RSMSSB VDO Exam Paper 27 Dec 2021 (Second Shift) Answer Key

41. निम्न चित्र में, प्रश्न वाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाला अंक होगा –

(A) 216
(B) 125
(C) 64
(D) 27

42. निम्न प्रश्न नीचे दी गई सूचना पर आधारित है
(I) ‘A x B’ का अभिप्राय A, B की माता है।
(II) ‘A – B’ का अभिप्राय A, B का भाई है।
(III) ‘A + B’ का अभिप्राय A, B की बहन है।
(IV) ‘A ÷ B’ का अभिप्राय.A, B के पिता हैं।
R ÷ M – K में K, M से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) पुत्री
(B) पुत्र
(C) भतीजा
(D)K, M की बहन अथवा भाई है

43. सभी सतहों की सभी भुजाओं पर 2 से.मी. चौड़ी हरा पट्टी के साथ 10 से.मी. भजा वाले एक घन का लाल रंग से रंगा गया है। इस घन को समान आकार के 125 छोटे घनों में काटा गया है। कम से कम एक रंगी हुई सतह वाले कितने घन हैं?
(A) 98
(B) 89
(C) 76
(D) 102

44. यहाँ, एक कथन के पश्चात् 4 निष्कर्ष I, II, III एवं IV दिए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। सभी निष्कर्षों को पढ़कर निर्णय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/कौन से तार्किक रूप से दिए कथनों का अनुसरण करते हैं, सामान्य ज्ञात तथ्यों की अनदेखी करते हुए।
कथन : कुछ मसखरे पुरुष हैं। कोई भी पुरुष, साईकिल नहीं है।
निष्कर्ष :
(I) कोई भी मसखरा, साईकिल नहीं है।
(II) कोई भी पुरुष, मसखरा नहीं है।
(III) कुछ मसखरे, साईकिलें हैं।
(IV) कुछ पुरुष, मसखरे हैं।
(A) केवल I तथा अनुसरण करते हैं।
(B) केवल IV अनुसरण करता है।
(C) केवल I, II तथा IV अनुसरण करते हैं।
(D) सभी अनुसरण करते हैं।

Read Also ...  RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper II) 21 March 2021 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. एक निश्चित कट भाषा में, “123” का मतलब “hot filtered coffee”, “356” का मतलब “very hot day” और “589” का मतलब “day and night” है। कौन से अंक का अर्थ “very” है?
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 5

46. निम्न संखया श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए
325, 259, 202, 160, 127,105, 94
(A) 127
(B) 160
(C) 259
(D) 202

47. एक निश्चित कूट भाषा में, DAN = 357; SON = 458, LOTS = 1248; LOAN = 1345; SCOTLAND = 12345678, तो “C” का कूट बराबर
(A) 5
(B) 4
(C) 7
(D) 6

48. दिए गए चित्र में त्रिभुजों की संख्या गिनिए :

(A) 17
(B) 15
(C) 16
(D) 13

49. निम्नलिखित कथन को पढ़िए और नीचे दिए गए निम्नलिखित का प्रश्न का उत्तर दीजिए।
कुछ मित्र एक बैंच पर बैठे हैं। A, B के पास बैठा है और C, D के पास है। D, E के साथ नहीं बैठा है। E बैंच के बायें तरफ के किनारे पर बैठा है और C दायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B के दायीं ओर है और E के दायीं ओर है। A और C एक साथ ले A बीच में बैठा हैं।
(A) B और C के
(B) E और D के
(C) C और D के
(D) B और D के

50. यहाँ, कुछ अक्षर अनुपस्थित हैं, जिन्हें नीचे एक विकल्प में क्रम से दिया गया है। सही विकल्प का चुनाव करिये –
w _ yzwwx _ yy _ zww _ xxx _ yy _ zz
(A) yyxwyz
(B) xxzwyz
(C) xzxyww
(D) yyzwyx

Read Also ...  RSMSSB PTI Grade – III Exam 25 Sep 2022 Paper – II (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. किसी संख्या के 65% एवं उसी संख्या के 35% का अतर 22.20 है, तो उस संख्या का 50% है –
(A) 65
(B) 37
(C) 74
(D) 32.5

52. 10 व्यक्तियों को 4 कुर्सियों पर कितने प्रकार से व्यवस्थित (बैठाया) जा सकता है?
(A) 5020
(B) 5040
(C) 4050
(D) 6000

53. सीधी रेखाओं का युग्म x2 – 4xy + y2 = 0 रेखा x + y + 4√6 = 0 के साथ मिलकर एक त्रिभुज बनाते हैं, जो है –
(A) समबाहु
(B) समकोणीय समद्विबाहु
(C) समकोण लेकिन समद्विबाहु नहीं
(D) विषमबाह

54. दो पासें फेंकने पर दोनों के अंकों का योग 7 या 11 आने की प्रायिकता है –
(A) 7/36
(B) 2/9
(C) ⅙
(D) 1/18

55. समीकरण (5 + √2)x2 – (4 + √5)x + (8 + 2√5) = 0 के मूलों का हरात्मक माध्य है
(A) 2
(B) 8
(C) 6
(D) 4

56. [(x – 3y)2 (x + 3y)2]3 के विस्तार में पदों का संख्या है –
(A) 8
(B) 6
(C) 7
(D) 14

57. 8 से.मी. त्रिज्या वाले एक धात के गोले को पिघलाया जाता है और उससे पुनः 0.5 से.मी. त्रिज्या की गोलियाँ बनाई जाती हैं, इन गोलियों की संख्या है –
(A) 1728
(B) 2744
(C) 4096
(D) 3375

58. यदि b + 1/c = 1 तथा a + 1/b = 1 हो, तो abc = ?
(A) 4
(B) 2
(C) -1
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

Read Also ...  RSMSSB Fireman Exam Paper 29 Jan 2022 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. यदि एक समषट्भुज और एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप समान है, तो समषट्भुज और समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफलों का अनुपात है –
(A) 3:2
(B) 5:4
(C) 8:5
(D) 2:3

60. एक थैले में 1₹, 50 पैसे और 25 पैसे के सिक्के 2:3:5 के अनुपात में हैं। यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य 228 ₹ है, तो उस थैले में 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है
(A) 96
(B) 48
(C) 240
(D) 144

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!