UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित UPSC APFC (Assistant Provident Fund Commissioner) in EPFO Enforcement Officer परीक्षा का आयोजन 10 January 2016 को किया गया । UPSC APFC in EPFO के परीक्षा का सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र (General Studies Paper ) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
परीक्षा – UPSC EPFO Exam 2016
विषय (Subject) – (सामान्य अध्ययन पेपर) General Studies (GS) Paper
परिक्षा तिथि (Exam Date) – 10th January 2016
BOOKLET SERIES – A
UPSC EPFO 2016 Exam Paper With Answer Key
Paper – General Studies
निर्देश : निम्नलिखित दस (10) प्रश्नांश (प्रश्नांश 1 से 10) अंग्रेज़ी भाषा बोधन के हैं अत: इन प्रश्नांशों का हिन्दी अनुवाद नहीं दिया गया है –
1. What is the indication out of the sentence :
‘I gave him a piece of my mind’?
(a) Appreciation
(b) Warning
(c) Greeting
(d) Scolding
Show Answer/Hide
2. What is the meaning of the expression :
‘Blue blood’?
(a) Polluted industrial waste water
(b) Sap of teak wood
(c) An aristocrat
(d) A costly object
Show Answer/Hide
3. ‘He was hoist by his own petard’ refers to
(a) He had problems as a result of his own plans to hurt others
(b) He was high up on the pole
(c) He would usually run away from trouble
(d) He was indifferent to his surroundings
Show Answer/Hide
4. What is a Ballad ?
(a) A novel
(b) A historical narration
(c) A popular story or folktale in verse
(d) Musical comedy
Show Answer/Hide
5. Plagiarism means
(a) There was an epidemic of plague in the area
(b) It is a sort of political philosophy
(c) It indicates a happy community spirit like in playing Holi
(d) It is presenting the work of someone else as one’s own
Show Answer/Hide
6. Rivalry between the two clans has become water under the bridge means
(a) The rivalry continues
(b) It has become a thing of the past
(c) It connects the two clans
(d) It is not forgotten
Show Answer/Hide
7. Consider the sentence :
“The (1) / teacher (2) / gave (3) / me (4) / the (5) / book (6) ”.
where the words are numbered for convenience of reference. Consider also the insertion of a single word ‘only into this sentence to indicate a desired emphasis.
Where shall this word be inserted if the emphasis is to be
(i) On the recipient
(ii) On the uniqueness of the item given
(iii) On the giver
respectively (only one at a time) ?
(a) (i) Between 3-4; (ii) After 6; (iii) Between 2-3
(b) (i) Between 3-4; (ii) Between 5-6; (iii) Before 1
(c) (i) Between 4-5; (ii) Between 3-4; (iii) After 1
(d) (i) Between 2-3; (ii) Between 4-5; (iii) Between 1-2
Show Answer/Hide
8. What is the meaning of the term ‘didactic’ ?
(a) Intended to be inspirational
(b) Teaching a moral lesson
(c) Received as comical
(d) Sharing an informative experience
Show Answer/Hide
9. Consider the statement :
‘The message of peace and brotherhood permeated the address by the Chief Guest.’
Which of the following is meant by permeate’ in this statement ?
(a) To advocate
(b) To spread all over
(c) To anchor and stabilize
(d) To leave a permanent impression
Show Answer/Hide
10. Arrange the following to from a grammatically correct sentence :
1. Einstein was
2. although a great scientist
3. weak in Arithmetic
4. right from his school days
Select the correct answer using the codes given below :
(a) 4, 1, 3 and 2
(b) 2, 1, 3 and 4
(c) 4, 3, 1 and 2
(d) 2, 3, 1 and 4
Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित घटनाओं का कालानुक्रम क्या है ?
1. पानीपत का प्रथम युद्ध
2. वियतनाम युद्ध
3. फ्रांसीसी क्रांति
4. प्रथम खाड़ी युद्ध
5. प्रथम विश्व युद्ध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 5, 3, 2 और 4
(b) 3, 1, 5, 4 और 2
(c) 3, 1, 4, 5 और 2
(d) 1, 3, 5, 2 और 4
Show Answer/Hide
12. विद्वत्ता की एक शाखा, जो यूरोप में, विशेषत: पन्द्रहवीं से अठारहवीं शताब्दियों तक फली-फूली और जो ऐतिहासिक और अजैविक पुरावशेषों, स्मारकों और प्राचीन मूलग्रंथों के गुण-दोष-विवेचन, इतिहास-लेखन और वर्गीकरण को समर्पित थी, किसे निर्दिष्ट करती है ?
(a) पुरातत्वविज्ञान
(b) इतिहास
(c) स्थापत्यकला
(d) पुरातनवाद
Show Answer/Hide
13. ‘स्त्रीधन’ के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ?
1. विभिन्न प्रकार की चल सम्पत्ति जो एक स्त्री को उसके जीवनकाल में विभिन्न अवसरों पर उपहार के रूप में दी जाती है।
2. विभिन्न प्रकार की चल सम्पत्ति जो एक स्त्री को उसके प्रथम विवाह के समय उपहार स्वरूप दी जाती है।
3. स्त्री की मृत्यु पर, यह धन उसकी संतानों और पति को विरासत में मिल सकता है ।
4. स्त्री की मृत्यु पर, यह धन उसके नैसर्गिक कानूनी दत्तक संतानों को विरासत में मिल सकता है, और उस धन के किसी भी भाग पर उसके दामादों में से किसी का भी कोई दावा नहीं हो सकता ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) केवल 1 और 3
Show Answer/Hide
14. भारत में कितने राज्य और संघ राज्यक्षेत्र हैं ?
(a) 29 और 6
(b) 28 और 7
(c) 29 और 7
(d) 28 और 6
Show Answer/Hide
15. पश्चिमी घाट के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(a) UNESCO ने 2012 में पश्चिमी घाट के 39 स्थलों को विश्व विरासत स्थल’ घोषित किया
(b) यह विश्व के जैव-विविधता वाले आठ तप्ततम तप्तस्थलों (हॉटेस्ट हॉटस्पॉट) में से एक है
(c) इसमें दो संरक्षित वन क्षेत्र एवम् तेरह राष्ट्रीय उद्यान हैं
(d) हाल ही में ONGC सर्वेक्षणों में विशाल तेल निचय पाए गए हैं
Show Answer/Hide
16. अयोध्या किस नदी के तट पर अवस्थित है ?
(a) फल्गु
(b) गंगा
(c) सरयू
(d) यमुना
Show Answer/Hide
17. खिलाफत कमेटी ने अपनी किस स्थान पर संपन्न बैठक में महात्मा गाँधी के, सरकार के विरुद्ध अहिंसात्मक असहयोग विरोध के सुझाव को स्वीकार किया था ?
(a) बंबई
(b) नागपुर
(c) इलाहाबाद
(d) कानपुर
Show Answer/Hide
18. ‘भारत को जानो कार्यक्रम’ (KIP) क्या है ?
(a) ग्रामीण क्षेत्रों के 12 – 15 वर्ष आयु के बच्चों के लिए, उन्हें भारत के विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूक बनाने हेतु कार्यक्रम
(b) ग्रामीण शिक्षकों के देश के विभिन्न भागों में भ्रमण को सुकर बनाने हेतु कार्यक्रम
(c) भारत के पड़ोसी देशों के साथ निकटतर सम्बन्ध बनाने के लिए विदेश मंत्रालय का प्रसार कार्यक्रम
(d) विदेशों में बसे भारतीय युवाओं के लिए, भारत के विभिन्न पहलुओं के विषय में जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रम
Show Answer/Hide
19. नीचे दर्शाई गई आकृति का परिमाप कितना है ?
(a) 44 cm
(b) 48 cm
(c) 54 cm
(d) 58 cm
Show Answer/Hide
20. विशेष आर्थिक क्षेत्रों (SEZ) को किस लिए विकसित किया गया है ?
(a) देश भर में अतिरिक्त आर्थिक गतिविधि उत्पन्न करने के लिए
(b) उपनगरीय क्षेत्रों के सुन्दरीकरण के लिए
(c) देहातों में सुविधाओं को उन्नत करने के लिए
(d) घरेलू तथा विदेशी स्रोतों से निवेश के संवर्धन के लिए
Show Answer/Hide
Thank you sir for guide us to crack this exam.
Thank you sir for guide us to crack this exam. Sir question number 112 , its answer has not been mentioned here….