हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 26 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET (NM) – Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test (Non Medical)) नॉन मेडिकल परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP TET (Non Medical) Exam 2020 के प्रश्नपत्र में Mathematics विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (Non Medical) (HP TET NM) Exam 2020 on 26 August 2020. Here the HP TET Non Medical Exam 2020, Section – III (Mathematics) Answer Key.
Exam :− HP TET (Non-Medical) (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test Non Medical)
Part :− Mathematics
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 26th August 2020
HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)
Section – III
(Mathematics)
91. हल कौजिये ।
(A) 18/43
(B) 17/43
(C) 19/43
(D) 16/43
Show Answer/Hide
92. यदि वृत्त की त्रिज्या में 5% की बढ़ोतरी की जाये, तो इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(A) 9.258
(B) 8.25%
(C) 10.25%
(D) 7.25%
Show Answer/Hide
93. एक राशि 4 वर्ष में साधारण ब्याज पर अपने से दो गुनी हो जाती है । कितने वर्षों में यह अपने से आठ गुनी हो जायेगी?
(A) 24 साल में
(B) 25 साल में
(C) 26 साल में
(D)28 साल में
Show Answer/Hide
94. दशभुज में कितने विकर्ण होते हैं?
(A) 32
(B) 28
(C) 11
(D) 35
Show Answer/Hide
95. 16(-2)(-2) का मान होगा:
(A) 164
(B) 1/256
(C) 16
(D) 2
Show Answer/Hide
96. यदि समान्तर चतुर्भुज और एक त्रिभुज एक ही आधार और एक ही प्रकार के समान्तर भुजाओं के बीच हों, तो त्रिभुज और समान्तर चतुर्भुज के क्षेत्रफल में अनुपात होगा :
(A) 1
(B) ½
(C) 2
(D) 3/2
Show Answer/Hide
97. यदि sin A = ⅘ , तो tan A = ______
(A) 4/3
(B) ⅗
(C) 5/4
(D) ⅘
Show Answer/Hide
98. ∛4 x 2⅓
(A) √2
(B) 3√2
(C) 4
(D) 2
Show Answer/Hide
99. एक 24 से.मी. का खम्भा 20 से.मी. की छाया बनाता है । तो एक पेड़ जो 15 मी. की छाया बनाता है की लम्बाई होगी :
(A) 16 मी.
(B) 18 मी.
(C) 20 मी.
(D) 14 से.मी.
Show Answer/Hide
100. tan-1 (x/y) – tan-1 ((x -y)/(x + y)) बराबर है :
(A) π/2
(B) π/3
(C) π/4
(D) -3π/4
Show Answer/Hide
101. 3 x 3 कोटि के ऐसे आव्यूहों की कुल कितनी संख्या होगी जिनकी प्रत्येक प्रविष्टि 0 या 1 है ?
(A) 27
(B) 18
(C) 81
(D) 512
Show Answer/Hide
102. cos-1 (cos 7π/6) बराबर है :
(A) 7π/6
(B) 5π/6
(C) π/3
(D) π/6
Show Answer/Hide
103. बराबर है
(A) 10x – x10 + c
(B) 10x + x10 + c
(C) (10x – x10) + c
(D) log (10x + x10) + c
Show Answer/Hide
104. द्विघात समीकरण :
2x2 + Kr + 3 = 0 में K का मान क्या होगा, यदि समीकरण के दो बराबर मूल हों?
(A) ±5√6
(B) ±3√6
(C) ±2√6
(D) ±√6
Show Answer/Hide