21. दो संख्याओं का अनुपात 4 : 5 है और उनका ल.स. 180 है। तो छोटी संख्या है।
(A) 9
(B) 15
(C) 36
(D) 45
Show Answer/Hide
22. दो संख्याओं का ल.स. उनके म.स. का 44 गुना है। ल.स. तथा म.स. का योगफल 1125 है । यदि उनमें से एक संख्या 25 है, तो दूसरी संख्या होगी
(A) 1100
(B) 975
(C) 900
(D) 800
Show Answer/Hide
23. चार विभिन्न घण्टियाँ क्रमश: 5, 6, 8 और 10 मिनट के अन्तराल पर बजती हैं। यदि वे शाम 4 बजे एक-साथ बजती हैं, तो फिर दोबारा एक-साथ कब बजेगी ?
(A) शाम 5 बजे
(B) शाम 6 बजे
(C) शाम 8 बजे
(D) शाम 10 बजे
Show Answer/Hide
24. 124/136 और 186/36 म.स. क्या होगा ?
(A) 11/306
(B) 21/306
(C) 31/306
(D) 41/306
Show Answer/Hide
25. एक वर्ष पहले, साक्षी और सताक्षी की आयु का अनुपात 6 : 7 था । चार वर्ष बाद, उनका अनुपात 7 : 8 हो जाएगा । सताक्षी की आयु कितनी है ?
(A) 40 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 31 वर्ष
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित विकल्पों में से ऊष्म व्यंजन कौन-से हैं ?
(A) श् ष् स् ह्
(B) च् छ् ज् झ्
(C) त् थ् द् ध्
(D) प् फ् ब् भ्
Show Answer/Hide
27. रचना या व्युत्पत्ति के आधार पर शब्दों के प्रकारों में से एक है।
(A) तत्सम
(B) विकारी
(C) योगरूढ़
(D) सार्थक
Show Answer/Hide
28. वर्गों का निम्नलिखित दिया गया मेल संधि के कौन-से प्रकार का है ?
अ + इ = ए अ + उ = ओ
(A) गुण संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) अयादि संधि
Show Answer/Hide
29. ‘गवेषणा’ शब्द निम्नलिखित में से किसका पर्यायवाची है ?
(A) दर्प
(B) तृष्णा
(C) गर्व
(D) खोज
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से ‘स्थावर’ का विलोम कौन-सा है ?
(A) मूक
(B) जंगम
(C) स्थाई
(D) उत्थान
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित दिए गए वाक्य के लिए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए :
‘जिसके पास कुछ ना हो ।’
(A) अक्षम्य
(B) रिक्त
(C) अकिंचन
(D) थोथा
Show Answer/Hide
32. ‘पल्लव’ किसकी रचना है ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) महादेवी वर्मा
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) रामधारी सिंह दिनकर
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से भवानी प्रसाद मिश्र की रचना कौन-सी है ?
(A) पथिक
(B) मेरा घर
(C) युगवाणी
(D) सतपुड़ा के जंगल
Show Answer/Hide
34. शेर की तरह दहाड़ने वाले तुम काँप क्यों रहे हो ?
उपर्युक्त कौन-सा पदबंध का प्रकार है ?
(A) क्रिया पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) संज्ञा पदबंध
(D) विशेषण पदबंध
Show Answer/Hide
35. ‘मालगोदाम’ शब्द कौन-सा समास है ?
(A) सम्बन्ध तत्पुरुष
(B) अपादान तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
“फूले कास सकल महि छाई ।
जनु बरसा रितु प्रकट बुढाई ।”
(A) अतिशयोक्ति
(B) अनुप्रास
(C) उत्प्रेक्षा
(D) उपमा
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
“कहै जु पावै कौन, विद्या धन उद्दम बिना ।
ज्यों पंखे की पौन, बिना डुलाए ना मिलें ।।”
(A) दोहा
(B) सोरठा
(C) रोला
(D) गीतिका
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
“श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्षोभ से जलने लगे।
सब शील अपना भूलकर करतल युगल मलने लगे ।।
संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।
करते हुए यह घोषणा वह हो गए उठकर खड़े ।।”
(A) वीर
(B) हास्य
(C) रौद्र
(D) करुण
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित मुहावरे का सही अर्थ चुनिए :
‘गगरी दाना सूद उताना’
(A) छल-कपट से एक बार काम बनता है पर सदा नहीं
(B) ओछा आदमी थोड़ा धन पाकर इतराने लगता है
(C) आपसी फूट से सर्वनाश हो जाता है
(D) बड़ी बुराई करना छोटी से बचना
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से ‘अजर’ का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है ?
(A) दैत्य
(B) दानव
(C) किन्नर
(D) सुर
Show Answer/Hide