हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 25 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP JBT TET – Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teachers Eligibility Test) जूनियर बेसिक टीचर परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP JBT TET Exam 2020 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test (HP JBT TET) Exam 2020 on 25 August 2020. Here the HP JBT TET Exam 2020, Section – 1 (Psychology) Answer Key.
Exam :− HP JBT TET (Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test)
Part :− Psychology
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 25th August 2020
Read Also …
- HP JBT TET Exam 2020 – Section – II – English (Answer Key)
- HP JBT TET Exam 2020 – Section – III – Hindi (Answer Key)
- HP JBT TET Exam 2020 – Section – IV – Mathematics (Answer Key)
- HP JBT TET Exam 2020 – Section – V – EVS and GK (Answer Key)
HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)
Section – I : Psychology
1. प्रेरणा का आवश्यकताओं का अनुक्रम सिद्धान्त किसका है ?
(A) ए एच मास्लो
(B) माउरर
(C) एटकिन्सन
(D) मैक्लीलैण्ड
Show Answer/Hide
2. बुद्धि एवं सृजनात्मकता में प्रायः किस प्रकार का सह-सम्बन्ध पाया जाता है ?
(A) विधेयात्मक
(B) निषेधात्मक
(C) शून्य
(D) उपयुक्त सभी
Show Answer/Hide
3. बाल अपराध कैसा व्यवहार है ?
(A) समाज विरोधी
(B) शिजोफ्रेनिक
(C) अनुवंशिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. क्रियाकलाप तकनीक है :
(A) कक्षा केन्द्रित
(B) अध्यापक केन्द्रित
(C) विषय केन्द्रित
(D) विद्यार्थी केन्द्रित
Show Answer/Hide
5. वुडवर्थ के S-O-R मॉडल में ‘O’ का क्या तात्पर्य है?
(A) उद्धीपक
(B) प्राणी
(C) अनुक्रिया
(D) व्यवहार
Show Answer/Hide
6. विकास एक प्रक्रिया है:
(A) खण्डित
(B) निरन्तर
(C) पूर्ण
(D) अपूर्ण
Show Answer/Hide
7. व्यवहारिकवाद पाठशाला का प्रतिपादन किया है :
(A) जे. बी. वाटसन
(B) फ्रायड
(C) कार्ल मुंग
(D) किसी ने नहीं
Show Answer/Hide
8. प्रत्येक पित्र्यक से बना होता है :
(A) डी. एन. ए.
(B) आर. एन. ए.
(C) गुणसूत्र
(D) सभी से
Show Answer/Hide
9. वार्तालाप उदाहरण है :
(A) संवेदियगत्यात्मक अवस्था
(B) पूर्वक्रियात्मक अवस्था
(C) स्थूल क्रियात्मक अवस्था
(D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था
Show Answer/Hide
10. शारीरिक विकास का क्षेत्र है :
(A) हड्डियों का विकास
(B) स्नायु मण्डल का विकास
(C) मांसपेशियों का विकास
(D) इन सभी का
Show Answer/Hide
11. स्वायत्तता बनाम लज्जा एवं शक का आवस्था है :
(A) 0 – 1 वर्ष
(B) 4 – 6. वर्ष
(C) 2 – 3 वर्ष
(D) 11 – 12 वर्ष
Show Answer/Hide
12. जीववाद प्रवृति बालक में किस अवस्था में पाई जाती है ?
(A) इड
(B) अहम्
(C) परांअहम्
(D) इन सभी में
Show Answer/Hide
13. वास्तविक्ता के गुण पाये जाते हैं :
(A) अमीर घर के बच्चे में
(B) गरीब घर के बच्चे में
(C) सृजनशील बच्चे में
(D) सामान्य वच्चे में
Show Answer/Hide
14. किस ने विस्मरण पर प्रयोग किये ?
(A) एबिनगहास
(B) वुडवर्थ
(C) स्टाउट
(D) इनमें से किसी ने नहीं
Show Answer/Hide
15. किस ने कहा “दो बालकों में समान मानसिक योग्यताऐं नहीं होती”?
(A) हरलॉक
(B) सोरेनसन
(C) वुडवर्थ
(D) क्रो एवं क्रो
Show Answer/Hide