Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B1 (Language – Hindi) (Official Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2020) का दिनांक 08 नवम्बर 2020 को किया आयोजित किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

Kumaun University, Nainital Conduct the B. Ed. Entrance Exam 2020. This Paper held on 08 November 2020. Kumaun University B. Ed. Entrance Exam 2020 B1 (Language Test – Hindi) Paper with Answer Key Available her.

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2020
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B1  भाषा परीक्षण – हिंदी भाषा (Language Test – Hindi)
दिनाकं (Date) – 08 November 2020 (Sunday)

Click Here ⇓

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 (Official Answer Key) 
Language Test – Hindi 

निर्देश: निम्नलिखित पद्यांशों में प्रयुक्त सही अलंकार का चयन कीजिए।

1. उदित उदय-गिरी मंच पर रघुबर बाल पतंग।
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) भ्रान्तिमान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. जे रहीम गति दीप की, कुल कपूत गति सोय। बारे उजियारो करै, बढ़े अंधेरों होय।
(A) भ्रांतिमान
(B) अतिश्योक्छि
(C) श्लेष्
(D) वक्रोक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. क्रोध किस रस का स्थाई भाव है?
(A) बीभत्स
(B) भयानक
(C) रौद्र
(D) वीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘अन्वय’ का सही संधि विच्छेद है
(A) अनु + अय
(B) अनू + आय
(C) अनू + अय
(D) अनु + आय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. ‘मतैक्य’ में कौन सी संधि है?
(A) दीर्घ
(B) यण
(C) गुण
(D) वृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जिस छंद में वर्णिक या मात्रिक प्रतिबंध न हो, वह छंद क्या कहलाता है?
(A) वर्णिक छंद
(B) मात्रिक छंद
(C) मुक्त छंद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों (संख्या 7 से 31 तक) के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन कीजिए।

7. हिंदी साहित्य का प्रथम इतिहास ग्रंथ है:
(A) द मॉडर्न वर्नाक्युलर लिटरेचर ऑफ हिंदुस्तान
(B) इस्त्वार द ला लितरेत्युर ऐंदुई ऐंदुस्तानी
(C) मिश्र बंधु विनोद
(D) शिव सिंह सरोज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखे गए ग्रंथ का नाम है:
(A) हिंदी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास
(B) हिंदी साहित्य की भूमिका
(C) हिंदी साहित्य का वैज्ञानिक इतिहास
(D) हिंदी साहित्य का इतिहास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. चंदबरदाई द्वारा लिखे गए ग्रंथ का नाम है:
(A) परमाल रासो
(B) बीसलदेव रासो
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) हमीर रासो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निर्गुण भक्ति धारा के प्रमुख कवि नहीं थे।
(A) कबीर दास
(B) सूरदास
(C) रैदास
(D) दादू दयाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. तन चितउर मन राजा कीन्हा।
हिय सिंहल बुद्धि पद्मिनी कीन्हा
गुरु सुवा जेहि पंथ देखावा
बिन गुरु जगत को निर्गुण पावा।
इस पद में हृदय का प्रतीक बताया गया है
(A) चित्तौड़ को
(B) राजा को
(C) सिंहल को
(D) पद्मिनी को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. वैष्णव भक्ति के प्रतिष्ठापक आचार्य नहीं थे:
(A) रामानुजाचार्य
(B) माधवाचार्य
(C) निंबार्काचार्य
(D) रामानंद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. हिंदी साहित्य के सन् 1643 से 1843 के काल को कहा जाता है:
(A) रीतिकाल
(B) शृंगार काल
(C) अलंकृत काल
(D) भक्ति काल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. उत्तर मध्यकालीन काव्य की प्रमुख प्रवृति थी:
(A) शृंगारिकता
(B) अलंकार प्रधानता
(C) रीति निरूपण
(D) राज प्रशस्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘अधेर नगरी’ के रचनाकार हैं:
(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
(C) लाला श्रीनिवास दास
(D) बालकृष्ण भट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. हिंदी के प्रथम पत्र ‘उदंत मार्तंड’ का प्रकाशन वर्ष हैं:
(A) 1821
(B) 1826
(C) 1834
(D) 1854

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. छायावाद का प्रारंभ माना जाता है:
(A) पंत के ‘पल्लव’ से
(B) निराला के ‘जूही’ की कली से
(C) प्रसाद के ‘झरना’ से
(D) महादेवी के ‘नीहार’ से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘छोड़ द्रुमों की मृदु छाया, छोड़ प्रकृति से भी माया
बाले तेरे बाल जाल में, कैसे उलझा दूं लोचन
छोड़ अभी से इस जग को।”
इन पंक्तियों के रचनाकार हैं:
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C) महादेवी वर्मा
(D) सुमित्रानंदन पंत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. रामधारी सिंह दिनकर की रचना है
(A) रश्मिरथी
(B) उर्वशी
(C) कनुप्रिया
(D) विष्णुप्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. हिंदी साहित्य के छायावाद की कालावधि है:
(A) 1900-1918
(B) 1918-1938
(C) 1936-1943
(D) 1938-1953

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!