RSMSSB VDO Exam Paper 27 Dec 2021 Answer Key

RSMSSB VDO Exam Paper 27 Dec 2021 (Second Shift) Answer Key

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान ग्राम सेवक (Rajasthan VDO) की परीक्षा का आयोजन 27 दिसम्बर 2021 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। RSMSSB VDO Exam 2021 की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB VDO (Gram Sevak) Exam 2021 held on 27 December 2021 Evening Shift. RSMSSB VDO (Gram Sevak) Exam 2021 exam paper with answer key available here. 

Post — ग्राम सेवक (VDO)
Organized by — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Date of Exam – 27, December 2021
Booklet Series – A
Total Question —
100

Read Also …

RSMSSB VDO Exam Paper – 27 Dec 2021 (First Shift) Answer Key
RSMSSB VDO Exam Paper – 27 Dec 2021 (Second Shift) Answer Key
RSMSSB VDO Exam Paper – 28 Dec 2021 (First Shift) Answer Key
RSMSSB VDO Exam Paper – 28 Dec 2021 (Second Shift) Answer Key

Rajasthan VDO (Gram Sevak) Exam Paper 27 Dec 2021
(Evening Shift)
(Answer Key)

1. “रतवाई” लोक नृत्य संबंधित है –
(A) मेवात क्षेत्र से

(B) मालवा क्षेत्र से
(C) मेवाड़ क्षेत्र से
(D) हाड़ौती क्षेत्र से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. 1857 की क्रांति के समय भरतपुर रियासत में ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेन्ट कौन था?
(A) मॉरिसन

(B) बर्टन
(C) मेसन
(D) शावर्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. “बमरसिया” कौन से क्षेत्र का लोक-नृत्य है?
(A) शेखावाटी

(B) मेवाड़
(C) अलवर-भरतपुर
(D) वागड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किस मुगल सम्राट के शासनकाल में “मयूर सिंहासन” का निर्माण किया गया था?
(A) जहाँगीर

(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. अधोलिखित में से कौनसा (स्थान – विद्रोही नेता) युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) रोहिलखंड – खान बहादुर खान

(B) कानपुर – बेगम हज़रत महल
(C) इलाहाबाद – लियाकत अली
(D) झाँसी – लक्ष्मीबाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘पाल’ किसे कहते हैं?
(A) सहरियाओं की बस्ती

(B) जनजातियों द्वारा की जाने वाली खेती
(C) भीलों की बस्ती
(D) मीणाओं की बस्ती

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. हाल ही में जारी की गई, यूनेस्को 2021 स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट के अनुसार, संपूर्ण भारत के विद्यालयों में इन्टरनेट की पहुँच है –
(A) 19%
(B) 29%
(C) 22%
(D) 42%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. राजस्थान में किसानों हेतु कृषि में आसानी के लिए “कृषक कल्याण कोष” का गठन ______ किया गया है।
(A) 16 अगस्त, 2017 को
(B) 16 दिसम्बर, 2019 को
(C) 16 अगस्त, 2018 को
(D) 26 जनवरी, 2019 को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. मांड प्राचीन नाम था –
(A) जैसलमेर
(B) करौली का
(D) प्रतापगढ़ का
(C) बूंदी का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. राव रायसिंह को ‘राजपुताने का कर्ण’ किसने कहा?
(A) चिन्तामणि भट्ट
(B) मुंशी देवी प्रसाद
(C) गंगानंद मैथिल
(D) बिठू सूजा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्नलिखित में से कौन सा कृषि-जलवायु खण्ड (क्षेत्रफलानुसार) राजस्थान में सबसे बड़ा है?
(A) II-बी
(B) II-ए
(C) I-बी
(D) I-सी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. विन्ध्यन कगार भूमियाँ हिस्सा हैं –
(A) दक्षिणी पूर्वी राजस्थान पठार का
(B) उत्तरी अरावली श्रृंखला का
(C) दक्षिणी अरावली श्रृंखला का
(D) माही बेसिन का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. दिसम्बर 2020 तक, राजस्थान की स्थापित विद्युत क्षमता है –
(A) 19764 MW
(B) 21148 MW
(C) 21836 MW
(D) 20613 MW

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. “स्वस्थ धरा खेत हरा’ नारा है –
(A) परम्परागत कृषि विकास योजना का
(B) कृषि-वानिकी पर उप-मिशन का
(C) मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का
(D) प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से कौनसा (वन्यजीव अभयारण्य – जिला/जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) टॉडगढ़ रावली – पाली, अजमेर और राजसमन्द
(B) बरसी – चित्तौड़गढ़
(C) फुलवारी की नाल – उदयपुर
(D) बन्ध बारेठा – अलवर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘डामोर जनजाति अधिकतर पायी जाती है –
(A) पतापगढ़ में
(B) दूंगरपुर और बांसवाड़ा में
(C) भीलवाड़ा में
(D) कोटा और बारां में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. अधोलिखित में से कौनसा आभूषण गले में नहीं पहना जाता?
(A) आँवला
(B) मांदलिया
(C) तिमणिया
(D) काँठला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. विश्व प्रसिद्ध “ओल्ड फेथफुल गीज़र” अवस्थित है –
(A) जापान में
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(C) आइसलैण्ड में
(D) न्यूज़ीलैण्ड में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. कौनसा एक मात्र महाद्वीप है जिससे कर्क रेखा, भूमध्य रेखा और मकर रेखा गुजरती हैं?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) उत्तरी अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. राज्य बजट भाषण 2021-22 में, डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निग की स्थापना कहाँ रहने की घोषणा की गई?
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!