उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग ( प्रथम चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (First Phase)) का आयोजन दिनांक 29, 30 और 31 दिसम्बर, 2018 को किया गया था। भूगोल (Geography) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग
विषय (Subject) – भूगोल (Geography)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 29, 30 and 31 Dec, 2018
Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (First Phase) Exam-2018
Subject – Geography
1. आईसोहैलाईन निम्न में से किसको दर्शाती है ?
(a) तापमान
(b) दाब
(c) लवणता
(d) मेघाच्छादन
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में कौन सी मध्य अटलांटिक श्रेणी की लम्बाई है ?
(a) लगभग 800 km
(b) लगभग 10,000 km
(c) लगभग 12,000 km
(d) लगभग 15,000 km
Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित क्षेत्रों में से किसमें डायटम पंक (Diatom 00ze) पाये जाते हैं ?
(a) निम्न अक्षांशों में
(b) उच्च अक्षांशों में
(c) भूमध्यरेखीय क्षेत्रों में
(d) उपोष्ण समुद्रों में
Show Answer/Hide
4. निम्न से किस राष्ट्र के तट पर ग्रीष्म काल में अल-नीनो धारा (current) प्रकट होती है ?
(a) ब्राजील
(b) मैक्सिको
(c) पेरु
(d) नॉरवे
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में कौन ज्वार-भाटा का कारण है ?
(a) सूर्य और चन्द्रमा का आकर्षण
(b) सूर्य का आकर्षण
(c) पृथ्वी का आकर्षण
(d) बृहस्पति का आकर्षण
Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से साधारणतय किस दिशा में गर्म जलधाराएँ बहती हैं ?
(a) भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर
(b) ध्रुवों से भूमध्य रेखा की ओर
(c) उ. ध्रुव से द. ध्रुव की ओर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन सी ठंडी जलधारा है ?
(a) अगुल्हास
(b) ब्राजील
(c) केनरी
(d) गल्फ स्ट्रीम
Show Answer/Hide
8. एक क्षेत्र जहाँ एक जीवधारी अथवा पादक रहता है, वह उसका कहलाता है।
(a) पारिस्थितिकी
(b) हैबीटैट (Habitat)
(c) हाडल
(d) हुक
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में कौन पारिस्थितिक संकट का/के कारण है/हैं ?
(a) तीव्र जनसंख्या वृद्धि
(b) तीव्र औद्योगीकरण
(c) यंत्रीकरण
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
10. निम्न में से कौन सा जैव-विविधता के लिए खतरा नहीं है ?
(a) वन्य जीवों का शिकार
(b) राष्ट्रीय उद्यानों की स्थापना करना
(c) बड़े बाँध बनाना
(d) औद्योगीकरण
Show Answer/Hide
Plz sir political science ka v solved paper chahiye