RSMSSB VDO Exam Paper 27 Dec 2021 (Second Shift) Answer Key

21. पाशुपत नामक शैव सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे
(A) शंकराचार्य
(B) माध्वाचार्य
(C) लकुलिश
(D) ईशान

22. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I  – सूची-II
1.खमसिन – a. पश्चिमी अफ्रीका
2. बोरा – b. मिस्र
3. लू – c. एड्रियाटिक सागर
4. हरमट्टन –  d. उत्तरी भारत के मैदान
कूट
(A) 1-(B), 2-(C), 3-(D), 4-(A)
(B) 1-(C), 2-(A), 3-(B), 4-(D)
(C) 1-(A), 2-(B), 3-(C), 4-(D)
(D) 1-(D), 2-(C), 3-(B), 4-(A)

23. माही नदी का किनारा कहलाता है –
(A) देवल
(B) छप्पन
(C) कांठल
(D) थली

24. “राव जैतसी रो छन्द” के रचयिता हैं –
(A) बीटू सूजा
(B) चन्द बरदाई
(C) मुहणोत नैणसी
(D) सूर्यमल्ल मिश्रण

25. ‘रिन्दरोही’ किसकी रचना है?
(A) चंद्रप्रकाश देवल
(B) मालचंद तिवारी
(C) अर्जुनदेव चारण
(D) पारस अरोड़ा

26. टोक्यो पैरालंपिक्स-2021 में, अवनी लेखरा ने किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(A) डिस्कस फेंक
(B) शूटिंग
(C) भाला फेंक
(D) ऊँची कूद

27. भारत का कौन सा स्थल जलाई, 2021 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है ?
(A) कुतुब मीनार
(B) रामप्पा मंदिर
(C) मीनाक्षी मंदिर
(D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

28. संस्थान जो 5Gi तकनीक को विकसित करने वाले समूह का हिस्सा नहीं था –
(A) आई.आई.टी.- मद्रास
(B) आई.आई.टी.- बम्बई
(C) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी (CEWiT)
(D) आई.आई.टी.- हैदराबाद

Read Also ...  RSMSSB House Keeper Exam 09 July 2022 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. “रिंग ऑफ फायर’ अवस्थित है –
(A) हिन्द महासागर में
(B) आर्कटिक महासागर में
(C) अटलाण्टिक महासागर में
(D) प्रशान्त महासागर में

30. भारत के प्रथम मानवयुक्त महासागर मिशन का नाम है –
(A) वरुणयान
(B) मत्स्ययान
(C) समुद्रयान
(D) विष्णुयान

31. कौन से लोक देवता को “ऊँटों के देवता के रूप में पूजा जाता है?
(A) रामदेवजी
(B) तेजाजी
(C) देवनारायण जी
(D) पाबूजी

32. नारियों द्वारा शिकार करते हुए चित्रण किस चित्रकला शैली की विशेषता है?
(A) उनियारा शैली
(B) जोधपुर शैली
(C) कोटा शैली
(D) मेवाड़ शैली

33. वर्ष 2020-21 के लिए सिविल सेवा के क्षेत्र में ‘पद्म भूषण पुरस्कार’ प्रदान किया गया है –
(A) सुमित्रा महाजन को
(B) नृपेन्द्र मिश्रा को
(C) कृष्णन नायर को
(D) त्रिलोचन सिंह को

34. अधोलिखित राजस्थान के प्रमुख पशु-मेलों व उनसे संबंधित स्थलों में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) श्री मल्लीनाथ पशु मेला – तिलवाड़ा, बाड़मेर
(B) श्री चन्द्रभागा पशु मेला – झालरापाटन, झालावाड़
(C) श्री गोगामेड़ी पशु मेला – नोहर, हनुमानगढ़
(D) श्री बलदेव पशु मेला – करौली

35. ब्राउन जल प्रपात कहाँ स्थित है?
(A) नॉर्वे
(B) स्विटजरलैण्ड
(C) पेरू
(D) न्यूजीलैण्ड

36. भारत में सर्वाधिक लाख उत्पादक राज्य है –
(A) मध्यप्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) पश्चिम बंगाल
(D) झारखण्ड

Read Also ...  RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 (Second Shift) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. निम्नलिखित में से कौनसा (नस्ल – पशुधन) सहा सुमेलित नहीं है?
(A) लोही – भैंस
(B) बरवरी – बकरी
(C) चनोथर – भेड
(D) कांकरेज – गौवंश

38. सूची-I का सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (पुस्तक)   –  सूची-II (लेखक)
i. अमरकोश  – a. भास
ii. काव्यमीमांसा – b. गुणाढ्य
iii. बृहत्कथा – c. अमरसिंह
iv. रवप्नवारावदत्तम् – d. राजशेखर
कूट
(A) i-(A), ii-(B), iii-(C), iv-(D)
(B) i-(D), ii-(A), iii-(b), iv-(C)
(C) i (D), ii-(A), iii-(C), iv-(B)
(D) i-(C), ii-(D), iii-(b), iv-(A)

39. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-I (झील/ बाँध) – सूची-II (जिला)
1. तालाब-ए-शाही – i. पाली
2. गैब सागर – ii. बांसवाड़ा
3. कडाणा – iii. धौलपुर
4. हेमावास – iv. डूंगरपुर
कूट –
(A) 1-(iii), 2-(ii), 3-(iv), 4-(i)
(B) 1-(iii), 2-(iv), 3-(ii), 4-(i)
(C) 1-(ii), 2-(iii), 3-(i), 4-(iv)
(D) 1-(i), 2-(ii), 3-(iii), 4-(iv)

40. ‘राजपूत पेंटिंग’ शीर्षक से 1916 ई. में किसने पुस्तक लिखी?
(A) आनन्द कुमारस्वामी
(B) रायकृणदास
(C) वाचस्पति गेरोला
(D) जयसिंह नीरज

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!