41. ऑब्जेक्ट ओरियेन्टेड प्रोग्रामिंग भाषा का उदाहरण है –
(a) फॉरट्रान – IV
(b) जावा
(c) प्रोलोग
(d) पास्कल
Show Answer/Hide
42. निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा भारत के संविधान से “राजप्रमुख या उप-राजप्रमुख” शब्दों का लोप कर दिया गया ?
(a) 5वाँ संशोधन अधिनियम
(b) 7वाँ संशोधन अधिनियम
(c) 9वाँ संशोधन अधिनियम
(d) 11वाँ संशोधन अधिनियम
Show Answer/Hide
संविधान (सातवां संशोधन) अधिनियम 1956 की धारा 29 और अनुसूची द्वारा “या राजप्रमुख या उप-राजप्रमुख” शब्दों का (1-11-1956 से) लोप किया गया।
43. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(2) के अन्तर्गत, वाक्-स्वातंत्र्य तथा अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य पर प्रतिबंध आरोपित करने हेतु निम्न में से कौन सा आधार नहीं हो सकता है ?
(a) शिष्टाचार
(b) सदाचार
(c) सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक सुधार
(d) लोक व्यवस्था
Show Answer/Hide
44. कलिंग नरेश खारवेल’ का ‘हाथी-गुम्फा अभिलेख’ किस भाषा में है ?
(a) पालि
(b) संस्कृत
(c) प्राकृत
(d) तमिल
Show Answer/Hide
यह लेख प्राकृत भाषा में है और प्राचीन भारतीय इतिहास के लिए इसका बहुत अधिक महत्त्व है।
45. अकबर के शासनकाल में ‘आमिल’ नामक कर्मचारी प्रशासन के किस स्तर पर नियुक्त होता था ?
(a) सूबा
(b) सरकार
(c) परगना
(d) ग्राम
Show Answer/Hide
आमिल- यह परगने का वित्त अधिकारी होता था किसानों से लगान वसूल करना उसका मुख्य कार्य होता था।
46. ‘यूनाइटेड पेट्रियोटिक एसोसिएशन’ के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे ?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) सर सैयद अहमद खान
Show Answer/Hide
सर सैयद अहमद खान ने यूनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन (1888) और मोहम्मडन एंग्लो ओरिएण्टल डिफेन्स एसोसिएशन (1893) की स्थापना की।
47. पंजाब के ‘कूका आंदोलन’ का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
(a) बलबंत सिंह
(b) करतार सिंह
(c) राम सिंह
(d) एल. एम. लोंगोबाल
Show Answer/Hide
कूका विद्रोह सन 1871-72 में पंजाब के कूका लोगों (नामधारी सिखों) द्वारा किया गया एक सशस्त्र विद्रोह था जो मूलतः अंग्रेजों द्वारा गायों की हत्या को बढ़ावा देने के विरोध में किया गया था। बालक सिंह तथा उनके अनुयायी गुरु रामसिंह जी ने इसका नेतृत्व किया था।
48. निम्नलिखित में से किसने “अल-हिलाल” नामक समाचार-पत्र प्रारम्भ किया ?
(a) शौकत अली
(b) मुजफ्फर अली
(c) सर सैयद अहमद खान
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद
Show Answer/Hide
अल-हिलाल एक साप्ताहिक उर्दू समाचार पत्र था। इसकी स्थापना भारतीय मुस्लिम स्वतंत्रता कार्यकर्ता मौलाना अबुल कलाम आजाद ने की थी।
49. निम्नलिखित में से कौन सी एक वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत है ?
(a) अधोमण्डल
(b) ओजोनमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) बहिर्मण्डल
Show Answer/Hide
बहिर्मंडल यह वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है।
50. निम्नलिखित में से कौन सा एक मानसून की उत्पत्ति को प्रभावित नहीं करता है ?
(a) जेट स्ट्रीम
(b) एल-नीनो
(c) तापमान विभिन्नता
(d) पश्चिमी विक्षोभ
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित स्थानीय पवनों में से कौन सी आल्प्स की घाटी में पायी जाती है ?
(a) सिरोको
(b) फन
(c) हारमैटन
(d) खामसिन
Show Answer/Hide
उत्तरी आल्प्स की घाटियों में फॉन पवनों का संचरण होता है
52. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में न्यूनतम लिंगानुपात अंकित किया गया था ?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) सिक्किम
Show Answer/Hide
53. निम्नलिखित बाक्साइट निक्षेप क्षेत्रों में से कौन सा ओडिशा में स्थित नहीं है ?
(a) बोलंगिर
(b) कोरापुट
(c) डुमका
(d) सम्बलपुर
Show Answer/Hide
डुमका भारत के झारखंड में स्थित एक नगर है।
54. निम्नलिखित देशों में से कौन सा एक विश्व में कहवा उत्पादक देश नहीं है ?
(a) इक्वेडोर
(b) कोलम्बिया
(c) ब्राजील
(d) चिली
Show Answer/Hide
55. भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में कितने प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ऑटोमैटिक रूट के अन्तर्गत किया जा सकता है ?
(a) 90
(b) 100
(c) 75
(d) 80
Show Answer/Hide
स्वचालित मार्ग से खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति है।
56. भारत में कपास के बाद आने वाला कृषि आधारित दूसरा सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है ?
(a) पटसन
(b) चीनी
(c) तेल
(d) कपड़ा
Show Answer/Hide
चीनी उद्योग भारत का दूसरा सबसे बड़ा कृषि आधारित उद्योग है।
57. भारत वनस्पति तेल का विश्व का ____ सबसे बड़ा उपभोक्ता और _____ नंबर का आयातक है ।
(a) 5, 6
(b) 3, 2
(c) 2, 1
(d) 4, 2
Show Answer/Hide
58. अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) किसके लिए है ?
(a) औरतों
(b) बच्चों
(c) वरिष्ठ नागरिकों
(d) युवा
Show Answer/Hide
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य है उन लोगों की मदद करना जिनको उनके घर के लोग वृद्धाश्रम में छोड़ जाते हैं।
59. निम्नलिखित में से कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम के रिसोर्सिज़ हैं ?
(a) RAM
(b) CPU
(c) Files in disk
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
60. भारतीय उपमहाद्वीप में प्रयुक्त प्राचीनतम सिक्के कहलाते थे –
(a) आहत सिक्के
(b) ताम्र सिक्के
(c) मिश्रधातु सिक्के
(d) स्वर्ण सिक्के
Show Answer/Hide
आहट सिक्कों भारत के शुरुआती सिक्कों का एक प्रकार है।
Patwari lekhpaal
Uttar Pradesh state reorganisation act was sign by President on 28aug 2000 not in 1 aug 1 aug was date of Lok sabha assent on bill