Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (General) Answer Key

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 (Samanya / General) Answer Key

तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड बोर्ड (UBTER– Uttarakhand Board of Technical Education) द्वारा उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) की भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 29 मार्च, 2015 को किया गया । यह हिंदी, अंग्रेजी, कला, भौतिक विज्ञान तथा गणित, संगीत,  संस्कृत, विज्ञानं, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, भूगोल विषयों के अध्यापकों के पदों हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है। यह उत्तराखंड सहायक अध्यापक (LT – Licentiates Teacher) के सामान्य विषय (General / Samanya Subject) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) के साथ उपलब्ध है।

UBTER (Uttarakhand Board of Technical Education) organized the Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper on 29th  March 2015. This Exam Paper Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Question Paper with Answer Key. 

Post Name – उत्तराखंड सहायक अध्यापक (Uttarakhand LT (Licentiates Teacher))
Exam Paper Part – II- सामान्य (General)
Exam Date – 29 March 2015

Total Number of Questions – 200

Click Here To

Uttarakhand LT (Licentiates Teacher) Exam Paper 2015 With Answer Key

भाग – 2  सामान्य (Part – 2 General)

भूगोल (प्रश्न संख्या 101 से 150 तक)
Geography (Question No 101 to 150)

101. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सबसे अधिक तहसील है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) चम्पावत
(C) रुद्रप्रयाग
(D) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षांश भारत से गुजरता है ?
(A) भूमध्य रेखा
(B) आर्कटिक वृत्त
(C) मकर रेखा
(D) कर्क रेखा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. भारत में निम्नलिखित राज्यों के गठन का सही क्रम क्या है ?
(1) सिक्किम
(2) मिजोरम
(3) गोवा
(4) अरुणाचल प्रदेश
(A) 3, 1, 2, 4
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 1, 2, 4, 3
(D) 1, 4, 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलराशि कौन सी है ?
(A) पाक जलसंधि
(B) 8 डिग्री चैनल
(C) ग्रेट चैनल
(D) 10 डिग्री चैनल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

105. कोयना नदी किस नदी की शाखा है ?
(A) कृष्णा
(B) नर्मदा
(C) कावेरी
(D) साबरमती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. निम्नलिखित में से किस राज्य/राज्यों में मैंग्रोव वन पाये जाते हैं ?
(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) उपर्युक्त में से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

107. बुशमैन प्रजाति निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) कालाहारी मरुस्थल
(B) साइबेरिया
(C) अरब मरुस्थल
(D) कनाडाई टुण्ड्रा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. इस्राइल की सीमाएँ निम्नलिखित देशों में किनके साथ है
(A) लेबनान, सीरिया, जार्डन, मिश्र
(B) लेबनान, सीरिया, तुर्की, जार्डन
(C) साइप्रस, तुर्की, जार्डन, मिश्र
(D) तुर्की, सीरिया, ईराक, यमन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. निम्नलिखित में से कौन सी देशान्तर रेखा भारतीय मानक समय का निर्धारण करती है ?
(A) 85.5° पूर्व
(B) 86.5° पूर्व
(C) 84.5° पूर्व
(D) 82.5° पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. निम्नलिखित केन्द्रशासित क्षेत्रों में सर्वाधिक बड़ा आकार किसका है ?
(A) पाण्डिचेरी
(B) लक्षद्वीप
(C) दमन और दीव
(D) चंडीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. झारखण्ड की सीमाएँ किसके साथ स्पर्श नहीं करती हैं
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उड़ीसा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. निम्नलिखित में से किन राज्यों की सीमाएँ चीन के साथ लगती हैं ?
(1) जम्मू और कश्मीर
(2) सिक्किम
(3) अरुणाचल प्रदेश
(4) हिमाचल प्रदेश
(A) 1, 3, 4
(B) 1, 2, 3
(C) 1, 2
(D) 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन राज्यों से गुजरती है ?
(1) गुजरात
(2) झारखण्ड
(3) असम
(4) मिजोरम
(A) 1, 2, 4
(B) 1, 2
(C) 1, 3, 4
(D) 1, 2, 3, 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर अवस्थित है ?
(A) उत्तरी अण्डमान
(B) लघु अण्डमान
(C) मध्य अण्डमान
(D) दक्षिणी अण्डमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. हीब्रू क्या है ?
(A) एक जानवर
(B) भाषा
(C) नदी
(D) पौधा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. कौन सा वनस्पति क्षेत्र प्राकृतिक चरागाह कहा जाता है ?
(A) सवाना
(B) डाउन्स
(C) सेलवास
(D) प्रेयरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. विश्व में यूरेनियम का सर्वाधिक भण्डार अवस्थित है
(A) कनाडा में
(B) नाइजर में
(C) नाइजीरिया में
(D) जैरे में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

118. एम्सटर्डम किसलिए प्रसिद्ध है ?
(A) मत्स्यन
(B) कट्लरी
(C) हीरा उद्योग
(D) रसायन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. सू नहर किन झीलों को जोड़ती है ?
(A) सुपीरियर-यूरन
(B) इरी–ओन्टारियो
(C) यूरन-इरी
(D) सुपीरियर-मिसीगन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. भारतीय क्षेत्र में अवस्थित ज्वालामुखीय द्वीप हैं
(A) कवरत्ती और न्यूमूर
(B) ग्रेट अण्डमान और लघु अण्डमान
(C) पम्बन और बैरन
(D) नारकोण्डम और बैरन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

121. प्राकृतिक गैस का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राष्ट्र है
(A) सऊदी अरब
(B) वेनेजुएला
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. नीचे दिये गये कोडों में से सही उत्तर का चयन क हुए सूची I तथा सूची II का सही मिलान करें
.    सूची I        सूची II
(a) पुणे            (1) मोती शोधन
(b) तूतीकोरिन (2) आटोमोबाईल
(c) पिंजौर        (3) पोत निर्माण
(d) मार्मागाव   (4) इंजीनियरिंग वस्तु
कूट-
(a) (b) (c) (d)

(A) 1 3 4 2
(B) 2 1 4 3
(C) 1 2 3 4
(D) 4 1 3 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. गंगोत्री ग्लेशियर और सन्तोपथ ग्लेशियर किस क्षे स्थित है
(A) कुमाऊँ हिमालय में
(B) गढ़वाल हिमालय में
(C) नेपाल हिमालय में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. ‘परी ताल’ स्थित है
(A) देहरादून में
(B) उत्तरकाशी में
(C) बागेश्वर में
(D) इनमें से कोई न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. प्रसिद्ध तिलारी मैदान किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) काली
(B) पिण्डर
(C) रामगंगा
(D) यमुना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!