आज भी उस मिट्टी को झाड़झुड कर भले ही शहरी बनने की कोशिश करता हूँ, बन नहीं पाता । वह मिट्टी बाहर से चाहे न दिखाई दे, अपनी महक और रसमयता से वह मेरे भीतर बसी हुई है। इसीलिए मुझे मिट्टी से जुड़े ये तमाम लोग भाते हैं । इस दुनिया में कहा-सुनी होती है, हाथापाई भी हो जाती है लेकिन कोई किसी के प्रति गाँठ नहीं बाँधता । दूसरे-तीसरे ही दिन परस्पर हँसते-बतियाते और एक-दूसरे के दुःख-दर्द में शामिल होते दिखाई पड़ते हैं । ये सभी कभी-न-कभी एक-दूसरे से लड़ चुके हैं लेकिन कभी प्रतीत नहीं होती कि ये लड़ चुके हैं । कल के गुस्से को अगले दिन धुल की तरह झाड़कर फेंक देते हैं ।”
41. लेखक के यहाँ इकड़े होने वाले लोग कौन हैं ?
(A) पड़ोसी
(B) ग़रीब लोग
(C) परिवार वाले
(D) गाँव के लोग
Show Answer/Hide
42. प्रस्तुत गद्यांश साहित्य की किस विधा के अंतर्गत आएगा ?
(A) एकांकी
(B) उपन्यास
(C) संस्मरण
(D) रेखाचित्र
Show Answer/Hide
43. वाक्य में प्रयुक्त मुहावरे ‘अधजल गगरी छलकत जाए का सही अर्थ चुनिए ।
(A) पानी से भरे पात्र का छलकना
(B) कम गुण वाला व्यक्ति दिखावा बहुत करता है
(C) काम कम करना और उसके बारे में डींगे ज़्यादा मारना
(D) गुणों से भरपूर व्यक्ति दिखावा बहुत करता है
Show Answer/Hide
44. लेखक को निम्नलिखित में से कैसे लोग पसंद हैं ?
(A) रिक्शेवाले, मज़दूर, फेरीवाले, कबाड़ी वाले
(B) अमीर लोग
(C) मिट्टी से जुड़े
(D) शहरी
Show Answer/Hide
45. लेखक द्वारा वर्णित की गयी दुनिया के लोग कहा-सुनी होने के बाद क्या करते हैं ?
(A) मार-पीट
(B) सब भुलाकर एक हो जाते हैं
(C) एक-दूसरे को भुला देते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से किस शब्द का एक अर्थ “उपवास” भी होता है ?
(A) लंघन
(B) पराग
(C) द्रोण
(D) जलज
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द “रचना” का एक पर्याय नहीं है ?
(A) अरुण
(B) सृजन
(C) कृति
(D) गठन
Show Answer/Hide
48. “गुणहीन” में कौन-सा समास पाया जाता है ?
(A) अपादान तत्पुरुष
(B) अधिकरण तत्पुरुष
(C) करण तत्पुरुष
(D) कर्म तत्पुरुष
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से किसका विकास आखिरी में हुआ था ?
(A) अपभ्रंश
(B) वैदिक संस्कृत
(C) पालि-प्राकृत
(D) लौकिक संस्कृत
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है ?
(A) विषयन्तर्गत
(B) भंडार
(C) संवाद
(D) आँख
Show Answer/Hide
51. Fill in the blank with appropriate conjuction :
He was injured, _____ he drove on.
(A) as
(B) nevertheless
(C) although
(D) otherwise
Show Answer/Hide
52. Give one word for :
Person who knows or can speak many languages
(A) Polyglot
(B) Polygyny
(C) Polyandry
(D) Potable
Show Answer/Hide
53. Complete the analogy :
Carpenter: House, Writer: Book, Composer : ?
(A) Symphony
(B) Scalpel
(C) Debris
(D) Bread
Show Answer/Hide
54. State the synonym of the word given below :
Invincible
(A) Powerful
(B) Breakable
(C) Beatable
(D) None of these
Show Answer/Hide
55. Select antonym of the given word :
Insolent
(A) Extraordinary
(B) Humble
(C) Rude
(D) None of these
Show Answer/Hide
56. Fill in the blank with the correct form of present perfect tense.
The company’s current manager _______ repeatedly to her employees.
(A) has lied
(B) lied
(C) is lying
(D) had been lied
Show Answer/Hide
57. Identify the irregular form of verb from the following options.
(A) Worked
(B) Played
(C) Listened
(D) Began
Show Answer/Hide
58. Choose the correct full form of the acronym given in bold :
We went scuba-diving in Australia.
(A) self-contended underwater breaking apparatus
(B) self-contained underwater breathing apparatus
(C) self-consistent underwater breaking apparatus
(D) self-complete underwater breaking apparatus
Show Answer/Hide
59. Choose the correct adjective : It takes two hours on the train but it is ______ longer by road.
(A) a little bit
(B) better
(C) totally
(D) unusually
Show Answer/Hide
60. Choose the correct spelling :
(A) Cllone
(B) Colonel
(C) Colnel
(D) Colnole
Show Answer/Hide