UPSC NDA (I) Exam 2020 Answer Key

UPSC NDA Exam 2020 – General Aptitude Test Part (B) (Answer Key)

संघ लोक सेवा आयोग UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित NDA – (National Defence Academy) Exam (I) – 2020 की परीक्षा दिनांक 06 September 2020 को सम्पन्न हुई। इस परीक्षा का सामान्य योग्यता परीक्षण (General Aptitude Test) का प्रश्नपत्र  उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Exam  – NDA (I & II) 2020
Organized by – UPSC
Subject – General Aptitude Test
Booklet C
Date of Exam – 06 – September – 2020 

Read Also

NDA (I & II) 2020 Exam Paper (Answer Key)
General Aptitude Test  (सामान्य योग्यता परीक्षण)
(Part – B)

51. खड़िया (चाक) और संगमरमर, निम्नलिखित में से किसके विभिन्न रूप हैं ?
(a) कैल्सियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(b) कैल्सियम कार्बोनेट
(c) कैल्सियम ऐसीटेट
(d) सोडियम कार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. N कोश (शैल) में इलेक्ट्रानों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?
(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) 32

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. सिरका (विनेगर) का अन्य नाम क्या है ?
(a) इथेनोइक ऐसिड (एथेनोइक ऐसिड)
(b) नाइट्रिक ऐसिड
(c) सल्फ्यूरिक ऐसिड
(d) टार्टरिक ऐसिड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. किसी द्रव को कांच के एक बीकर में रखा गया है। द्रव स्तम्भ द्वारा बीकर के आधार पर आरोपित दाब के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है ?
(a) दाब, बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है
(b) दाब, द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है
(c) दाब, द्रव के घनत्व पर निर्भर नहीं करता
(d) दाब, न तो बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है, न ही द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. ध्वनि तरंगों के प्रगमन (आगे बढ़ने) के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) ध्वनि तरंगें पानी से होकर गुजर सकती हैं
(b) ध्वनि तरंगें हवा से होकर गुजर सकती हैं
(c) ध्वनि तरंगें इस्पात से होकर गुजर सकती
(d) ध्वनि तरंगें निर्वात से होकर गुजर सकती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. दीनदयाल बंदरगाह (पोर्ट) कहां अवस्थित है ?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)
Also Known as the Kandla Port

57. जैविक विविधता पर अभिसमय (2000) के प्रति जैव सुरक्षा प्रोटोकाल के साथ, निम्नलिखित में से कौन सा शहर जुड़ा हुआ है ?
(a) जिनेवा
(b) नैरोबी
(c) कार्टाजेना
(d) रियो डी जनेरियो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. कृष्ण राज सागर बांध/जलाशय, किस नदी पर बनाया गया है ?
(a) कृष्णा नदी
(b) तुंगभद्रा नदी
(c) गोदावरी नदी
(d) कावेरी नदी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय राज्य, दो अथवा अधिक देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा को साझा नहीं करता है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)
(a) Arunachal Pradesh – China and Myanmar (Burma)
(b) Assam – China and Bangladesh
(c) Mizoram – China and Myanmar (Burma)
(d) Tripura – Bangladesh

60. भारत की जनगणना, 2011 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन सा एक राज्य न्यूनतम आबादी वाला राज्य है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

61. प्रमुख भारतीय भाषाओं के बोलनेवाले, कितने भाषा परिवारों से संबंधित हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छः

Show Answer/Hide

Answer – (A)
Indo-European and Dravidian

62. गांधीजी ने सत्याग्रह की शैली (ढंग) आरंभिक रूप से कहां गढ़ी (विकसित की) थी ?
(a) इंगलैंड
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) उत्तर अफ्रीका
(d) भारत

Show Answer/Hide

Answer – (B)
In September 1906, Gandhi organised the first Satyagraha campaign to protest against the Transvaal Asiatic ordinance that was constituted against the local Indians.

63. गांधीजी के दांडी मार्च के समय, भारत का वाइसराय कौन था ?
(a) लॉर्ड इर्विन
(b) लॉर्ड लिनलिथगो
(c) लॉर्ड रीडिंग
(d) लॉर्ड विलिंगडन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित में से कौन सी एक अमेरिकी समाचार पत्रिका, गांधीजी के दांडी मार्च के बारे में आरंभ में बहुत संशयात्मक थी, किन्तु एक सप्ताह के भीतर ही उसने अपनी राय पूरी तरह से बदल ली और एक महात्मा और राजनेता के रूप में गांधीजी का अभिवादन किया ?
(a) सैटर्डे इवनिंग पोस्ट
(b) रीडर्स डाइजेस्ट
(c) टाइम
(d) लाइफ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, इंगलैंड में यात्री ट्रेन (रेलगाड़ी) आरंभ की गयी थी ?
(a) 1823
(b) 1825
(c) 1848
(d) 1861

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. एक तापदीप्त वैद्युत बल्ब में, बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है ?
(a) ऐलुमिनियम
(b) तांबा
(c) टंग्स्टेन
(d) चांदी (रजत)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. दो समान प्रतिरोधक R समांतर क्रम में जुड़े हैं, तथा 12V की एक बैटरी इस संयोजन के परितः (आरपार) जुड़ी है । 100 mA की एक dc धारा इस परिपथ से होकर बहती है, जैसा कि नीचे दर्शाया गया है :
UPSC NDA 2020 Answer Key
R का मान क्या है ?
(a) 120 ᘯ
(b) 240 ᘯ
(c) 60 ᘯ
(d) 100 ᘯ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. निम्नलिखित में से कौन सा एक, ऊर्जा का मात्रक नहीं है ?
(a) जूल (Joule)
(b) वॉट-घंटा (Watt-hr)
(c) न्यूटन-मीटर (Newton-metre)
(d) कि.ग्रा.-मीटर/सेकेन्ड2 (kg-metre/sec2)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) जैव संहति (जैव मात्रा) ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्रोत है
(b) गोबर गैस तब उत्पादित होती है जब गोबर, फसल अवशिष्ट, वानस्पतिक अपशिष्ट और गंदे पानी (मल जल) को ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में अपघटित होने दिया जाता है
(c) बायोगैस (जैवगैस) का उत्पादन करने से मृदा एवं जल प्रदूषण कम होता है
(d) बायोगैस (जैव गैस) की तापन क्षमता बहुत कम होती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. प्रोकैरयोटिक जीवों में, नाभिकीय क्षेत्र एक झिल्ली द्वारा घिरा हुआ नहीं होता है । इस अपरिभाषित (अनिश्चित) नाभिकीय क्षेत्र को किस रूप में जाना जाता है ?
(a) न्यूक्लीक अम्ल
(b) केन्द्रकाभ (न्यूक्लिओइड)
(c) केन्द्रिक (न्यूक्लिओलस)
(d) केन्द्रिकाभ (न्यूक्लिओसोम)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!