UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (Second Phase) Paper – 2018 (Agriculture)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित विशेष अधीनस्थ (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग (द्वितीय चरण) परीक्षा-2018 (UKPSC Government Inter College Lecturer Screening Exam – 2018 (Second Phase)) का आयोजन दिनांक 16 से 18 फरवरी, 2019 तक किया गया था। कृषि विज्ञान (Agriculture) परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – कृषि विज्ञान (Agriculture)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 100
दिनांक (Date) – 16 to 18 Feb, 2019

Uttarakhand Special Subordinate Education Services (Lecturer Group C) (General & Women’s Branch Screening (Second Phase) Exam-2018
Subject – Agriculture

 

1. वायु के प्रति इकाई भार में जल वाष्प का भार क्या कहलाता है ?
(a) पूर्ण आर्द्रता
(b) विशिष्ट आर्द्रता
(c) सापेक्षिक आर्द्रता
(d) वाष्प दबाव में कमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. आठ गुणों के द्विस्तरीय वर्गीकरण में अन्तिम वर्ग बारम्बारताओं की कुल संख्या होनी चाहिए :
(a) 8C2
(b) 28
(c) 38
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में कौन सिंचाई जल की गुणवत्ता का मानक नहीं है ?
(a) विद्युत चालकता
(b) सोडियम अवशोषण अनुपात
(c) बोरोन की मात्रा
(d) नत्रजन की मात्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. एलील फ्रीक्वेंसा में यादृच्छिक परिवर्तन को क्या कहते हैं ?
(a) जेनेटिक शिफ्ट
(b) जेनेटिक ड्रिफ्ट
(c) जेनेटिक लिफ्ट
(d) (a) और (b) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्न में से कौन सी नाबार्ड की एक गतिविधि नहीं है ?
(a) क्रेडिट
(b) विकास
(c) डेबिट
(d) नियामक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्न में से कौन धन का एक प्रकार नहीं है ?
(a) बाहरी धन
(b) नकारात्मक धन
(c) सामाजिक धन
(d) व्यक्तिगत धन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. डॉलीपुर सेप्टा का निर्माण किस फाइलम में होता है ?
(a) एसकोमाइकोटिना
(b) ज़ाईगोमाइकोटिना
(c) बैसीडियोमाइसीटा
(d) मैस्टीगोमाइकोटिना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. वाइरॉड के कारण कौन सी बीमारी लगती है ?
(a) गन्ना मोज़ेक
(c) नारियल का कैडाँग-कैडाँग
(b) ओकरा (भिण्डी) का पीला नस मोज़ेक
(d) सिट्रस ट्रिस्टीज़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. नाइसेस तथा शिष्ट्स का निर्माण किस प्रकार के चट्टान के बदलाव से होता है ?
(a) मेटामोरफिक चट्टानें
(b) आग्नेय चट्टानें
(c) सेडीमेन्टरी चट्टानें
(d) ऊपर के सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. न्यूक्लियोटाइड का समूह जो एक एमीनो एसिड को निर्दिष्ट करता है, कहलाता है।
(a) कोडोन
(b) द्विकोड
(c) तीन कोड
(d) चार कोड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. जिस भूसंस्तर में क्ले तथा हाइड्रोक्साइडस का अधिकतम एकत्रीकरण होती है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) एलूवियल संस्तर
(b) सी-संस्तर
(c) आईलूवियल संस्तर
(d) एफ-संस्तर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. बोर्डिक्स मिश्रण की खोज किसने की थी ?
(a) मैसन
(b) रॉबर्टसन
(c) प्रोवोस्ट
(d) मिल्लार्केट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. पाँच प्रेक्षकों का माध्य 5 तथा परास शून्य है। इन प्रेक्षकों का मानक विचलन है।
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. मृदा की क्षारक संतृप्ति ज्ञात करने में निम्नलिखित में से किसे माना जाता है ?
(a) Ca, Mg, S, K
(b) Ca, Mg, Na, K
(c) Ca, Mg, Mn, Na
(d) Ca, Mg, S, Na

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ट्राइकोग्रामा अण्डे किसमें देता है ?
(a) पत्तियों पर
(b) कीट लार्वा पर
(c) कीट प्यूपा में
(d) कीट अण्डों में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ह्यूमस की सी.ई.सी. (धनानय विनिमय क्षमता) कितनी होती है ?
(a) 10-100 मिली तुल्यता/100 ग्राम
(b) 100-200 मिली तुल्यता/100 ग्राम
(c) 200-400 मिली तुल्यता/100 ग्राम
(d) 400-600 मिली तुल्यता/100 ग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. प्रतिस्थापन रहित, सरल यादृच्छिक प्रतिचयन में, प्रतिदर्श माध्य का प्रसरण होता है : (चिह्न अपने सामान्य अर्थों में प्रयुक्त हैं)
(a)
(b)
(c)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. होलोट्राइकिया कानसेन्गिनी का सामान्य नाम क्या है ?
(a) सफेद गिडार
(b) इन्टरनॉड बेधक
(c) तना बेधक
(d) जड़ बेधक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्न में से कौन एक मृदा निर्माणक मेटामोरफिक चट्टान है ?
(a) रियोलाइट
(b) डालोमाइट
(c) मार्ल
(d) नाइस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. निम्न में से किसमें क्लोरोफिल “बी”, क्लोरोफिल “ए” से प्रचुर मात्रा में होती है ?
(a) फॉटोसिस्टम-I
(b) फॉटोसिस्टम-II
(c) ऊपर के दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!