41. निम्न चित्र में, प्रश्न वाचक चिन्ह के स्थान पर आने वाला अंक होगा –
(A) 216
(B) 125
(C) 64
(D) 27
Click To Show Answer/Hide
42. निम्न प्रश्न नीचे दी गई सूचना पर आधारित है
(I) ‘A x B’ का अभिप्राय A, B की माता है।
(II) ‘A – B’ का अभिप्राय A, B का भाई है।
(III) ‘A + B’ का अभिप्राय A, B की बहन है।
(IV) ‘A ÷ B’ का अभिप्राय.A, B के पिता हैं।
R ÷ M – K में K, M से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(A) पुत्री
(B) पुत्र
(C) भतीजा
(D)K, M की बहन अथवा भाई है
Click To Show Answer/Hide
43. सभी सतहों की सभी भुजाओं पर 2 से.मी. चौड़ी हरा पट्टी के साथ 10 से.मी. भजा वाले एक घन का लाल रंग से रंगा गया है। इस घन को समान आकार के 125 छोटे घनों में काटा गया है। कम से कम एक रंगी हुई सतह वाले कितने घन हैं?
(A) 98
(B) 89
(C) 76
(D) 102
Click To Show Answer/Hide
44. यहाँ, एक कथन के पश्चात् 4 निष्कर्ष I, II, III एवं IV दिए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों। सभी निष्कर्षों को पढ़कर निर्णय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/कौन से तार्किक रूप से दिए कथनों का अनुसरण करते हैं, सामान्य ज्ञात तथ्यों की अनदेखी करते हुए।
कथन : कुछ मसखरे पुरुष हैं। कोई भी पुरुष, साईकिल नहीं है।
निष्कर्ष :
(I) कोई भी मसखरा, साईकिल नहीं है।
(II) कोई भी पुरुष, मसखरा नहीं है।
(III) कुछ मसखरे, साईकिलें हैं।
(IV) कुछ पुरुष, मसखरे हैं।
(A) केवल I तथा अनुसरण करते हैं।
(B) केवल IV अनुसरण करता है।
(C) केवल I, II तथा IV अनुसरण करते हैं।
(D) सभी अनुसरण करते हैं।
45. एक निश्चित कट भाषा में, “123” का मतलब “hot filtered coffee”, “356” का मतलब “very hot day” और “589” का मतलब “day and night” है। कौन से अंक का अर्थ “very” है?
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 5
Click To Show Answer/Hide
46. निम्न संखया श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए
325, 259, 202, 160, 127,105, 94
(A) 127
(B) 160
(C) 259
(D) 202
Click To Show Answer/Hide
47. एक निश्चित कूट भाषा में, DAN = 357; SON = 458, LOTS = 1248; LOAN = 1345; SCOTLAND = 12345678, तो “C” का कूट बराबर
(A) 5
(B) 4
(C) 7
(D) 6
Click To Show Answer/Hide
48. दिए गए चित्र में त्रिभुजों की संख्या गिनिए :
(A) 17
(B) 15
(C) 16
(D) 13
Click To Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित कथन को पढ़िए और नीचे दिए गए निम्नलिखित का प्रश्न का उत्तर दीजिए।
कुछ मित्र एक बैंच पर बैठे हैं। A, B के पास बैठा है और C, D के पास है। D, E के साथ नहीं बैठा है। E बैंच के बायें तरफ के किनारे पर बैठा है और C दायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B के दायीं ओर है और E के दायीं ओर है। A और C एक साथ ले A बीच में बैठा हैं।
(A) B और C के
(B) E और D के
(C) C और D के
(D) B और D के
Click To Show Answer/Hide
50. यहाँ, कुछ अक्षर अनुपस्थित हैं, जिन्हें नीचे एक विकल्प में क्रम से दिया गया है। सही विकल्प का चुनाव करिये –
w _ yzwwx _ yy _ zww _ xxx _ yy _ zz
(A) yyxwyz
(B) xxzwyz
(C) xzxyww
(D) yyzwyx
51. किसी संख्या के 65% एवं उसी संख्या के 35% का अतर 22.20 है, तो उस संख्या का 50% है –
(A) 65
(B) 37
(C) 74
(D) 32.5
Click To Show Answer/Hide
52. 10 व्यक्तियों को 4 कुर्सियों पर कितने प्रकार से व्यवस्थित (बैठाया) जा सकता है?
(A) 5020
(B) 5040
(C) 4050
(D) 6000
Click To Show Answer/Hide
53. सीधी रेखाओं का युग्म x2 – 4xy + y2 = 0 रेखा x + y + 4√6 = 0 के साथ मिलकर एक त्रिभुज बनाते हैं, जो है –
(A) समबाहु
(B) समकोणीय समद्विबाहु
(C) समकोण लेकिन समद्विबाहु नहीं
(D) विषमबाह
Click To Show Answer/Hide
54. दो पासें फेंकने पर दोनों के अंकों का योग 7 या 11 आने की प्रायिकता है –
(A) 7/36
(B) 2/9
(C) ⅙
(D) 1/18
Click To Show Answer/Hide
55. समीकरण (5 + √2)x2 – (4 + √5)x + (8 + 2√5) = 0 के मूलों का हरात्मक माध्य है
(A) 2
(B) 8
(C) 6
(D) 4
Click To Show Answer/Hide
56. [(x – 3y)2 (x + 3y)2]3 के विस्तार में पदों का संख्या है –
(A) 8
(B) 6
(C) 7
(D) 14
Click To Show Answer/Hide
57. 8 से.मी. त्रिज्या वाले एक धात के गोले को पिघलाया जाता है और उससे पुनः 0.5 से.मी. त्रिज्या की गोलियाँ बनाई जाती हैं, इन गोलियों की संख्या है –
(A) 1728
(B) 2744
(C) 4096
(D) 3375
Click To Show Answer/Hide
58. यदि b + 1/c = 1 तथा a + 1/b = 1 हो, तो abc = ?
(A) 4
(B) 2
(C) -1
(D) ज्ञात नहीं कर सकते
59. यदि एक समषट्भुज और एक समबाहु त्रिभुज का परिमाप समान है, तो समषट्भुज और समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफलों का अनुपात है –
(A) 3:2
(B) 5:4
(C) 8:5
(D) 2:3
Click To Show Answer/Hide
60. एक थैले में 1₹, 50 पैसे और 25 पैसे के सिक्के 2:3:5 के अनुपात में हैं। यदि इन सिक्कों का कुल मूल्य 228 ₹ है, तो उस थैले में 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है
(A) 96
(B) 48
(C) 240
(D) 144
Click To Show Answer/Hide